Himkosh Online Portal | E – Salary, E – Challan, E – Pension, GPF statement पर लॉगिन कैसे करें ।

Facebook
WhatsApp
Telegram

Himkosh | Himkosh E Salary | Himkosh Treasury | Himkosh Hp Salary | Hp Himkosh | Himkosh Online Portal

आज हम बात करने वाले हैं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए Himkosh Online portal के बारे में जो की हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी किया गया है। सरकार द्वारा बनाए गए हिमकोश पोर्टल से हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बहुत सी सुविधा मिलती हैं जो कि पेंशन, सैलरी से सम्बन्धित, चालन से संबंधित, जीपीएफ स्टेटमेंट से सम्बन्धित और ई सर्विस बुक से सम्बन्धित विभिन्न सुविधाएं हिमकोश पोर्टल में उपलब्ध है। इस Article में आपको हम Himkosh Online Portal के बारे में डीटेल में जानकारी देंगे। Himkosh Online Portal को आप ध्यानपूर्वक पुरा पढ़ें।

Himkosh Online Portal, हिमाचल प्रदेश

अगर आपको Himkosh Online Portal जानकारी पूर्ण लगे तो आप इस article को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर करें।

हिमकोश क्या है ? What is Himkosh ?

Himkosh Online Portal यह पोर्टल हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया है। जिसमे की हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं जैसे की पेंशन, सैलरी से सम्बन्धित, चालन से संबंधित, जीपीएफ स्टेटमेंट से सम्बन्धित और ई सर्विस बुक से सम्बन्धित विभिन्न सुविधाएं हिमकोश पोर्टल में उपलब्ध है।

इन सारी सुविधाओं  का लाभ सभी कर्मचारी घर बैठ कर ही ले सकते हैं। Himkosh Online Portal में लॉगिन करने लिए है हर कर्मचारी को एक यूनिक यूजर आईडी दी जाती है जिसकी मदद से वह कर्मचारी अपने सैलरी से सम्बन्धित सारी जानकारी Himkosh Online Portal में प्राप्त कर सकता है।

Himkosh Online Portal में नागरिक सेवाएं उपलब्ध है जैसे की सीपीएफ सब्सक्रिप्शन, पैंशन की स्टेटमेंट, सैलरी की स्टेटमेंट, जीपीएफ की स्टेटमेंट, ई सर्विस बुक और ऑनलाइन रिसिप्ट आदि सेवाओं का लाभ हिमाचल प्रदेश के नागरिक ले सकते हैं।

Himkosh Mobile Application

Himkosh Online Portal के साथ साथ इसकी एक मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध है जिससे की कर्मचारी हिमकोष ऑनलाइन पोर्टल के सभी काम मोबाइल एप्लीकेशन से कर सकते हैं।

Himkosh online Portal Highlights

Himkosh एक ऑनलाइन पोर्टल है ।
• इस पोर्टल को कोषागार, लेखा एवम वित विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।
Himkosh online Portal का उद्देश्य सिर्फ हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा पहुंचना है।
• हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी और नागरिक  ही Himkosh Online Portal का लाभ ले सकते हैं।
Himkosh Online Portal की आधिकारिक वेबसाइट himkosh.nic.in है।

Himkosh Online Portal Main Motive

Himkosh Online Portal का मुख्य उद्देश्य यही है की इस पोर्टल में हिमाचल प्रदेश के नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों को वित विभाग की सारी सुविधाएं देना है जो की कर्मचारी को विभाग के Himkosh Online Portal में मिलेगी वो भी घर बैठे (अपने मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप की मदद से)। जिसकी मदद से कर्मचारी सीपीएफ सब्सक्रिप्शन, पैंशन की स्टेटमेंट, सैलरी की स्टेटमेंट, जीपीएफ की स्टेटमेंट, ई सर्विस बुक और ऑनलाइन रिसिप्ट आदि सेवाओं का लाभ ले सकता है।

Himkosh Online Portal पर login कैसे करें ?

Himkosh Online Portal में Salary Statement कैसे देखें?

Himkosh E Salary Statement देखने के लिए आपको सबसे पहले Himkosh की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा ।

Official Website :- himkosh.nic.in

• ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके पास Himkosh का होम पेज खुलेगा ।

• Himkosh के होमपेज पर आपको “Salary Statement” के ऊपर क्लिक करना होगा।

• Salary Statement के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके पास एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पूरी जानकारी भरनी होगी।
• इस फॉर्म में आपको Employee का code, Employee का नाम और treasury को भरना होगा।

•  इसके बाद आप दिए गए login बटन पर क्लिक करना होगा ।

• और आप आपनी Salary Statement slip  देख पाएंगे।

Himkosh Online Portal में “Pension Statement” कैसे चैक करें?

Himkosh Pension Statement चैक करने के लिए आपको सबसे पहले Himkosh की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा ।

Official Website :- himkosh.nic.in

• ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके पास Himkosh का होम पेज खुलेगा ।

• Himkosh के होमपेज पर आपको ” Pension Statement ” के ऊपर क्लिक करना होगा।

• Pension Statement के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके पास एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिस पर आपको पूरी जानकारी भरनी होगी।

• जैसे की District, Pension का type, PPO नंबर, pensioner का नाम फॉर्म में भरना होगा।

• ये सब भरने के बाद सर्च पर क्लिक करके आप अपनी ” Pension Statement ”  देख पाएंगे

Himkosh Online Portal में “GPF Statement” कैसे देखें?

Himkosh GPF Statement देखने के लिए आपको सबसे पहले Himkosh की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा ।

Official Website :- himkosh.nic.in

• ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके पास Himkosh का होम पेज खुलेगा ।

• Himkosh के होमपेज पर आपको ” GPF Statement ” के ऊपर क्लिक करना होगा।

• GPF Statement के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके पास एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पूरी जानकारी भरनी होगी।

• जैसे कि Series का Code,  GPF का नंबर, Employee का Pin फॉर्म में भरना होगा।

• ये सब भरने के बाद सर्च पर क्लिक करके आप अपनी ” GPF Statement ”  देख पाएंगे।

Himkosh Online Portal में “e-vitran, online budget distribution” कैसे देखें?

Himkosh evitran देखने के लिए आपको सबसे पहले Himkosh की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा

Official Website :- himkosh.nic.in

• ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके पास Himkosh का होम पेज खुलेगा ।

• Himkosh के होमपेज पर आपको ” evitran ” के ऊपर क्लिक करना होगा।
• evitran के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके पास एक फॉर्म ओपन होगा Click to evitran – Online budget distribution पर क्लिक करना होगा।

• Online budget distribution के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके पास एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पूरी जानकारी भरनी होगी।

• जैसे कि Fin year,  Trea Code, DDO Code फॉर्म में भरना होगा।

• ये सब भरने के बाद सर्च पर क्लिक करके आप अपनी ” e- vitran ”  देख पाएंगे।

Himkosh Online Portal में “e challan payment” कैसे करें ?

Himkosh e challan payment के लिए आपको सबसे पहले Himkosh की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा ।

Official Website :- himkosh.nic.in

• ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके पास Himkosh का होम पेज खुलेगा ।

• Himkosh के होमपेज पर आपको ” echallan ” के ऊपर क्लिक करना होगा।

• echallan के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके पास एक फॉर्म ओपन होगा Click to echallan – Online government Receipt accounting system पर क्लिक करना होगा।

• Online budget distribution के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके पास एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पूरी जानकारी भरनी होगी।

• जिसमे आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा और नीचे दिए गए कैप्चा को भी डालना है और login कर देना है

• Login करने के बाद आप अपनी पेमेंट डिटेल्स की जानकारी फॉर्म में फिल करनी होगी

• पेमेंट मेथड को सिलेक्ट करके पेमेंट कर दें।

• इससे आप अपना echallan कर पाएंगे।

आशा है कि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपको कोई भी समस्या आ रही है तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment