Famous Temple in Kullu District ( कुल्लू जिले के प्रसिद्ध मंदिर )

Facebook
WhatsApp
Telegram

हिमाचल प्रदेश को देव भूमि के नाम से जाना जाता है। हिमाचल प्रदेश अपनी संस्कृति के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यह बहुत से देवी – देवताओं का आवास स्थान है। यहां के लोग सच्ची श्रद्धा के साथ देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं, और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । आज हम इस लेख के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से सम्बन्धित प्रसिद्ध मन्दिरों के बारे में पढ़ेंगे।

कुल्लू जिले के प्रसिद्ध मंदिर ( Famous Temple in Kullu District )

कुल्लू जिले के प्रसिद्ध मंदिरों की सूची (List of Famous Temples in Kullu District)

प्रसिद्ध मन्दिर जिला
बिजली महादेवकुल्लू
बजौरा मंदिरकुल्लू ( बजौरा )
कपिल मुनि मन्दिरकुल्लू
रामचंद्र मन्दिरकुल्लू ( मणिकर्ण )
जमलू मंदिरकुल्लू ( मलाणा )
हिडिम्बा देवी मन्दिरकुल्लू ( मनाली)
आदि ब्रह्मा मंदिरकुल्लू ( खोखन )

बिजली महादेव ( Bijli Mahadev )

बिजली महादेव ( bijali Mahadev)

बिजली महादेव :- यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। यह मंदिर व्यास नदी के समीप स्थित है तथा यह मंथन नामक पर्वत की ऊंची चोटी पर स्थित है । इस मंदिर के पास एक गांव भी है जिसका नाम इसी मंदिर के आधार पर रखा गया है। इस गांव के सभी लोग मिल जुलकर मंदिर की देखभाल करते हैं।

इस मंदिर में एक शिवलिंग स्थापित है तथा ऐसा माना जाता है कि हर 12 वर्षों के बाद मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर बिजली गिरती है तथा शिवलिंग खंडित हो जाता है। उसके बाद यहां के लोगों के द्वारा एक विशेष अवसर पर उस शिवलिंग को माखन के द्वारा जोड़ा जाता है और कुछ समय के बाद शिवलिंग ठोस रूप धारण कर लेता है। इसी दैवीय चमत्कार के कारण यह मंदिर बहुत प्रसिद्ध है तथा दूर-दूर से यहां पर लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।

बजौरा मंदिर (Bajora Temple )

बजौरा मन्दिर ( bajaura Temple )

बजौरा मंदिर :- यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बजौरा गांव में स्थित है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है तथा इस मंदिर में देवी पार्वती की विशाल मूर्ति की स्थापना की गई है । इस मंदिर को पिरामिड शैली के द्वारा बनाया गया है। इसका निर्माण 9वी शताब्दी में किया गया है। इस मंदिर में बहुत से देवी-देवताओं की स्थापना की गई है।

कपिल मुनि मंदिर (Kapil Muni Temple )

कपील मुनि मन्दिर ( kapil Muni Temple )

कपिल मुनि मंदिर :- यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। यह मंदिर अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। कपिल मुनि को भगवान विष्णु का 6 अवतार माना जाता है। उन्होंने वशोणा नामक स्थान पर तपस्या की थी और ऐसा माना जाता है कि उनकी आंख खुलते ही राजा सागर के 60 पुत्र भस्म हो गए थे क्योंकि उन्होंने संपूर्ण संसार के लोगों को बहुत परेशान कर रखा था।

ऐसा माना जाता है कि जहां पर कपिल मुनि ने तपस्या की थी उसी स्थान पर उनकी एक मूर्ति की स्थापना भी की गई है। जो कि मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित है। यहां पर एक बावड़ी भी स्थित है जहां पर स्नान करने से कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है। यहां पर वैसाखी का त्योहार बहुत प्रसिद्ध है। इसी दिन यहां पर देवता की यात्रा भी निकाली जाती है।

रामचंद्र मंदिर (Ramachandra Temple )

रामचंद्र मन्दिर ( Ramchander Temple )

रामचंद्र मंदिर :- यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के मणिकरण में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण जगत सिंह ने करवाया था। यह व्यास और पार्वती नदियों के बीच स्थित है। यह मंदिर गर्म पानी के झरने के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर एक पुराना गुरुद्वारा भी है जो कि गुरु नानक देव जी के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर समुद्र तल से 1760 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। यह मंदिर हिंदुओं तथा सिखों का एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है।

जमलू मंदिर ( Jamlu Temple )

जमलू मन्दिर ( jamlu Temple )

यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मलाणा गांव में है। इस गांव को भारत का सबसे रहस्यमई गांव माना जाता है। इस गांव के लोगों पर कोई भी भारतीय कानून लागू नहीं होता है। इन लोगों की अपनी एक संसद होती है। यहां के लोग स्वयं को अकबर के वंशज मानते हैं। यहां पर सिर्फ जामलू देवता को ही माना जाता है। अन्य देवी देवताओं की पूजा पर प्रतिबंध है। बाहरी लोगों को इस मंदिर को छूना मना है तथा दिन के समय में ही यहां पर बाहरी लोग आ सकते हैं। यहां पर वर्ष में एक बार अकबर की भी पूजा की जाती है।

हिडिंबा देवी मंदिर ( Hidimba Devi Temple )

हिडिम्बा देवी मन्दिर ( hidimba Devi Temple )

हिडिंबा देवी मंदिर :- हिडिंबा देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित है। यह प्रसिद्ध मंदिर हिडिंबा देवी को समर्पित है। यहां पर एक प्राचीन गुफा स्थित है, जिसके आस पास यह मंदिर स्थापित किया गया है। इस मंदिर का निर्माण 1553 में राजा बहादुर सिंह ने किया था। इस मंदिर को पैगोडा शैली के अनुसार बनाया गया है।यह मंदिर मनाली की एक ऊंची पहाड़ी में स्थित है। इस मंदिर के आसपास देवदार के वृक्ष पाए जाते हैं जो कि बर्फबारी के बाद बहुत सुंदर दिखते हैं। इस मंदिर में हिडिंबा देवी की मूर्ति कि नहीं बल्कि उसके पद चिन्हों की पूजा होती है।

आदि ब्रह्मा मंदिर ( Adi Brahma Temple )

आदि ब्रह्मा मंदिर ( Adi Brahma Temple )

यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भुंतर से 4 किलोमीटर दूर खोखन नामक गांव में स्थित है। यह भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह मंदिर भगवान ब्रह्मा जी को समर्पित है। इस मंदिर में भगवान ब्रह्मा जी को मूर्ति के रूप में स्थापित किया गया है। इस मंदिर का निर्माण शिवालय शैली के द्वारा किया गया है तथा इस मंदिर को लकड़ी से बनाया गया है। मंदिर के निर्माण में 1 वर्ष का समय लगा था। यह मंदिर हिमाचल के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है तथा यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।

Join us:-

Join Us Instagram PageClick here
Join Us Telegram ChannelClick here

Leave a Comment