ई श्रम कार्ड योजना हिमाचल प्रदेश 2022 | E-Shram Card scheme Himachal Pradesh 2022
आज हम बात कर रहे है ई श्रमिक कार्ड हिमाचल प्रदेश ( E-shram Card Himachal Pradesh || E – shramik card Himachal Pradesh) की जो कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई मजदूरों के लिए एक बहुत ही फायदेमंद योजना है । NDUW यानी अवर्गीकृत श्रमिकों का राष्ट्रीय संघ्रारालय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) के साथ मिलकर असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत काम करने वाले हर एक कामगार / मजदूरों का राष्ट्रीय संघ्रारालय तैयार कर रहा है।

ई श्रमिक कार्ड हिमाचल प्रदेश योजना को केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत काम करने वाले कामगारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का सीधा लाभ देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
ई श्रमिक कार्ड योजना हिमाचल प्रदेश के जरिए देश के विभिन्न असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत काम करने वाले हर कामगार की जानकारी को इकट्ठा किया जाएगा।
इस Article में आपको हम ई श्रमिक कार्ड हिमाचल योजना E-shram Card Himachal Pradesh|| E – shramik card Himachal Pradesh के बारे में विस्तार से बताएंगे ।
ई श्रम कार्ड योजना हिमाचल प्रदेश E – shram card Himachal Pradesh क्या है ?
भारत सरकार ने ई श्रमिक कार्ड का शुभारम्भ 26 अगस्त 2021 को किया था ।
ई श्रम कार्ड योजना सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिससे सरकार यह जान सकती है कि असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों और कामगार की जानकारी को हासिल करना है।
ई श्रम कार्ड योजना हिमाचल प्रदेश E – shram card Himachal Pradesh के क्या क्या फायदे हैं ?
भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे ई श्रम कार्ड के तहत रजिस्टर्ड होने के बाद असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गई योजनाओं का लाभ जो इन कामगार लोगों को सीधा लाभ दे सके जिससे की मजदूरों को सुचारू रूप से संचालन करने में मदद मिलेगी जिससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा और तेजी से लाभ मिल पाएगा ।
ई श्रम कार्ड योजना हिमाचल प्रदेश E – shram card Himachal Pradesh कौन-कौन कामगार/मजदूर मान्य है ?
छोटे और सीमांत किसान
एकृषि मजदूर
शेयर कॉपर्स
मछुआरे
पशुपालन में लगे लोग
बीड़ी रोलिंग
लेवलिंग और पैकिंग
भवन और निर्माण श्रमिक
चमड़े के कर्मचारी
बुनकर
बढ़ई
नमक कार्यकर्ता
आरा मिलों में काम करने वाले
दाइयों
घरेलू श्रमिक
नाइयों
सब्जी और फल विक्रेता
समाचार पत्र विक्रेता
रिक्शा खींचने वाले
ऑटो चालक
रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
टेनरी कार्यकर्ता
सामान्य सेवाएं केन्द्रों
घर की नौकरानी
सड़क विक्रेताओं
मनरेगा कार्यकर्ता
आशा कार्यकर्ता
दूध डालने वाले किसान
प्रवासी मजदूओं
ये लोग ई श्रम कार्ड बनाने के लिए मान्य/eligible है ।
ई श्रम कार्ड योजना हिमाचल प्रदेश E – shram card Himachal Pradesh कौन कौन कामगार/मजदूर मान्य नहीं है ?
- ई श्रम कार्ड हिमाचल प्रदेश जिनकी आयु 16 वर्ष से कम और 59 वर्ष से ज्यादा हो।
- कामगार आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- EPFO और ISIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।
ई श्रम कार्ड योजना हिमाचल प्रदेश E – shram card Himachal Pradesh बनाने के लिए कौन कौन से जरूरी दस्तावेज लगेंगे ?
- ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड/ Aadhar card होना अनिवार्य है । जिसकी मदद से आप ई श्रम कार्ड आसानी से बना सकते हो । इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए ।
- ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने बैंक का खाता संख्या (Bank Account no. ) और आईएफएससी कोड ( IFSC Code ) होना अनिवार्य है ।
इसकी मदद से आप अपना E shram card बना सकते हैं।
ई श्रम कार्ड योजना हिमाचल प्रदेश E – shram card Himachal Pradesh बनवाने के लिए मजदूर/कामगार की योग्यता क्या होनी चाहिए ?
- ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए मजदूर/कामगार की आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।
- ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए मजदूर/कामगार असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाला होना अनिवार्य है।
ई श्रम कार्ड योजना हिमाचल प्रदेश E – shram card Himachal Pradesh बनवाने के लिए आप कौन सी वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ?
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप e shram की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे ।
ई श्रम कार्ड आप अपने फोन से भी बना सकते हैं या फिर आप नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
Official Website | Click Here |
Lokmitra Kendra | Find Centre |
Instagram Page | Click Here |
Telegram Link | Join Now |
1 thought on “ई श्रम कार्ड योजना हिमाचल प्रदेश 2022 | E-Shram Card scheme Himachal Pradesh 2022”
राज्य सरकार की मजदूरों के फायदे के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है उनका ब्योरा भी दिया जाना चाहिए।