Daily Current Affairs 17,18,19/09/2022 In Hindi

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs 17,18,19/09/2022 In Hindi | करंट अफेयर्स 17,18,19/09/2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022

Daily Current Affairs In Hindi : आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs 17,18,19/09/2022 In Hindi जो की आगामी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। Daily Current Affairs 17,18,19 September 2022 In Hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैंं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Daily Current Affairs 17,18,19/09/2022 In Hindi
Daily Current Affairs
Daily Current Affairs 17/09/2022

1. देश का सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर किसे घोषित किया गया है?
(A) अलीपुर चिड़ियाघर
(B) अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क
(C) श्री चामराजेंद्र जूलॉजिकल गार्डन
(D) पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क

उत्तर :- पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क

2. ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशंस (एबीसी) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(A) आरके स्वामी
(B) हॉर्मुज्ड मसानी
(C) प्रताप पवार
(D) संजय मोहंती

उत्तर:- प्रताप पवार

3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 6 सेंट्रल जेलों में ‘ART डिस्पेंसेशन सेंटर’ लांच किये हैं?
(A) गुजरात
(B) असम
(C) महाराष्ट्र
(D) मंगोलिया

उत्तर:- असम

4. हाल ही में किसने नई किताब ‘विल पॉवर’ लिखी है?
(A) सत्येन्द्र प्रकाश
(B) रवि किशन टक्कर
(C) सोजर्ड मारिन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- सोजर्ड मारिन

5. हाल ही में जीन ल्यूक गोडार्ड का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) गायक
(B) फिल्म निर्माता
(C) पत्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-  फिल्म निर्माता

6. हाल ही में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने वाले राज्यों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- आंध्र प्रदेश

7. हाल ही में UAE की प्रमुख स्वास्थय सेवा कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है?
(A) आमिर खान
(B) अक्षय कुमार
(C) शाहरुख़ खान
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- शाहरुख़ खान

8. हाल ही में दूसरी बार भारत के अटॉर्नी जनरल कौन बनेंगे?
(A) राजेश वर्मा
(B) मुकुल रोहतगी
(C) प्रसाद के पणिकर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- मुकुल रोहतगी

9. हाल ही में भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय कहां स्थापित होगा?
(A) तेलंगाना
(B) मणिपुर
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर :- तेलंगाना

10. हाल ही में वरिष्ठ राजनयिक प्रकाश चंद्र को कहां भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) मलेशिया
(B) इरिट्रिया
(C) सिंगापुर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- इरिट्रिया

11. हाल ही में किसने लेह में ‘लद्दाख स्क्रीन राइटर्स फेयर’ का उद्घाटन किया है?
(A) पीयूष गोयल
(B) एस जयशंकर
(C) आर के माथुर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- आर के माथुर

12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को मासिक वजीफा देने की घोषणा की है?
(A) कर्नाटक
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर :- पंजाब

13. हाल ही में G-20 अध्यक्षता के दौरान भारत किस देश को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित करेगा?
(A) बांग्लादेश
(B) मालदीव
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- बांग्लादेश

14. हाल ही में खाद्य सुरक्षा एटलस’ वाला तीसरा राज्य कौनसा बना है?
(A) केरल
(B) झारखंड
(C) कर्नाटक
(D) उत्तराखंड

उत्तर :- झारखंड

15. हाल ही में ट्विटर पर 50 मिलियन फ़ॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर कौन बने हैं?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) विराट कोहली
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- विराट कोहली

Daily Current Affairs 18/09/2022

Q.1. हाल ही में विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 13 सितंबर
(B) 15 सितंबर
(C) 14 सितंबर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- 15 सितंबर

Q.2. हाल ही में किसे FCI की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) पीयूष गोयल
(B) अभिषेक मिश्रा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- उपर्युक्त दोनों

Q.3. हाल ही में मिशन अमृत सरोवर’ के क्रियान्वयन में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) जम्मू कश्मीर

उत्तर :- उत्तर प्रदेश

Q.4. हाल ही में किसने नई किताब ‘रजनी के मंत्र’ लिखी है?
(A) सोजर्ड मारिन
(B) रवि किशन टक्कर
(C) पीसी बालासुब्रमन्यम
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- पीसी बालासुब्रमन्यम

Q.5. हाल ही में नरेश कुमार का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) गायक
(B) टेनिस खिलाड़ी
(C) पत्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- टेनिस खिलाड़ी

Q.6. हाल ही में नीति आयोग ने पहले शून्य फोरम की मेजबानी कहां की है?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- नई दिल्ली

Q.7. हाल ही में किस चिड़ियाघर को भारत का सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया गया है?
(A) मैसूर चिड़ियाघर
(B) चेन्नई चिड़ियाघर
(C) दार्जिलिंग चिड़ियाघर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- दार्जिलिंग चिड़ियाघर

Q.8. हाल ही में विनेश फोगाट ने सर्बिया में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण
(B) कांस्य
(C) रजत
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- कांस्य

Q.9. हाल ही में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन की मेजबानी किसने की है?
(A) सूरत
(B) उज्जैन
(C) वाराणसी
(D) जबलपुर

उत्तर :-सूरत

Q.10. हाल ही में किस देश के पूर्व अंपायर ‘असद रऊफ’ का निधन हुआ है?
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) वेस्टइंडीज
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :-पाकिस्तान

  1. हाल ही में किसे रोबोटिक सर्जरी का ‘शीर्ष सम्मान’ मिला है?
    (A) पीयूष गोयल
    (B) एस जयशंकर
    (C) संदीप नायर
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- संदीप नायर

  1. हाल ही में कौनसा राज्य कन्नड़ भाषा को अनिवार्य करने के लिए क़ानून बनाएगा?
    (A) केरल
    (B) कर्नाटक
    (C) तमिलनाडु
    (D) आंध्र प्रदेश

उत्तर :- कर्नाटक

  1. हाल ही में राजनयिकों के प्रशिक्षण के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
    (A) मेडागास्कर
    (B) मालदीव
    (C) ऑस्ट्रेलिया
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- मेडागास्कर

  1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने न्यूनतम वेतन में 67% की वृद्धि की है?
    (A) केरल
    (B) सिक्किम
    (C) कर्नाटक
    (D) उत्तराखंड

उत्तर :- सिक्किम

  1. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है?
    (A) रोहित शर्मा
    (B) शिखर धवन
    (C) रॉबिन उथप्पा
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- रॉबिन उथप्पा

Daily Current Affairs 19/09/2022

Q.1. हाल ही में विश्व ओजोन दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 14 सितंबर
(B) 16 सितंबर
(C) 15 सितंबर
(D) 17 सितंबर

उत्तर :- 16 सितंबर

Q.2. हाल ही में किसे एशिया पैसिफिक फोरम का सदस्य चुना गया है?
(A) एस कृष्णा
(B) अभिषेक मिश्रा
(C) अरुण मिश्रा
(D) सुनील बर्थवाल

उत्तर :- अरुण मिश्रा

Q.3. हाल ही में भारतवंशी शेफाली राजदान’ को नीदरलैंड में किस देश का राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर :- अमेरिका

Q.4. हाल ही में किसे नया ‘वाणिज्य सचिव’ बनाया गया है?
(A) बीवीआर सुब्रमन्यम
(B) रवि किशन टक्कर
(C) सुनील बर्थवाल
(D) अभिषेक मिश्रा

उत्तर :- सुनील बर्थवाल

Q.5. हाल ही में अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(A) सरदार पटेल
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) पीयूष गोयल

उत्तर :- नरेंद्र मोदी

Q.6. हाल ही में कौनसा देश SCO शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी कर रहा है?
(A) उज्बेकिस्तान
(B) रूस
(C) चीन
(D) स्वीडन

उत्तर :- उज्बेकिस्तान

Q.7. हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है?
(A) राफेल नडाल
(B) कैस्पर रूड
(C) रोजर फेडरर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- रोजर फेडरर

Q.8. हाल ही में 05 लाख करोड़ का मार्केट कैप पार करने वाला देश का तीसरा बैंक कौनसा बना है?
(A) PNB
(B) SBI
(C) BOB
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- SBI

Q.9. हाल ही में भारत का पहला डिजिटल सिटी कौनसा बनेगा?
(A) इंदौर
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरु
(D) नई दिल्ली

उत्तर :- इंदौर

Q.10. हाल ही में किसने SAFF U-17′ खिताब जीता है?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) श्री लंका
(D) फ्रांस

उत्तर :- भारत

Q.11. हाल ही में किसने रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया है?
(A) पीयूष गोयल
(B) एस जयशंकर
(C) धर्मेंद्र प्रधान
(D) नरेंद्र मोदी

उत्तर :- धर्मेंद्र प्रधान

Q.12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने SC, ST और अन्य के लिए आरक्षण बढ़ाकर 77% किया है?
(A) केरल
(B) झारखंड
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर :- झारखंड

Q.13. हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने इस्तीफे की घोषणा की है?
(A) स्वीडन
(B) फ्रांस
(C) मेडागास्कर
(D) श्री लंका

उत्तर :- स्वीडन

Q.14. हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री नाश्ता योजना का शुभारम्भ हुआ है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) उत्तराखंड

उत्तर :- तमिलनाडु

Q.15. हाल ही में भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौनसा बना है?
(A) HCL
(B) HDFC dich
(C) TCS
(D) Wipro

उत्तर :- TCS

इसे भी पढ़े

Join Us

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment