Daily Current Affairs 15/09/2022 In Hindi | करंट अफेयर्स 15/09/2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022
Daily Current Affairs In Hindi : आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs 15/09/2022 In Hindi जो की आगामी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। Daily Current Affairs 15 September 2022 In Hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैंं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Daily Current Affairs 15/09/2022 |
- हाल ही में 2022 इतालवी F1 ग्रैंड प्रिक्स किसने जीती है?
(A) लुईस हैमिल्टन
(B) मैक्स वर्स्टप्पन
(C) वाल्टेरी बोटास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- मैक्स वर्स्टप्पन
- हाल ही में ‘ए. एन. शमसीर’ किस राज्य की विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गये हैं?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर :- केरल
- हाल ही में किस देश ने खुद को ‘परमाणु संपन्न देश’ घोषित किया है?
(A) मलेशिया
(B) उत्तर कोरिया
(C) सिंगापुर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- उत्तर कोरिया
- हाल ही में कहां पेंशन एट योर डोरस्टेप पहल’ शुरू की गयी है?
(A) बेंगलुरु
(B) नई दिल्ली
(C) मुंबई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-मुंबई
- हाल ही में किस राज्य में दुनियां का सबसे बड़ा हड़प्पा संस्कृति संग्रहालय स्थापित किया जाएगा?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
उत्तर:- हरियाणा
- हाल ही में भारत ने किस देश को मानवीय सहायता की 12वीं खेप भेजी है?
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) यूक्रेन
(D) मलेशिया
उत्तर:- यूक्रेन
- हाल ही में ‘जोआओ लोरेंको’ किस देश की दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गये हैं?
(A) सूडान
(B) अंगोला
(C) मोरक्को
(D) मंगोलिया
उत्तर:- अंगोला
- हाल ही में अमेरिकन एक्सप्रेस ने भारतीय इकाई का CEO किसे नियुक्त किया है?
(A) सत्येन्द्र प्रकाश
(B) रवि किशन टक्कर
(C) संजय खन्ना
(D) संजीव राय
उत्तर:- संजय खन्ना
- हाल ही में जेवियर मारियास का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) गायक
(B) लेखक
(C) पत्रकार
(D) मूर्तिकार
उत्तर:- लेखक
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय डेयरी महासंघ विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन 2022 कहां आयोजित किया गया है?
(A) ग्रेटर नॉएडा
(B) गोरखपुर
(C) वाराणसी
(D) आगरा
उत्तर:- ग्रेटर नॉएडा
- हाल ही में अगस्त महीने के प्लेयर ऑफ़ द मंथ कौन बने हैं?
(A) सिकंदर रजा
(B) तहलिया मैक्गा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- उपर्युक्त दोनों
- हाल ही में नायरा एनर्जी ने किसे अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(A) राजेश वर्मा
(B) प्रसाद के पणिकर
(C) अनुज पोद्धार
(D) ओम प्रकाश शर्मा
उत्तर:- प्रसाद के पणिकर
- हाल ही में कौनसा राज्य ‘हिंसक कुत्तों’ को मारने के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेगा?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर:- केरल
- हाल ही में किस देश का ‘हार्लेम शहर’ मांस विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला शहर बना है?
(A) मलेशिया
(B) नीदरलैंड
(C) सिंगापुर
(D) यूक्रेन
उत्तर:- नीदरलैंड
- हाल ही में किसने ‘आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची 2022’ जारी की है?
(A) पीयूष गोयल
(B) एस जयशंकर
(C) मनसुख मंडाविया
(D) अमित शाह
उत्तर:- मनसुख मंडाविया
इसे भी पढ़े
- Daily Current Affairs 14/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 13/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 12/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 11/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 10/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 9/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 8/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 7/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 6/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 5/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 4/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 3/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 2/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 1/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 31/08/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 30/08/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 29/08/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 28/08/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 27/08/2022 In Hindi
Join Us
Join Us On Telegram | Click Here |
Join Us On Instagram | Click Here |
Join Our Whatsapp Group | Click Here |