HP Giriraj Current Affairs 2nd Week October 2022

HP Giriraj Current Affairs 2nd Week October 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

HP Giriraj Current Affairs In Hindi : आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं HP Giriraj Current Affairs 2nd Week October 2022 In Hindi जो की आगामी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। HP Giriraj Current Affairs In Hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैंं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

HP Giriraj Current Affairs 2nd Week October 2022

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का दिसम्बर, 2024 तक विस्तार

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का दिसम्बर, 2024 तक विस्तार : यह योजना शहरी क्षेत्रों में सभी पात्र व्यक्तियों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए 2015 में शुरू की गई। इसका विस्तार दिसम्बर, 2024 तक के लिए कर दिया गया है। जून, 2015 में शुरू की गई इस योजना के तहत सभी शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को 31 मार्च, 2022 तक पक्के आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य था । इस योजना के तहत कुल स्वीकृत 122.69 लाख मकानों में से 62 लाख आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।

स्वीकृत आवासों में से 40 लाख आवासों के प्रस्ताव राज्यों / केन्द्रशासित प्रदेशें को देर से ( योजना के अन्तिम दो वर्षों के दौरान ) प्राप्त हुए थे, जिन्हें पूरा करने के लिए अभी दो वर्ष की आवश्यकता है | अतः राज्यों / केन्द्रशासित क्षेत्रों के अनुरोधों को देखते हुए इस योजना के कार्यान्वयन की अवधि को दो वर्ष बढ़ाकर इसे 31 दिसम्बर, 2024 तक करने का निर्णय केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की 10 अगस्त, 2024 की बैठक में किया गया।

HP Giriraj Current Affairs 2nd Week October 2022

HP Giriraj Current Affairs 2nd Week October 2022

HP Giriraj Current Affairs ( Hindi )
  1. कुगटी वन्य पशु विहार कहां स्थित है ?
    उत्तर :- चंबा
  2. सतलुज की सबसे बड़ी सहायक खड्ड कौनसी है ?
    उत्तर :- सीर खड्ड
  3. बांदलाधार पर्वत श्रृंखला किस जिले में स्थित है ?
    उत्तर :- बिलासपुर
  4. ‘मंडी राज्य का इतिहास’ किताब किसने लिखी है ?
    उत्तर :- मनमोहन सिंह
  5. पौष माह के आखिरी दिनों में मनाया जाने वाला ‘माघी त्योहार’ मुख्यतः कहां मनाया जाता है ?
    उत्तर :- हाटी क्षेत्र में हाटी समुदाय द्वारा
  6. भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन हैं ?
    उत्तर :- लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अनिल चौहान
  7. प्रेमचंद का कौनसा उपन्यास पहले उर्दू में ‘बाजारे हुस्न ‘ के नाम से लिखा गया था ?
    उत्तर :- सेवासदन
  8. ‘उसने कहा था’ कहानी का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था ?
    उत्तर :- सन् 1915 ई.
  9. किस भारतीय अर्थशास्त्री ने विश्व बैंक समूह में प्रधान अर्थशास्त्री के रूप में कार्यभार 1 सितम्बर, 2022 से संभाला ?
    उत्तर :- इंदरमीत गिल
  10. भारत में किस दिन को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
    उत्तर :- 24 दिसंबर
  11. उत्तर प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
    उत्तर :- सुचेता कृपलानी
  12. अंग्रेज शासक चार्ल्स 11 को कहां की राजकुमारी से विवाह करने के लिए बम्बई उपहारस्वरूप दिया गया था ?
    उत्तर :- पुर्तगाल की राजकुमारी कैथरीना, 1661 ई. में
  13. एनिमोमीटर से क्या मापा जाता है ?
    उत्तर :- वायु की गति
  14. लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है ?
    उत्तर :- राष्ट्रपति द्वारा
  15. ‘काला विधेयक’ किसे कहा जाता है ?
    उत्तर :- रॉलेट बिल को
Download Pdf >>>>>>> Download Giriraj Newspaper Pdf

अगर आप Himachal Pradesh Govt. Exams 2022 ( HPSSC/HPPSC/Naib तहसीलदार/ HP पुलिस/ JOA IT / Clerk ) की तयारी कर रहे हो तो आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group के साथ जुड़ जाइए क्योंकि हम आपके लिए वहां पर Daily आने वाली हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी 2022 से सम्बंधित अपडेट्स और Govt. Exam से सम्बन्धित Study Material प्रोवाइड करवाते रहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में । आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Also Read :

HP Giriraj Current Affairs October 2022

HP Giriraj Current Affairs 1st Week October 2022

HP Giriraj Current Affairs September 2022

  1. HP Giriraj Current Affairs 1st Week September 2022
  2. HP Giriraj Current Affairs 2nd Week September 2022
  3. HP Giriraj Current Affairs 3rd Week September 2022
  4. HP Giriraj Current Affairs 4th Week September 2022

HP Giriraj Current Affairs August 2022

  1. HP Giriraj Current Affairs 1st Week August 2022
  2. HP Giriraj Current Affairs 2nd Week August 2022
  3. HP Giriraj Current Affairs 3rd Week August 2022
  4. HP Giriraj Current Affairs 4th Week August 2022

Join Us

Join Us On TelegramJoin Us On InstagramJoin Our Whatsapp Group
Click HereClick HereClick Here

Leave a Comment