HP Current Affairs 6 July 2022 | HP Current Affairs July 2022 | HP Current Affairs 2022 | HP Current Affairs July 2022 In Hindi | HP Current Affairs PDF
HP Current Affairs 6 July 2022

HP Current Affairs 6 July 2022
प्रशन.1.मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र में लगभग ₹ 94 करोड़ लागत की कितनी विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए ?
16
18
21
29
उत्तर :- 18
प्रशन.2. अटल आशिर्वाद योजना के अन्तर्गत किसे लाभ प्राप्त होता है ?
नवजात शिशुओं एवं माताओं
बुजुर्ग महिलाओं को
14 साल से कम उम्र की लड़कियों को
इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- नवजात शिशुओं एवं माताओं
- अटल आशीर्वाद योजना का लाभ सरकारी एवं निजी अस्पताल दोनों में जन्मे नवजात शिशुओं एवं माताओं को प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत नवजात शिशु के जन्म पर मुफ्त में सरकार की और से बेबी किट प्रदान की जाती है।
प्रशन.3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सूचना आयोग का सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
डॉ. एसएस गुलेरिया
डॉ मनीष तिवारी
डॉ जगमोहन पंडित
इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- डॉ. एसएस गुलेरिया
प्रशन.4. इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस में हिमाचल प्रदेश देश के पहाड़ी राज्यों में कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?
पहला
पांचवां
छ्ठ्ठा
दूसरा
उत्तर :- पहला
इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में हिमाचल प्रदेश देश के पहाड़ी राज्यों में पहले स्थान पर है । Overall इस बार हिमाचल प्रदेश का 6th रैंक है , और पिछली बार 7 वाँ रैंक हासिल हुआ था । हिमाचल प्रदेश ACHIEVERS कैटेगरी में है । आंध्रप्रदेश को पूरे भारत में प्रथम स्थान हासिल हुआ है ।