HP Cabinet Decisions 6 October 2022

HP Cabinet Decisions 6 October 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

HP Cabinet Decisions 6 October 2022

HP Cabinet Decisions 6 October 2022
HP Cabinet Decisions

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट निर्णय

HP Cabinet Decisions : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में एम्स को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए शीर्ष निकाय के रूप में कार्य करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच समझौता ज्ञापन के प्रारूप को मंजूरी प्रदान करने के लिए नोडल संस्थान के रूप में कार्य करने के लिए मंजूरी दी गई।

स्वास्थ्य देखभाल की विशेषता और सुपर स्पेशियलिटी स्तर, डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में कार्य करने के लिए, स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर चिकित्सा और पैरा मेडिकल पाठ्यक्रम प्रदान करने और अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन आयोजित करने और प्राप्त करने के लिए एक जगह प्रदान करने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता।

मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के सरकारी हाई स्कूल खोली, ठाकुरद्वारा और बंदल और कुल्लू के सरकारी हाई स्कूल चोंग और शट को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कुल्लू जिले के सरकारी मिडिल स्कूल टांडी, पाशी, टिंडर और मशना, कांगड़ा जिले के जीएमएस धामेर में अपग्रेड करने का निर्णय लिया. और सरकारी माध्यमिक विद्यालय देवीदढ़ मंडी जिले में सरकारी उच्च विद्यालयों के लिए। बैठक में मंडी जिले के ओखली, टिक्की और भरेचिनाल के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों को पदोन्नत करने तथा अपेक्षित पदों को भरने के साथ-साथ राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में कांगड़ा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरता और बोहर कवालू में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ ही विज्ञान और वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में कुल्लू जिले के जीएसएसएस शिया में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ वाणिज्य और गणित की कक्षाएं शुरू करने को भी मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद ने आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ मण्डी जिले के जीएसएसएस भटकीधर में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया।

HP Cabinet Decisions 6 October 2022

बैठक में कुल्लू जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोदीगढ़ को राजकीय माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय मध्य विद्यालय नालहच में स्तरोन्नत करने तथा अपेक्षित पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ राजकीय उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में जिला मण्डी के शिक्षा खण्ड बगसैद अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय बस्सी को राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया।

मंत्रि-परिषद ने क्षेत्र के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मण्डी जिले में फिर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगन शुरू करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही मण्डी जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों शिलीबागी एवं दरान को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की गयी।

मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिए कुल्लू जिले के कोटसेरी में एक नया पशु औषधालय खोलने को मंजूरी दी।

बैठक में शिमला जिले के कसुम्पती विधानसभा क्षेत्र में पशु औषधालय डमी को भी आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ पशु चिकित्सा अस्पताल में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया गया।

इस नए खुले पुलिस थाने में विभिन्न श्रेणियों के 34 पदों के सृजन और भरने के साथ-साथ मण्डी जिले के बालीचौकी में एक नया पुलिस थाना खोलने का निर्णय लिया गया।

कांगड़ा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लप्याना में चिकित्सा अधिकारी का एक अतिरिक्त पद सृजित करने का निर्णय लिया।

मंत्रि-परिषद ने विभिन्न श्रेणियों के 7 पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ चंबा जिले के बथरी में नया विकासखण्ड कार्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की।

इसने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के मानदंडों के अनुसार राज्य में डिग्री स्तर के तकनीकी संस्थानों में कार्यरत मौजूदा नियमित शिक्षण संकाय और पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए वेतन संरचना में संशोधन को मंजूरी दी। संशोधित वेतनमान संभावित तिथि से दिया जायेगा तथा दिनांक 01.01.2016 से आज तक के बकाया का भुगतान राज्य सरकार के आदेशानुसार किया जायेगा।

मंत्रि-परिषद ने शिमला जिले के ढल्ली में बस स्टैंड के प्रस्तावित भवन के लिए ढलान वाली छत को 2.7 मीटर से 6 मीटर यानी 3.25 मीटर करने की छूट प्रदान की।

इसने क्षेत्र के छात्रों की सुविधा के लिए सिरमौर जिले में शासकीय डिग्री कॉलेज नारग को फिर से शुरू करने को मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद ने शिमला जिले के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के देहा में एक नया आईटीआई खोलने के साथ-साथ इस संस्थान के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों के सृजन और भरने को अपनी मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद ने मण्डी जिले के पंगना में विभिन्न श्रेणियों के अपेक्षित पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ रुपये का प्रावधान करने के साथ ही नया डिग्री कॉलेज खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की. बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 5 करोड़।

वन विभाग में अधीक्षक ग्रेड-II के पद से व्यक्तिगत उपाय के रूप में अधीक्षक ग्रेड-1 के 3 पद सृजित करने और अधीक्षक ग्रेड-1 के 7 पदों को अपग्रेड करने की स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में मण्डी जिले की करसोग तहसील में सात पटवार सर्किलों अर्थात मथल, सनरली, मनोला, कंडी-3, भेंरा, नवीधर और कुठेर के निर्माण के साथ-साथ अपेक्षित पदों के सृजन और भरने को मंजूरी दी गई।

बैठक में मंडी जिले के कोटला-खुनला, खरसी और झरड में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ-साथ 3 नए पटवार सर्कल बनाने का निर्णय लिया गया।

मंत्रि-परिषद ने कुल्लू जिले के नग्गर में विभिन्न श्रेणियों के 15 पदों के सृजन व भरने के साथ नई तहसील खोलने की स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ कुल्लू जिले की उप-तहसील नितर के अंतर्गत गाठू में नया पटवार सर्किल सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक में कुल्लू जिले की कुल्लू तहसील के अंतर्गत नया पटवार सर्किल कराडसू सृजित करने एवं अपेक्षित पदों को भरने के साथ ही बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की गयी।

मंत्रि-परिषद ने मण्डी जिले की करसोग तहसील अंतर्गत आशला में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन एवं भरने के साथ नई उप-तहसील खोलने का निर्णय लिया।

बैठक में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ मण्डी जिले की चाच्योत तहसील में कानूनगो सर्किल मजोठी बनाने का निर्णय लिया गया।

गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में कंपनी कमांडर के चार पदों को अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने का निर्णय लिया गया।

इसने बीएससी नर्सिंग की 40 सीटों के लिए विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट पालमपुर को एनओसी देने का फैसला किया।

मंत्रि-परिषद ने जिला शिमला के खगना, जोर्ना और अन्नाडेल के शासकीय उच्च विद्यालयों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा मण्डी जिले के गहंग, पपलोटू, गरलोग, रियागरी, सियून, बबली और छन्यारा के राजकीय उच्च विद्यालयों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया। शिमला जिले में मध्य विद्यालय अंतरवाली से सरकारी हाई स्कूल और सरकारी मध्य विद्यालय सरही, भानेरा, खील, पंजन, फुतखल, दुग्रेन, देवीदह, ढाबन, पुराना बाजार करसोग, मेहरान, खरकन, अनाह और सुमनी धार मंडी जिले में सरकारी हाई स्कूल साथ में विभिन्न श्रेणियों के 164 पदों के सृजन और भरने के साथ।

मण्डी जिले के जीएसएसएस मलोह का नाम शहीद दीनानाथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मलोह करने का निर्णय लिया।

इसने कुल्लू जिले के मनाली विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति डिवीजन कटरीन के तहत नग्गर में एक नया जल शक्ति उप-मंडल खोलने को मंजूरी दी।

बैठक में विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों के सृजन और भरने के साथ-साथ सिरमौर जिले के सरकारी हाई स्कूल डिब्बर को जीएसएसएस और सरकारी मिडिल स्कूल लेउ कुफर और धनेश्वर को सरकारी हाई स्कूल में अपग्रेड करने का निर्णय लिया।

मंत्रिमंडल ने 40 पीटीए (जीआईए प्रदान किए गए शिक्षक जो 3.01.2018 के बाद लगे/पुन: नियुक्त किए गए थे, यानी पीटीए नीति के करीब होने के बाद, जो पीटीए नीति/नियमों को बढ़ाकर आरएंडपी नियमों के अनुसार अपेक्षित योग्यता को पूरा करते हैं) की सेवाओं को शामिल करने / फिर से संलग्न करने का निर्णय लिया। 2006 संभावित प्रभाव से।

इसने राज्य की 29 नगर परिषदों में लेखाकारों के 29 पदों के सृजन और भरने और 9 नगर परिषदों जैसे रामपुर, रोहड़ू, बिलासपुर, बद्दी, हमीरपुर, नाहन, सुंदरनगर, कांगड़ा और नूरपुर में सहायक अभियंताओं के 9 पदों को सृजित और भरने को मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ को 200 बिस्तरों वाले स्वास्थ्य संस्थान में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ अपेक्षित पदों के सृजन और भरने को स्वीकृति प्रदान की।

इसने कसौली योजना क्षेत्र का पुनर्गठन करने और कसौली योजना क्षेत्र से कुछ क्षेत्रों को बाहर करने और इन क्षेत्रों के नियोजित विकास को सुनिश्चित करने के लिए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जबली में शामिल करने को भी अपनी मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद ने मण्डी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ताड़न में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का निर्णय लिया।

इसमें आरपीजीएमसी टांडा, एसएलबीएसजीएमसी मंडी, आरकेजीएमसी हमीरपुर, एम्स चमियाना शिमला, क्षेत्रीय अस्पताल यूएनए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, जेएलएनजीएमसी चंबा और सिविल अस्पताल मनाली में आठ 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक और जोनल अस्पताल धर्मशाला में तीन जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं खोलने का निर्णय लिया गया। पीएम आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत डीडीयू जोनल अस्पताल शिमला और जोनल अस्पताल मंडी।

इसे भी पढ़े

आपसे अनुरोध है की आप हमारे Official Telegram Channel और Whatsapp Group को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Join Us

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment