Daily Current Affairs

Daily Current Affairs 6-7 October 2022 In Hindi | करंट अफेयर्स 6-7 October 2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs 6-7 October 2022 In Hindi | करंट अफेयर्स 6-7 October 2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022

Daily Current Affairs In Hindi : आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs 6-7 October 2022 In Hindi जो की आगामी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। Daily Current Affairs 6-7 October 2022 In Hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैंं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

करंट अफेयर्स 6-7 October 2022

Daily Current Affairs
Daily Current Affairs
Daily Current Affairs 6-7 October 2022
  1. हाल ही में UNICEF की रिपोर्ट के अनुसार, यदि लड़कियों को शिक्षा प्रदान की जाए तो बाल विवाह कितने प्रतिशत कम हो सकते हैं?
    (A) 60%
    (B) 40%
    (C) 80%
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- 80%

  1. हाल ही में विश्व पर्यावास दिवस’ कब मनाया गया है?
    (A) 01 अक्टूबर
    (B) 03 अक्टूबर
    (C) 02 अक्टूबर
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- 03 अक्टूबर

  1. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पुलिस की सहायता के लिए एप लांच किया है?
    (A) गुजरात
    (B) तमिलनाडु
    (C) हिमाचल प्रदेश
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- हिमाचल प्रदेश

  1. हाल ही में भारत के नए उपचुनाव आयुक्त कौन नियुक्त हुए हैं?
    (A) ललित भसीन
    (B) अजय भादू
    (C) अजय श्रीवास्तव
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- अजय भादू

  1. हाल ही में किस राज्य के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दिया है?
    (A) गुजरात
    (B) महाराष्ट्र
    (C) बिहार
    (D) उत्तर प्रदेश

उत्तर :- बिहार

  1. हाल ही में 2022 सिंगापूर फ़ॉर्मूला वन ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता है?
    (A) मैक्स वर्स्टप्पन
    (B) सर्जियो पेरेज
    (C) वाल्टेरी बोटास
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- सर्जियो पेरेज

  1. हाल ही में किस देश ने अपने एकीकरण की याद में एकता दिवस मनाया है?
    (A) जर्मनी
    (B) स्विट्ज़रलैंड
    (C) स्वीडन
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- जर्मनी

  1. हाल ही में Pegatron ने भारत के किस शहर में iPhone का निर्माण शुरू किया है?
    (A) मुंबई
    (B) भोपाल
    (C) चेन्नई
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- चेन्नई

  1. हाल ही में किस राज्य को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का द्वितीय पुरस्कार मिला है?
    (A) मणिपुर
    (B) छत्तीसगढ़
    (C) मिजोरम
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- छत्तीसगढ़

  1. हाल ही में किसने भारतीय वायु सेना में स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ का शामिल किया है?
    (A) राजनाथ सिंह
    (B) नरेंद्र मोदी
    (C) अमित शाह
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- राजनाथ सिंह

  1. हाल ही में 400 T20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं?
    (A) विराट कोहली
    (B) रोहित शर्मा
    (C) शिखर धवन
    (D) इनमें से कोई नहीं

त्तर :- रोहित शर्मा

  1. हाल ही में किस देश के स्वांते पैबो को 2022 का चिकित्सा का नोबेल दिया गया?
    (A) रूस
    (B) फ्रांस
    (C) स्वीडन
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- स्वीडन

  1. हाल ही में CRPF का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया हैं?
    (A) राजेश वर्मा
    (B) सुजॉय लाल थाओसेन
    (C) अवनीश दयाल सिंह
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- सुजॉय लाल थाओसेन

  1. हाल ही में इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन’ के नए उपाध्यक्ष कौन चुने गये हैं?
    (A) अनिल कुमार
    (B) विजय जसुजा
    (C) दिलीप अस्वे
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- अनिल कुमार

  1. हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में देश का सबसे स्वच्छ राज्य किसे घोषित किया गया है?
    (A) गुजरात
    (B) मध्य प्रदेश
    (C) हरियाणा
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- मध्य प्रदेश

  1. हाल ही में किसने वाणिज्य विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला है?
    (A) दीक्षित जोशी
    (B) प्रवीण छावड़ा
    (C) सुनील बर्थवाल
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- सुनील बर्थवाल

  1. हाल ही में विश्व पशु दिवस’ कब मनाया गया है?
    (A) 02 अक्टूबर
    (B) 04 अक्टूबर
    (C) 03 अक्टूबर
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- 04 अक्टूबर

  1. हाल ही में किस राज्य के उप मुख्यमंत्री ने ‘वंदे मातरम पहल’ शुरू की है?
    (A) गुजरात
    (B) तमिलनाडु
    (C) महाराष्ट्र
    (D) मध्य प्रदेश

उत्तर :- महाराष्ट्र

  1. हाल ही में किसने GAIL के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है?
    (A) ललित भसीन
    (B) संदीप कुमार
    (C) अजय श्रीवास्तव
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- संदीप कुमार

  1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘सोलर रूफ टॉप प्रोजेक्ट’ शुरू करने का निर्णय लिया है?
    (A) गुजरात
    (B) महाराष्ट्र
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) मध्य प्रदेश

उत्तर :- उत्तर प्रदेश

  1. हाल ही में किसने ‘प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कारों के लिए पोर्टल लांच किया है?
    (A) नरेंद्र मोदी
    (B) डॉ जितेन्द्र सिंह
    (C) अमित शाह
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- डॉ जितेन्द्र सिंह

  1. हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने किसे अपना नेशनल आइकॉन’ घोषित किया है?
    (A) पंकज त्रिपाठी
    (B) सोनू सूद
    (C) अनुपम खैर
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- पंकज त्रिपाठी

  1. हाल ही में SBI ने भारत के कितने राज्यों में ग्राम सेवा कार्यक्रम’ शुरू किया है?
    (A) 05
    (B) 07
    (C) 06
    (D) 08

उत्तर :- 06

  1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है?
    (A) मणिपुर
    (B) छत्तीसगढ़
    (C) मिजोरम
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- छत्तीसगढ़

  1. हाल ही में किसने फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0′ का शुभारम्भ किया है?
    (A) अनुराग ठाकुर
    (B) नरेंद्र मोदी
    (C) अमित शाह
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- अनुराग ठाकुर

  1. हाल ही में कोरियाई ओपन टेनिस में पुरुष एकल खिताब किसने जीता है?
    (A) एम आर वैरेला
    (B) योशिहितो निशियोका
    (C) एन बैरिनटॉस
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- योशिहितो निशियोका

  1. हाल ही में UNCTAD ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
    (A) 8.2%
    (B) 7.4%
    (C) 5.7%
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- 5.7%

  1. हाल ही में किसे 32वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
    (A) राजेश वर्मा
    (B) माधव हाडा
    (C) अवनीश दयाल सिंह
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- माधव हाडा

  1. हाल ही में किसकी पुस्तक ‘जीते जी इलाहबाद’ को वैली ऑफ़ वर्ड्स पुरस्कार मिला है?
    (A) ममता कालिया
    (B) विजय जसुजा
    (C) दिलीप अस्वे
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ममता कालिया

  1. हाल ही में वर्ष 2022 का भौतिकी का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया है?
    (A) एलेन एस्पेक्ट
    (B) एंटोन जिलिंगर
    (C) जॉन ऍफ़ क्लॉजर
    (D) उपर्युक्त सभी

उत्तर :- उपर्युक्त सभी

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

इसे भी पढ़े

Daily Current Affairs 28 September 2022

Daily Current Affairs 29 September 2022

Daily Current Affairs 30 September 2022

Daily Current Affairs 31 September 2022

Daily Current Affairs 1-5 October 2022

Join Us

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment