Himachal Pradesh Cabinet Decisions 31/08/2022 : हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय ( Latest Govt. Jobs Decisions )
Himachal Pradesh Cabinet Decisions 31/08/2022
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में आज आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश के लिए बल्क ड्रग फार्मा पार्क को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री जी और मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि यह पार्क हिमाचल के विकास में एक मील पत्थर साबित होगा और इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

Himachal Pradesh Cabinet Decisions 31/08/2022
- आयुष विभाग में पूर्व सैनिक श्रेणी के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 98 पदों को अनुबंध आधार पर भरा जाएगा।
- इनमें से 68 पद सीधी भर्ती के माध्यम से और शेष बैच के आधार पर भरे जाएंगे।
- हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में विभिन्न श्रेणियों के 36 पदों को भरा जाएगा ।
- कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में डिस्पेंसर के 2 पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा।
- प्रदेश के कुछ क्षेत्रों को हिमाचल प्रदेश ग्राम एवं नगर योजना अधिनियम -1977 के दायरे से बाहर करने हेतु जल शक्ति मंत्री की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडल उप – समिति की सिफारिशें स्वीकार करने का निर्णय लिया गया ।
- इस उप – समिति ने फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों ओर नियंत्रण चौड़ाई के किनारे से 50 मीटर के बाहर के क्षेत्रों , राष्ट्रीय राजमार्गों के दोनों ओर नियंत्रण चौड़ाई के किनारे से 30 मीटर के बाहर और राज्य राजमार्ग अथवा मुख्य जिला मार्गों के दोनों ओर नियंत्रण चौड़ाई के किनारे से 10 मीटर के बाहर के क्षेत्रों को ग्राम एवं नगरं योजना अधिनियम -1977 के दायरे से बाहर करने की सिफारिश की है।
- इससे प्रदेश के 21 योजना क्षेत्रों और 15 विशेष क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी।
- चंबा के साहो में उप – तहसील खोलने सहित यहां विभिन्न श्रेणियों के 12 पद भरने को मंत्रिमंडल की मंजूरी।
- ऊना की अम्ब तहसील के अंतर्गत सपौरी और वेहर जसवां में आवश्यक पदों के सृजन के साथ दो नए पटवार वृत खोलने को कैबिनेट की स्वीकृति।
- शिमला की ननखडी तहसील के अंतर्गत थैली चकटी में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन के साथ नई उपतहसील के गठन को मंत्रिमंडल की स्वीकृति।
- ऊना की उपतहसील दुलैहड़ के अंतर्गत बीटन में नया पटवार वृत खोलने के साथ ही आवश्यक पदों के सृजन को भी स्वीकृति।
Himachal Pradesh Cabinet Decisions 31/08/2022
- मण्डी की तीन ग्राम पंचायतों जाच्छ , मशोगल और कुटाहची को गोहर से स्थानांतरित करके विकास खंड चुराग में सम्मिलित किया जाएगा।
- प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी शिमला , डॉ . आरपीजीएमसी टांडा , डॉ . वाईएसपीजीएमसी नाहन , डॉ . आरकेजीएमसी हमीरपुर और एसएलबीएसजीएमसी नेरचौक में मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता का एक – एक पद अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा।
- चंबा जिले की राजकीय माध्यमिक पाठशाला बघेर को राजकीय उच्च विद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जाएगा
- कुल्लू में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मणीकर्ण में विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीज में वाणिज्य की कक्षाएं आरम्भ करने सहित यहां विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरा जाएगा
- दून विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने को कैबिनेट की स्वीकृति।
- शहीदों के सम्मान में कांगड़ा जिला के थाना बड़ाग्रां स्कूल का नाम शहीद नायक अनिल कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना बड़ाग्रां किया जाएगा
- जुजपुर स्कूल का नाम शहीद श्री रणजीत सिंह राजकीय उच्च विद्यालय जुजपुर किया जाएगा।
- बलाहड़ा स्कूल का नाम शहीद श्री लक्खा सिंह राजकीय उच्च विद्यालयं बलाहड़ा करने को कैबिनेट की स्वीकृति।
- श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चकोह स्कूल में विज्ञान की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानीकोटला , सोहरी और शिकरोहा में वाणिज्य की कक्षाएं आरम्भ की जाएगी।
- इन स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों को भी भरा जाएगा।
- शहीद के सम्मान में मण्डी जिला में राजकीय माध्यमिक विद्यालय त्वारफी का नाम शहीद श्री इन्द्र सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय त्वारफी करने का अनुमोदन किया गया।
Himachal Pradesh Cabinet Decisions 31/08/2022
- नादौन विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अप्पर हड़ेटा में वाणिज्य की कक्षाएं , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौड़ और बटराण में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने के साथ यहां चार पदों को भरा जाएगा।
- घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डढोल , गलियां और अमरपुर में विज्ञान की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोह , कथालग , छत और कोट में वाणिज्य की कक्षाएं आरम्भ करने के साथ – साथ इन स्कूलों में आवश्यक पदों को भी भरा जाएगा।
- शहीद के सम्मान में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुल्लू का नाम शहीद श्री बालकृष्ण राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुल्लू किया जाएगा।
- डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जटोटा को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मंजूरी।
- नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मलैहिणी स्कूल को अपग्रेड कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और कश्मीरपुर स्कूल को अपग्रेड कर राजकीय उच्च विद्यालय किया जाएगा।
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैटचा और बसीमा दी जोहरी को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने सहित इन स्कूलों में आवश्यक पदों को भी भरा जाएगा।
- शहीद के सम्मान में कुल्लू जिला में राजकीय उच्च विद्यालय बसतोरी -2 का नाम शहौद श्री जयपाल राजकीय उच्च विद्यालय बसतोरी -2 करने का निर्णय लिया गया।
- चंबा जिले के चुराह में विभिन्न श्रेणियों के 17 पदों के सृजन के साथ नया राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोला जाएगा।
- मण्डी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शांगलवाड़ा में आवश्यक पदों के सृजन के साथ वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
- कांगड़ा जिले के प्राथमिक विद्यालय रावा को माध्यमिक विद्यालय के रूप में अपग्रेड करने सहित यहां आवश्यक पदों को भरा जाएगा।
Himachal Pradesh Cabinet Decisions 31/08/2022
- सिरमौर जिले के सतौन में नया डिग्री महाविद्यालय खोलने और इसमें विभिन्न श्रेणियों के 16 पद भरने को मंत्रिमंडल की स्वीकृति।
- बिलासपुर के स्वारघाट में नया राजकीय डिग्री महाविद्यालय भरे जाएंगे खोलने सहित यहां विभिन्न श्रेणियों के 16 पद।
- मण्डी जिला के पंडोह में राजकीय डिग्री महाविद्यालय खोलने सहित यहां विभिन्न श्रेणियों के 16 पद भरे जाएंगे।
- कुल्लू जिला के जगतसुख ( मनाली ) में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय खोलने सहित यहां विभिन्न श्रेणियों के 19 पद भरे जाएंगे।
- चंबा जिला के तीसा शिक्षा खंड के कथाला गांव में प्राथमिक पाठशाला खोली जाएगी।
- मण्डी जिला की ग्राम पंचायत कांडा के नारायणबन में पशु औषधालय खोलने सहित यहां आवश्यक पदों को भी भरा जाएगा।
- लाहौल – स्पीति जिला के गांव झुंडा और किशोरी में पशु औषधालय खोलने सहित यहां आवश्यक पदों को भरा जाएगा।
- बिलासपुर जिला के त्युणखास और पपलाहु में पशु औषधालय खोलने सहित यहां आवश्यक पदों को भी भरा जाएगा।
- बिलासपुर के तरसूह , बहल और जगातखाना पशु औषधालयों को पशु चिकित्सालयों में अपग्रेड करने सहित यहां आवश्यक पदों को भरा जाएगा।
- सोलन के पशु औषधालय साई को पशु चिकित्सालय में अपग्रेड करने सहित यहां आवश्यक पदों को भी भरा जाएगा नाचन विधानसभा क्षेत्र के घीड़ी गांव में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने सहित यहां आवश्यक पदों को भरने की स्वीकृति।
- बिलासपुर के श्री नैना देवी जी तहसील में सलोआ , तरवाड़ और तनबॉल तीन नए पटवार वृत सृजित करने सहित यहां आवश्यक पदों को भरने की अनुमति।
Himachal Pradesh Cabinet Decisions 31/08/2022
- ऊना की घनारी तहसील के दौलतपुर चौक में उप – तहसील खोलने सहित यहां आवश्यक पदों को भी भरा जाएगा।
- सोलन में उप – तहसील कुठाड़ ( किशनगढ़ ) को तहसील में अपग्रेड किया जाएगा।
- कुल्लू जिला में राष्ट्रीय उच्च मार्ग उपमंडल कटराइ को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ( भवन एवं सड़क ) उपमंडल बबेली में परिवर्तित किया जाएगा।
- मण्डी जिला में राष्ट्रीय उच्च मार्ग उपमंडल पंडोह को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ( भवन एवं सड़क ) उपमंडल पंडोह में परिवर्तित किया जाएगा।
- हमीरपुर के भोरंज में सिविल जज न्यायालय स्थापित करने के साथ – साथ यहां 13 पदों को भी भरा जाएगा।
- पुलिस चौकी संजौली को पुलिस थाना में अपग्रेड करने सहित यहां विभिन्न श्रेणियों के 20 पदों को भरा जाएगा।
- सोलन जिला में अस्थाई पुलिस चौकी भोजनगर को स्थाई पुलिस चौकी में परिवर्तित कॅरने के साथ – साथ यहां 6 पदों को भरा जाएगा।
- कांगड़ा जिला के शाहपुर में उपमंडल पुलिस अधिकारी का कार्यालय खोलने के साथ – साथ यहां 9 पदों को भी भरा जाएगा।
- हमीरपुर में भोटा और बिझड़ी में पुलिस चौकियों को स्थाई पुलिस चौकियां में परिवर्तित करने के सहित यहां विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को भरा जाएगा।
- कांगड़ा के पालमपुर में विकास खंड कार्यालय खोलने सहित यहां विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों को भरा जाएगा।
- हमीरपुर के पंजोत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा।
- कांगड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंज में विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों को भरा जाएगा।
Himachal Pradesh Cabinet Decisions 31/08/2022
- रेणुका विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला चौरास और दियूटिंयू खटाहून , कसौली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला रौटी ( डी ) और गनोल तथा बंजार विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला कनौन को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के रूप में अपग्रेड किए जाएंगे।
- रेणुका विधानसभा क्षेत्र की माध्यमिक पाठशाला थाना कसोगा , जार ट्राबिल और सैल , कसौली विधानसभा क्षेत्र की माध्यमिक पाठशाला करोल , गुनाई , चामट बड़ेच और भारती , कुल्लू जिले की माध्यमिक पाठशाला शिम , कोटाओगे , चकुट्ठा , मझली और सिंहण को उच्च विद्यालयों के रूप में अपग्रेड करने को मंजूरी।
- सिरमौर जिले की प्राथमिक पाठशाला किरोग , धारवा , ढाब पिपली , पुरुवाला – द्वितीय और डंडा – काला अंब , मंडी जिले की प्राथमिक पाठशाला गाटू और गलू को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के रूप में स्तरोन्नत करने सहित इनमें विभिन्न श्रेणियों के लगभग 130 पदों को भरा जाएगा।
- रोहड़ विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला टोडसा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत किया जाएगा।
- नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला कमनाला , दानी और खज्जियां स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा।
- नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बडूही खास , खील , बागनी , थोरा भल्लों , माओं और थोटा को अपग्रेड किया जाएगा।
- कसौली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला दतयार और नेटरी कलां को राजकीय उच्च पाठशालाओं में अपग्रेड किया जाएगा इन स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के 88 पद भरे जाएंगे।
- शिमला जिले की रामपुर तहसील के अंतर्गत ज्यूटी में नई उपतहसील खोलने तथा इसमें विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
- बिलासपुर जिले की उपतहसील भराड़ी को पूर्ण तहसील के रूप में स्तरोन्नत करने तथा इसमें आवश्यक पंदों को सृजित कर भरने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
- चम्बा जिला की राजकीय माध्यमिक पाठशाला मिंधल और सकरेरा को राजकीय उच्च पाठशाला में अपग्रेड करने सहित यहां आवश्यक पदों को भरा जाएगा।
- शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के घरोह में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने सहित यहां आवश्यक पदों को भरा जाएगा।
Also Read :
- HPU Shimla Recruitment 2022 : Guest Faculty, Apply Now
- HP Co-operative Society Kasumpati Shimla Driver Recruitment 2022
- HP Vidhan Sabha Secretariat Recruitment 2022 : Clerk, Chowkidar, Mali & Other Various Posts, Apply Now
- HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2022 : Division Rampur, Apply Now
- HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2022 : Division Salooni, Apply Now
- YSPU Solan Recruitment 2022 : Assistant Professor & Various Posts, Apply Now
- HPPSC Shimla Ayurvedic Medical Officer (AMO) Recruitment 2022
- HP Industries Department Recruitment 2022 : JOA IT, Guard, Extension Officer & Various Posts, Apply Now
Join Us
Join Us On Telegram | Click Here |
Join Us On Instagram | Click Here |
Join Our Whatsapp Group | Click Here |