बनोडे महादेव मंदिर ऊना हिमाचल प्रदेश
आज हम बात करने वाले हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित बनोडे महादेव मंदिर के बारे में । यह मंदिर ऊना जिले में क्यू प्रसिद्ध है क्या है इस मंदिर की विशेषताएं आज हम इस Article के माध्यम से जानेंगे । शायद ही आप सभी ने इस मंदिर के बारे में पहले कभी सुना होगा ।
बनोडे महादेव मंदिर ऊना हिमाचल प्रदेश का परिचय
यह मंदिर ऊना जिले की शिवालिक पहाड़ीयों में जताड़ा गांव में स्थित है । यह मंदिर ऊना जिला का एक प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है । मंदिर के आस पास का वातावरण बहुत ही शांतिपूर्ण है।
बनोडे महादेव मंदिर का निर्माण किसने करवाया
कहा जाता है कि पांडवों ने अपने वनवास का समय हिमालय और शिवालिक की पहाड़ियों में व्यतीत किया था । इस दौरान उन्होंने भगवान शिव और भगवती दुर्गा की घोर तपस्या की ।
उन्होंने पौराणिक घटनाओं से संबंधित स्थानों पर मंदिरों का निर्माण किया । ऐसा कहा जाता है कि इस पहाड़ी पर घने जंगलों में बने इस मंदिर का निर्माण भी पांडवों ने ही किया था । यह मंदिर ऊना जिले का बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है ।
बनोडे महादेव मंदिर में अर्धनारीश्वर शिवलिंग/पिंडी
कहा जाता है कि भारत में यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां पर भगवान शिव जी और माता पार्वती दोनों एक साथ शिवलिंग में विराजमान है ।
यहां के लोगों का मानना है कि अगर आप शिवलिंग पर जल चढ़ाते हो तो आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है।
बनोडे महादेव मंदिर में अर्धनारीश्वर शिवलिंग/पिंडी का इतिहास
ऐसा माना जाता है कि बहुत समय पहले ऊना के जताड़ा गांव के आस पास एक राक्षस रहा करता था जिसे भगवान ब्रह्मा जी का वरदान प्राप्त था उसे कोई भी मार नहीं सकता था ( न ही स्त्री और ना ही पुरुष) ।
इसी घमंड में वह राक्षस वहां के लोगों और देवताओं पर अत्याचार करता था। देवता और स्थानीय लोग राक्षस के इन अत्याचारों से दुखी होकर भगवान शिव की शरण में चले गए ।
उन्हीं अत्याचारों को खत्म करने के लिए भगवान शिव ने अर्धनारीश्वर अवतार लिया । अर्धनारीश्वर अवतार में ही राक्षस का वध कर दिया और यही अर्धनारीश्वर शिवलिंग/पिंडी के रूप में यहां पर विराजमान हो गए ।
बनोडे महादेव मंदिर की सुंदरता
मंदिर में की गई शिल्पकला बहुत ही सुंदर और इस स्थान को खूबसूरत बनाती है । कहा जाता है की जो भी सुहागिन स्त्री यहां पर दर्शन/ पूजा पाठ करती है उनका सुहाग अटल होता है ।
बनोडे महादेव मंदिर में जलता आग का धुना
इस मंदिर के आंगन में एक धुना सदियों से जलता आ रहा है जो की यहां की पवित्रता को कायम रखे हुए है ।मंदिर के सामने एक सरोवर है जो मंदिर को बहुत ही सुंदर बना देता है ।
बनोडे महादेव मंदिर में लोगों की भीड़
बनोड़े महादेव मंदिर के दर्शन करने लिए हर रोज हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है । परंतु शिवरात्रि और श्रावण के महीने में बनोड़े महादेव मंदिर में बहुत भीड़ रहती है ।
बनोडे महादेव मंदिर कैसे पहुंचा जाए
इस मंदिर तक पहुंचने के लिए ऊना से लगभग 11 किलोमीटर का सफर करना पढ़ता है । जो की ऊना नंगल से होते हुए जताड़ा गांव से लगभग 4 किलोमिटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर है ।
आप सभी ने आज बनोडे महादेव मंदिर जो कि ऊना जिले के जताड़ा गांव में स्थित है के बारे में पढ़ा । आपको यह Article कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताएं और आपके आस पास भी ऐसा कोई प्राचिन मन्दिर या फिर प्राचीन संस्कृति से जुड़ी हुई धरोहर हो तो आप हमें उसके बारे में जरूर बताएं हम उस बारे में अपने ( www.dailyhimachalgk.com) माध्यम से दूसरों तक ज्यादा से ज्यादा जरूर शेयर करेंगे ।
धन्यवाद !!