Himachal Pradesh Current Affairs 2022 | HP Current Affairs 2022 | Himachal Current Affairs March 2022 | HP Current Affairs | March Month Current Affairs 2022 | HP Current Affairs in Hindi 2022 | HP Current Affairs in English 2022 | HP Current Affairs March 2022 | Weekly HP Current Affairs 2022

HP Current Affairs 3rd Week March 2022
प्रशन.1. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार , वित्तीय वर्ष 2021-22 में हिoप्रo की अपेक्षित विकास दर कितनी है ?
उत्तर :- 8.3 प्रतिशत
2020-21 के दौरान हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कोरोना महामारी के कारण 5.2 प्रतिशत की कमी आई , लेकिन वर्तमान अनुमानों के अनुसार 2021-22 के दौरान 8.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है ।
प्रशन.2. चंबा जिले के रहने वाले विशेष रूप से सक्षम सुनील पथिक द्वारा लिखी पुस्तक ” आशाओं भरा सफर ” का विमोचन किसने किया ?
उत्तर :- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
प्रशन.3. NIT हमीरपुर को राष्ट्रीय स्तर पर कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
उत्तर :- 9 वां
राष्ट्रीय स्तर के सरकारी संस्थानों में एनआईटी हमीरपुर ने नौवां स्थान हासिल किया है । आईआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार आर्किटेक्चर क्षेत्र में एनआईटी के बीच संस्थान अब दूसरे स्थान पर है । एनआईटी हमीरपुर ने 100 में से कुल 68.57 अंक हासिल किए हैं ।
Note :- NIT हमीरपुर के निदेशक प्रो. एच. एम. सूर्यवंशी जी हैं।
प्रशन.4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले की पहली सांस्कृतिक रात के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा जारी गीत ” ऐसी म्हारी मंडी ” की रचना किसने की है ?
उत्तर :- जतिन शर्मा
प्रशन.5. सात दिवसीय राज्य सतरीय नलवाड़ मेले का आयोजन हर साल राज्य के किस जिले में मार्च महीने में कहां पर होता है ?
उत्तर :- बिलासपुर जिला में
प्रशन.6. हाल ही में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अरलेकर जी ने विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए किस योजना का शुभारंभ किया ?
उत्तर :- संवेदना योजना
राज्यपाल , जोकि राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं , ने मंडी जिला के सुन्दरनगर में विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी की पहल ” संवेदना योजना ” का शुभारंभ किया । इस योजना के अन्तर्गत फिजियोथैरेपिस्ट दिव्यांग व्यक्तियों की प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल संबंधी सूचना प्रदान करेंगे और गंभीर रूप से बीमार और कोमा में चल रहे मरीजों के घर – द्वार पर पहुंचेंगे । इसके अतिरिक्त इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों के पास व्यक्तिगत तौर पर पहुंचकर उनकी स्वास्थ्य समस्याओं की | जानकारी प्राप्त करना और उन्हें स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता के बारे में जागरूक करना है । योजना के अन्तर्गत जरूरतमंदों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं | एवं योजनाओं से जोड़ा जाएगा और उपकरण प्रदान किए जाएंगे ।
प्रशन.7. हिमाचल प्रदेश की किस नगर परिषद को स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश भर में फाइव स्टार अंडर गार्बेज फ्री सिटी घोषित किया गया है ।
उत्तर :- नगर परिषद सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश भर में फाइव स्टार अंडर गार्बेज फ्री सिटी घोषित किया गया है ।
प्रशन.8. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अरलेकर ने किस संस्थान में हिमाचल प्रदेश के पहले ट्यूपिल गार्डन का उद्घाटन किया है ?
उत्तर :- CSIR Institute Of Himalayan Bioresource Technology Palampur
सीएसआईआर हिमालयी जैवसंसाधन प्रौद्योगिकी संस्थान ( CSIR- Institute of Himalayan Bioresource Technology ) की ओर से पालमपुर में हिमाचल प्रदेश का ” पहला ट्यूलिप गार्डन ” और देश का दूसरा टयूलिप गार्डन तैयार कर दिया है । इससे पहले देश में श्रीनगर में एक मात्र ट्यूलिप गार्डन था । इसका उद्घाटन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया । पालमपुर में यह गार्डन अब आम लोगों के लिए भी खुल गया है । इस गार्डन में लगाए गए टयूलिप पौधे स्वदेशी हैं और हिमाचल के लाहुल – स्पीति में तैयार किए गए हैं ।
प्रशन.9. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने 4 मार्च 2022 को अपने कार्यकाल का कौन सा बजट पेश किया ?
उत्तर :- पांचवां
प्रशन.10. हाल ही में वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र के धनोटू में पुलिस थाने का लोकार्पण किसने किया ?
उत्तर :- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
प्रशन.11. भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा किस पुलिस थाना को 2021 का हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना आंका गया है ।
उत्तर :- पुलिस थाना ढली ( शिमला )
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस थाना ढली ( शिमला ) को 2021 का हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना आंका गया है ।
इसे भी पढ़ें :-
• HP Current Affairs 1st Week March 2022
• HP Current Affairs 2nd Week March 2022