HP Current Affairs 27 May 2022 | HP Current Affairs May 2022 | HP Current Affairs 2022 | HP Current Affairs May 2022 In Hindi

HP Current Affairs 27 May 2022
प्रशन.1. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना की कब प्रारंभ की गई ?
- 1 मई 2016
- 26 मई 2018
- 2 जनवरी 2016
- 15 मार्च 2020
उत्तर :- 26 मई 2018
प्रशन.2. हिमाचल प्रदेश का दूसरा वॉर मेमोरियल कहां बनाया जाएगा ?
- मंडी
- शिमला
- हमीरपुर
- ऊना
उत्तर :- हमीरपुर
प्रशन.3. कोल डैम परियोजना किस नदी पे निर्मित है ?
- रावी नदी
- सतलुज नदी
- ब्यास नदी
- यमुना नदी
उत्तर :- सतलुज नदी
कोल डैम परियोजना सतलुज नदी पर स्थित है । इस परियोजना का प्रारंभ सन 2000 में श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने नींव का पत्थर रखकर किया था । इस परियोजना को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और मंडी जिलों की सीमा पर बनाया गया है । सतलुज नदी बिलासपुर और मंडी जिलों को अलग करती है ।