हिम केयर योजना ऑनलाइन पंजीकरण | हिम केयर कार्ड | Him Care Scheme Online Registration | Him Care Scheme Apply हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 | Him Care Scheme Himachal Pradesh 2022
आज हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर योजना हिम कार्ड योजना हिमाचल प्रदेश के बारे में । सरकार हर विभाग के लिए अलग अलग योजनाएं लेकर आ रही है। हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश योजना स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हुई है ।
इस योजना के द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार का लक्ष्य उन लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधाएं पहुंचाना है जो भारत सरकार की योजना “आयुष्मान भारत योजना” या “प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना” के अंतर्गत नहीं आते हैं या तो किसी कारणवश उनको इस योजना के फायदों से वंचित रह गए है।
आज हम हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 के बारे में इस Article में विस्तार से पढ़ेंगे। हिम केयर योजना पंजीकरण |
हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 क्या है ?What is Him Care Scheme Himachal Pradesh 2022?
हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश के मुख्य्मंत्री श्री जय राम ठाकुर के कार्यकाल में बहुत सारी योजनाओं का शुभारंभ हुआ। उनमें से एक योजना Him Care Scheme भी है ।
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के द्वारा गरीब लोगों को सस्ती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी की सरकार ने हिम केयर योजना का शुभारम्भ किया ।
हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 की शुरुआत हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बीमा योजना के रूप में शुरू की है।
इस योजना के द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार का लक्ष्य उन लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधाएं पहुंचाना है जो भारत सरकार की योजना “आयुष्मान भारत योजना” या “प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना” के अंतर्गत नहीं आते हैं या तो किसी कारणवश उनको इस योजना के फायदों से वंचित रह गए है।
हिम केयर योजना से गरीब लोगो को 5 लाख रुपए सालाना स्वास्थ्य बीमा के रूप में उपलब्ध करवाया जायेगा । इस योजना का लाभ घर के सभी सदस्य उठा सकते हैं। अगर घर में 5 से ज्यादा लोग हैं तो आपको अलग से पंजीकरण करवाना अनिवार्य हो जायेगा ।

हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 के क्या क्या फ़ायदे लाभार्थी ले सकता हैं?What are the benefits of Him Care Scheme Himachal Pradesh 2022 which can be availed by the beneficiary?
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर योजना उन लोगों के लिए शुरू की है जो लोग आयुष्मान भारत योजना (जो की भारत सरकार द्द्वारा चलाई गई योजना है ) के अंतर्गत नहीं आते हैं।
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर योजना के द्वारा 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभार्थी के घरवालों को सीधा प्रदान किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर योजना का लाभ घर के 5 सदस्य ही ले पाएंगे अगर परिवार में 5 से ज्यादा सदस्य हैं तो बचे हुए सदस्य का पंजीकरण फिर से करवाना अनिवार्य हो जायेगा । उसके बाद ही वे हिम केयर योजना का लाभ उठा सकेंगे।
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर योजना 2022 के अन्तर्गत आपको एक स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाता है ।
- हिम केयर कार्ड को आप अपने किसी भी सरकारी अस्पताल में दिखा कर मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं।
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर योजना का शुभारम्भ 1 जनवरी 2019 को किया गया था।
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर योजना के अन्तर्गत आपका इलाज मुफ्त में होगा जिसका सारा खर्चा सरकार उठाएगी।
हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 के लिए कौन कौन परिवार मान्य है ?Which family is eligible for Him Care Scheme Himachal Pradesh 2022?
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर योजना उन लोगों के लिए शुरू की है जो लोग आयुष्मान भारत योजना (जो की भारत सरकार द्द्वारा चलाई गई योजना है ) के अंतर्गत नहीं आते हैं और जहां परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर न हो। अगर घर का कोई सदस्य सरकारी करता है तो उसे अलग से एक हजार रुपए का प्रीमियम देना होगा ।
हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 के लाभार्थी ?Beneficiaries of Him Care Scheme Himachal Pradesh 2022?
हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 के वे लाभार्थी जिनको हिम केयर योजना से लाभ मिलेगा बीपीएल श्रेणी के नागरिकरजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर, मनरेगा वर्कर, एकल नारी, दिव्यांग, वृद्ध, नागरिक, आंगनवाड़ी वर्कर, आंगनवाड़ी हेल्पर, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर, डेली वेज वर्कर, पार्ट टाइम वर्कर, कांट्रेक्चुअल एम्पलाई, आउटसोर्सिंग एंप्लॉयर आदि हिम केयर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेगें ?What documents will be required for Him Care Scheme Himachal Pradesh 2022?
हिम केयर योजना के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार से हैं।
- हिम केयर कार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है ।
- हिम केयर कार्ड बनाने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है ।
हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 के लिए लाभार्थी की क्या योग्यता होनी चाहिए ?What should be the eligibility of the beneficiary for Him Care Scheme Himachal Pradesh 2022?
- हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 के लिए लाभार्थी परिवार हिमाचल प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है ।
- हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 के लिए लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
- हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 के लिए लाभार्थी का आर्थिक कमजोर वर्ग ( financially weak ) से होना आवश्यक है।
हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश 2022 में पंजीकरण कैसे करें ? How to register in Him Care Scheme Himachal Pradesh 2022?
1 जनवरी 2022 से हिम केयर योजना के द्वारा हिम केयर कार्ड बनाएं जा रहे हैं अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप दिए गए लिंक से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।
हिम केयर कार्ड आप नजदीकी लोक मित्र केंद्र में भी बना सकते हैं। वहां पर हिम केयर कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है ।
https://www.hpsbys.in/
Official वेबसाइट | Click Here |
नजदीकी लोकमित्र केंद्र | Find Now |
Daily Himachal GK Instagram | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
मुख्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न । Frequently asked questions:
हिम केयर कार्ड को (renew) करने की फीस कितनी है?
Himcare कार्ड को renew करवाने का शुल्क ₹1100 रुपए है। भुगतान करने के 1-2 दिन बाद हिम केयर कार्ड अगले 1 साल के लिए update हो जाता है। इसकी जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आ जाती है।
हिम केयर कार्ड की वैधता (validity) कितने दिनों की होती हैं?
Himcare Card की वैधता 365 दिन या 1 साल की होती है। इसके बाद आपको फिर से Himcare Card को renew करवाना पड़ता है।