Daily Current Affairs 10/09/2022 In Hindi | करंट अफेयर्स 10/09/2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022
Daily Current Affairs In Hindi : आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs 10/09/2022 In Hindi जो की आगामी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। Daily Current Affairs 10 September 2022 In Hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैंं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Daily Current Affairs 10/09/2022 |
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 06 सितंबर
(B) 08 सितंबर
(C) 07 सितंबर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- 08 सितंबर
- हाल ही में 2022 में किस देश ने सर्वाधिक भारतीय छात्रों को वीजा जारी किया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) सिंगापुर
(C) अमेरिका
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- अमेरिका
- हाल ही में 14वां ‘CII ग्लोबल मेडटेक समिट’ कहां आयोजित हुआ है?
(A) पुणे
(B) नई दिल्ली
(C) बेंगलुरु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- नई दिल्ली
- हाल ही में इंडिगो ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है?
(A) बी के त्यागी
(B) यमुना कुमार चौबे
(C) पीटर एल्बर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- पीटर एल्बर्स
- हाल ही में बिरजू साह का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) लेखक
(B) मुक्केबाज
(C) पत्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :-मुक्केबाज
- हाल ही में भारत के किस शहर को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ़ लर्निंग सिटीज में शामिल किया गया है?
(A) त्रिशूर
(B) नीलांबुर
(C) वारंगल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- उपर्युक्त सभी
- हाल ही में covid संकट से निपटने के लिए नाक से लिए जाने वाले किस टीके को CDSCO ने मंजूरी दी है?
(A) CHAD-46
(B) CHAD-76
(C) CHAD-36
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- CHAD-36
- हाल ही में किसने ADAS के साथ भारत का पहला CNG पॉवर्ड ट्रक लांच किया है?
(A) महिंद्रा
(B) टाटा मोटर्स
(C) भारत बेंज
(D) इंडोनेशिया
उत्तर :- टाटा मोटर्स
- हाल ही में किस राज्य को संस्कृत के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- पश्चिम बंगाल
- हाल ही में एक्सिस बैंक ने किस ब्रांचलैस बैंकिंग और डिजिटल सेवा नेटवर्क के साथ साझेदारी की है?
(A) Paytm
(B) पेनियरबाय
(C) SBI
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- पेनियरबाय
- हाल ही में लोकनायक फाउंडेशन साहित्य पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(A) नलिन नेगी
(B) गोपाल विट्ठल
(C) तनिकेला भरणी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- तनिकेला भरणी
- हाल ही में किस ई कॉमर्स कंपनी ने होटल बुकिंग फीचर लांच करने की घोषणा की है?
(A) अमेजन
(B) फ्लिप्कार्ट
(C) jio
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर :- फ्लिप्कार्ट
- हाल ही में NASA ने किस ग्रह पर ऑक्सीजन खोजी है?
(A) मंगल
(B) वृहस्पति
(C) बुध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : मंगल
- हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को घोडा ‘तेजस’ उपहार में दिया है?
(A) फ्रांस
(B) मंगोलिया
(C) कनाडा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- मंगोलिया
- हाल ही में भारत जापान 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद कहां आयोजित किया गया है?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) टोक्यो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- टोक्यो
इसे भी पढ़ें
- Daily Current Affairs 9/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 8/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 7/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 6/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 5/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 4/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 3/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 2/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 1/09/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 31/08/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 30/08/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 29/08/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 28/08/2022 In Hindi
- Daily Current Affairs 27/08/2022 In Hindi
Join Us
Join Us On Telegram | Click Here |
Join Us On Instagram | Click Here |
Join Our Whatsapp Group | Click Here |