HP Giriraj April 1st week Current Affairs 2022 Important Questions

Facebook
WhatsApp
Telegram

HP Giriraj April 1st week Current Affairs 2022 Important Questions

HP Giriraj April 1st week Current Affairs 2022 Important Questions

प्रशन.1. दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सफल संचालन में हिमाचल प्रदेश का कौन सा स्थान रहा है ?
उत्तर :- पहला

दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सफल संचालन के लिए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को उत्तर पूर्व क्षेत्र और हिमालयन राज्यों की श्रेणी में कुल दस राज्यों में निरन्तर तीसरी बार वर्ष 2020-21 के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है । इससे पूर्व मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में भी हिमाचल प्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था ।

प्रशन.2. भारत सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम जल जीवन मिशन के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा कितनी जल परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही है ?
उत्तर :- 59

• भारत सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम जल जीवन मिशन के अन्तर्गत राज्य सरकार के जल शक्ति विभाग ने न केवल हर घर नल से जल उपलब्ध करवाने का कार्य किया है , बल्कि जल गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।
• राज्य में कुल 59 प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं , जिनमें 14 जिला स्तरीय , 45 उपमण्डल स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशालाएं शामिल हैं ।
• अब तक राज्य की 44 प्रयोगशालाओं को राष्ट्रीय मानकों के आधार पर नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड केलिब्रेशन लेबोरेटरी से प्रमाणिकता मिल चुकी है । इसके अतिरिक्त प्रदेश में एक राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भी स्थापित की जा रही है ।

प्रशन.3. प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर हिमाचल प्रदेश के किस जिले को देशभर में प्रथम पुरुस्कार मिला है ?
उत्तर :- हमीरपुर जिला को

• प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर हमीरपुर जिला को देशभर में प्रथम पुरुस्कार मिला है ।

प्रशन.4. इस्पात उत्पादन में भारत का विश्वभर में कौन सा स्थान है ?
उत्तर :- दूसरा

प्रशन.5. देश की पहली वॉटर टैक्सी सेवा कहां शुरू की गई ?
उत्तर :- मुंबई

प्रशन.6. तिब्बत में किस नदी को यारलुंग संग्पो के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर :- ब्रमपुत्र

प्रशन.7. भारत के केन्द्रीय शीशा व सेरामिक अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?
उत्तर :- कलकता

प्रशन.8. गांधी जी ने सत्याग्रह का प्रयोग सबसे पहले कब किया था ?
उत्तर :- 1906 में

प्रशन.9. भारत में ‘ रजत क्रांति ‘ किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर :- अंडा और चिकन उत्पादन

प्रशन.10. ताबो मठ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर :- लाहौल स्पीति में

प्रशन.11. केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान हिमाचल प्रदेश में कहां स्थित है ?
उत्तर :- शिमला में

प्रशन.12. बेसेल समझौता किससे संबंधित है ?
उत्तर :- बैंकिंग क्षेत्र से

प्रशन.13. दक्षिण अफ्रीका में ‘ इंडियन ओपीनियन ‘ अखबार किसने शुरू की थी ?
उत्तर :- महात्मा गांधी

प्रशन. 14. यूजीसी के नए चेयरमैन कौन बनाए गए हैं ?
उत्तर :- प्रो. एम जगदीश कुमार

प्रशन.15. हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022-23 के लिए कितने रुपये का वजट पारित किया है ?
उत्तर :- 54,592

प्रशन.16. आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप भारत ने कौन सी बार जीता है ?
उत्तर :- पांचवीं बार

प्रशन.17. 1994 के ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में किस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था का जन्म हुआ ?
उत्तर :- विश्व बैंक

Leave a Comment