HP Cabinet Decisions 28 September 2022

HP Cabinet Decisions 28 September 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram
HP Cabinet Decisions 28 September 2022

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट निर्णय २८ सितम्बर 2022

HP Cabinet Decisions : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य संवर्ग के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों और अखिल भारतीय सेवा पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए क्रमशः 5%, 10% और 15% पेंशन भत्ता दिया जाएगा। संभावित तिथि से उनकी संशोधित मूल पेंशन/मूल परिवार पेंशन पर दी जाती है जिससे 65 से 80 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 86,200 पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

  • हिमाचल प्रदेश में सेवा प्रदाताओं द्वारा सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग के आधार पर कर्मचारियों की तैनाती में विभिन्न मुद्दों के मूल्यांकन और निवारण के लिए कैबिनेट उप-समिति की रिपोर्ट को कैबिनेट के समक्ष रखा गया और सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया गया। इस मामले में एक नीति दस्तावेज का मसौदा तैयार करने का निर्णय लिया गया। कैबिनेट उपसमिति की सिफारिशों के अनुसार कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के तहत मौजूदा ‘हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम’ का नाम बदलकर ‘हिमाचल प्रदेश कौशल विकास और रोजगार निगम कंपनी’ की स्थापना की जाएगी। यह कंपनी सुनिश्चित करेगी कि सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, राज्य शिक्षा संस्थानों में कुशल, अर्ध-कुशल और अन्य जनशक्ति की तैनाती,
  • मंत्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि युवा सेवा विभाग द्वारा पात्र खिलाडिय़ों को प्रायोजित करने या मांग करने वाले विभागों को अनुपलब्धता प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को समयबद्ध किया जाएगा ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जा सके। युवा सेवा और खेल विभाग से सिफारिश या अनुपलब्धता प्रमाण पत्र के लिए कम से कम छह सप्ताह की अवधि के इंतजार के बाद रिक्तियों को भरा जाएगा।
  • मंत्रि-परिषद ने सैंज तहसील के पटवार सर्किल बंगा को निकाल कर कुल्लू जिले की तहसील बंजार में शामिल करने का निर्णय लिया ताकि क्षेत्र के लोगों को सुविधा हो.
    
  • बैठक में मण्डी जिले के जंजैहली थाना अंतर्गत नये पुलिस चौकी खोलने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 6 पद सृजित करने एवं भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गयी.
  • इसने जिला न्यायपालिका के कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान प्रदान करने और हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ न्यायालय कर्मचारी (वेतन, भत्ते और सेवाओं की अन्य शर्तें) अधिनियम, 2005 में संलग्न अनुसूची में संशोधन / प्रतिस्थापन करने का भी निर्णय लिया। इससे लाभ होगा। जिला न्यायपालिका के लगभग 2300 कर्मचारी।
    
  • मंत्रि-परिषद ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत नालका को कसौली थाने से बरोटीवाला थाने स्थानांतरित करने का निर्णय लिया.
  1. इसने निर्णय लिया कि महिला यात्रियों को अंतर-राज्यीय मार्गों के लिए बस किराए में 50 प्रतिशत की रियायत भी प्रदान की जाएगी। कालका / परवाणू से चलने वाली और हिमाचल प्रदेश में समाप्त होने वाली बसें कालका क्षेत्र को केवल 1 किमी के गलियारे के रूप में उपयोग करके समाप्त होती हैं। हरियाणा में क्षेत्र और संसारपुर टेरेस/तलवाड़ा से निकलने वाली और हिमाचल प्रदेश में समाप्त होने वाली बसें तलवार क्षेत्र का उपयोग करके केवल 3 किमी के गलियारे के रूप में उपयोग कर रही हैं। पंजाब में क्षेत्र। हिमाचल प्रदेश राज्य के भीतर यात्रा करने वाली सभी महिला यात्रियों को यह रियायत इस तथ्य की परवाह किए बिना मिलनी चाहिए कि बस यात्रा के दौरान किसी भी समय राज्य के बाहर यात्रा करती है या नहीं, जब तक कि यह एक साधारण बस है।

  • मंत्रि-परिषद ने हिमाचल प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग की समयबद्ध पदनाम योजना (उन्नयन) 2014 में अध्यापन संकाय को समयबद्ध लाभ प्रदान करने के लिए संशोधनों को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
  • सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमरोह में विज्ञान और वाणिज्य की कक्षाएं और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुक्कर में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया।
    
  • बैठक में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ चंबा जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय भंडार को स्तरोन्नत करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
    
  • मंत्रि-परिषद ने जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कियार में आवश्यक पदों के सृजन एवं पूर्ति सहित विज्ञान एवं वाणिज्य की कक्षाएं प्रारम्भ करने का निर्णय लिया।
  • बैठक में सोलन जिले के ममलीग में शासकीय डिग्री कॉलेज खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों के सृजन और भरने और रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया। आवश्यक बुनियादी ढांचा बनाने के लिए 5 करोड़।
    
  • मंत्रि-परिषद ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रत्वारी, दभोटा, राजपुरा एवं डोली में वाणिज्य की कक्षाएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नन्द एवं भाटिया में विज्ञान की तथा नालागढ़ विधान सभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोएला पन्नीर, रेरू एवं गुल्लारवाला में विज्ञान एवं वाणिज्य की कक्षाएं प्रारम्भ करने का निर्णय लिया। आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ सोलन जिले का क्षेत्र।
  • बैठक में सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय तुझार को पदोन्नत करने तथा अपेक्षित पदों को भरने के साथ-साथ राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया।
    
  • मंत्रि-परिषद ने जिले में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रिकांगपिओ में किन्नौर जिले में आवश्यक स्टाफ के अन्य आवश्यक पदों के साथ सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी के पद के सृजन और भरने को भी मंजूरी दी.
    इसने मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 40 पदों को संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी आधार पर भरने को अपनी सहमति प्रदान की।
  • मंत्रि-परिषद ने सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा पर चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के शिक्षकों/वैज्ञानिकों के वेतन संशोधन को स्वीकृति प्रदान की । इससे विश्वविद्यालय के 240 से अधिक शिक्षकों को लाभ होगा।
    इसने एचएएस की संवर्ग संख्या को मौजूदा 228 से बढ़ाकर 246 करने की संवर्ग समीक्षा समिति की सिफारिश को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रि-परिषद ने जिला सिरमौर की तहसील कामरौ में पहले से विद्यमान 11 पटवार मण्डलों का पुनर्गठन कर आवश्यक पदों के सृजन एवं पूर्ति सहित 7 नये पटवार मण्डलों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की।
    
  • बैठक में कांगड़ा जिले के स्वास्थ्य उप केन्द्र गहलियान को भी स्तरोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने का निर्णय लिया गया।
    मंत्रि-परिषद ने मण्डी जिले की निहरी तहसील के जानोह में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही नया स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तकीपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने और आवश्यक पदों को भरने के साथ ही स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया।
  • बैठक में कुल्लू जिले की बंजार तहसील में स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र देवरी को स्तरोन्नत कर आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड करने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
  • बैठक में कुल्लू जिले की बंजार तहसील में स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र बथर को आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
    
  • मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले की ग्राम पंचायत रानीताल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के साथ ही आवश्यक पदों के सृजन व भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
    
  • बैठक में मण्डी जिले के बालीचौकी क्षेत्र के छोरी बटवारा में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गयी।
  • बैठक में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही सिरमौर जिले के कोटला बंगी (राजगढ़) में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।
    
  • मंत्रि-परिषद ने आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ मण्डी जिले की चच्योत तहसील की ग्राम पंचायत गुदर में स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
    
  • बैठक में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने सहित मण्डी जिले की थुनाग तहसील के केओली में स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
  • बैठक में कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र के भट्टू में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया.
    
  • बैठक में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ ही मंडी जिले में पीएचसी बागचानोगी को सीएचसी में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया।
    
  • बैठक में मण्डी जिले के सीएचसी बालीचौकी को 50 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को भरने के साथ-साथ उन्नयन को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।
  • मंत्रि-परिषद ने जिला मंडी जिले की जोगिन्द्रनगर तहसील के गुम्मा ग्राम पंचायत गुम्मा में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का निर्णय लिया.
    
  • बैठक में कांगड़ा जिले के स्वास्थ्य उपकेन्द्र राजनाल को स्तरोन्नत कर पीएचसी में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को भरने के साथ ही स्वीकृति प्रदान की गयी।
    
  • बैठक में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही मण्डी जिले की बालीचौकी तहसील के ढांडाली में स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी.
  • मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कंदवारी को सीएचसी में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ अपेक्षित पदों के सृजन एवं भरने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।
    
  • बैठक में कांगड़ा जिले की पालमपुर तहसील के होल्टा में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने सहित स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
    
  • बैठक में ऊना जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गगोह को शासकीय केन्द्र प्राथमिक विद्यालय में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया।
  • मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिले के गोथला, कंधी एवं जैनशाला में नये प्राथमिक विद्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
    
  • बैठक में कुल्लू जिले के शिक्षा खंड कुल्लू के अंतर्गत बलारगा में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।
    
  • मंत्रि-परिषद ने सिरमौर जिले के खोदोवाला में प्रारंभिक शिक्षा प्रखंड कार्यालय पांवटा साहिब, सतौन व कफोटा से तराश कर नया प्रारंभिक शिक्षा प्रखंड कार्यालय खोलने का निर्णय लिया.
  • बैठक में मण्डी जिले की ग्राम पंचायत सोमगार्ड के ग्राम धनोटे में नवीन प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
    साथ ही मण्डी जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय केल्टी एवं थूनारीगढ़ को शासकीय केन्द्र प्राथमिक विद्यालय बनाने की भी स्वीकृति प्रदान की।
    
  • मंत्रि-परिषद ने कुल्लू जिले के ग्राम कुमारहट्टी (मनाली क्षेत्र) में नये पशु औषधालय खोलने का निर्णय लिया, साथ ही आवश्यक पदों के सृजन और उन्हें भरने का भी निर्णय लिया।
  • बैठक में जिला मण्डी के थुनाग क्षेत्र के ग्राम शिहाल में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
    
  • मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले की बैजनाथ तहसील के चौगान में पटवार अंचल बीर से तराश कर नया पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया।
    
  • बैठक में मण्डी जिले की चच्योत तहसील के अंतर्गत छपराहन में नया पटवार सर्कल खोलने का निर्णय लिया गया.
  • इसने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए परवाणू शहरी और परवाणू ग्रामीण में नए पटवार मंडल बनाने की सहमति दी।
    
  • मंत्रि-परिषद ने सीजीएसटी मंडल एवं सीजीएसटी रेंज मण्डी के लिए कार्यालय भवन एवं आवासीय आवास के निर्माण हेतु केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के नाम पर बिक्री के आधार पर भूमि के हस्तांतरण को स्वीकृति प्रदान की। 2,17,89,414।
    सोलन जिले में पीएचसी झोघो को सीएचसी में अपग्रेड करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन और भरने के लिए अपनी सहमति दी।
  • मंत्रिमंडल ने संयुक्त उद्यम कंपनी मंडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के साथ संयुक्त उद्यम में शामिल करने को मंजूरी दे दी, जो कि गोएचपी द्वारा 51% इक्विटी शेयर पूंजी और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा 49% इक्विटी शेयर पूंजी के अनुपात में है।
    
  • बैठक में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ मण्डी जिले के पंजैन एवं शिलीबागी में उद्यान विस्तार केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
  • बैठक में मण्डी जिले के बालीचौकी में ओक तसर रेशम उत्पादन मण्डल की स्थापना तथा अपेक्षित पदों के सृजन एवं भरने का निर्णय लिया गया।
  • कैबिनेट ने 1 जनवरी, 2016 से आईसीएआर वैज्ञानिकों की सादृश्यता पर डॉ वाईएस परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय के शिक्षकों और समकक्ष संवर्ग के यूजीसी वेतनमान को संशोधित करने के लिए अपनी सहमति दी ।
  • मंत्रि-परिषद ने हमीरपुर जिले के भरथियान राजकीय उच्च विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और सिरमौर जिले के राजकीय माध्यमिक पाठशाला पनयाली में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। बिलासपुर जिले में, कांगड़ा जिले के सरकारी प्राथमिक स्कूल बदुखर, सिरमौर जिले के सरकारी प्राथमिक स्कूल भूपपुर, कुल्लू जिले के मनिहार, कोइशुधर, खद्याना, रामनगर, रश्कट और डोभी जिले के सरकारी प्राथमिक स्कूल और शिमला जिले के सरकारी प्राथमिक स्कूल दावन से लेकर सरकारी मध्य विद्यालयों तक। आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ।
  • एचपीएसईबी लिमिटेड द्वारा संचालित सभी स्कूलों को कर्मचारियों सहित शिक्षा विभाग को स्थानांतरित करने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी और इस संबंध में एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री को फाइल पर रखा जाएगा, जो इस संबंध में आगे की कार्रवाई तय करने के लिए अधिकृत थे। .
  • बैठक में कुल्लू जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रंबी एवं शरई को जिला बिलासपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय संदयार में पदोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को भरने के साथ-साथ उन्नयन करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई।

इसे भी पढ़े

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Join Us

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment