Daily Current Affairs

Daily Current Affairs 15-18 October 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs 15-18 October 2022 In Hindi | करंट अफेयर्स 15-18 October 2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022

Daily Current Affairs In Hindi : आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs 15-18 October 2022 In Hindi जो की आगामी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। Daily Current Affairs 15-18 October 2022 In Hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैंं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Daily Current Affairs 15-18 October 2022
  1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस’ कब मनाया गया है?
    (A) 11 अक्टूबर
    (B) 13 अक्टूबर
    (C) 12 अक्टूबर
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-13 अक्टूबर

  1. हाल ही में World Bank ने किस राज्य में SALT परियोजना के लिए 250 मिलियन का ऋण दिया है?
    (A) हरियाणा
    (B) उत्तर प्रदेश
    (C) आंध्र प्रदेश
    (D) मध्य प्रदेश

उत्तर:-आंध्र प्रदेश

  1. हाल ही में किस हवाई अड्डे ने हरित ऊर्जा स्रोत से शतप्रतिशत परिचालन शुरू किया है?
    (A) IGI एअरपोर्ट
    (B) मुंबई हवाई अड्डा
    (C) कोलकाता हवाई अड्डा
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-मुंबई हवाई अड्डा

  1. हाल ही में किस देश में ‘Google Play Points प्रोग्राम’ लांच हुआ है?
    (A) स्पेन
    (B) फ्रांस
    (C) भारत
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-भारत

  1. हाल ही में तेम्सुला आओ का निधन हुआ है वे कौन थीं?
    (A) गायिका
    (B) लेखिका
    (C) पत्रकार
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-लेखिका

  1. हाल ही में किसे भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद के नए CEO के रूप में नियुक्त किया गया है?
    (A) विनायक गोडसे
    (B) सुजॉय लाल थाओसेन
    (C) एएन गोपालकृष्णन
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-विनायक गोडसे

  1. हाल ही में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की निदेशक कौन बनीं है?
    (A) प्रतिमा भसीन
    (B) विजया भाटिया
    (C) मृणालिनी श्रीवास्तव
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-मृणालिनी श्रीवास्तव

  1. हाल ही में किस भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी पर डोपिंग के आरोप में तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है?
    (A) दुति चंद
    (B) कमलप्रीत कौर
    (C) अन्नू रानी
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-कमलप्रीत कौर

  1. हाल ही में किस देश में महात्मागांधी के जीवन पर समर्पित ‘गांधी संग्रहालय’ खोला गया है?
    (A) अमेरिका
    (B) बांग्लादेश
    (C) दक्षिण अफ्रीका
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-अमेरिका

  1. हाल ही में भारतीय नौसेना ने कहां अपतटीय सुरक्षा अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किया है?
    (A) राजस्थान
    (B) आंध्र प्रदेश
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-आंध्र प्रदेश

  1. हाल ही में किस देश ने सफलतापूर्वक पहली सौर वेधशाला ‘कुआफू-1’ लांच की है?
    (A) जापान
    (B) फ्रांस
    (C) चीन
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-चीन

  1. हाल ही में जारी CRI इंडेक्स में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है?
    (A) जर्मनी
    (B) नॉर्वे
    (C) ऑस्ट्रेलिया
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-नॉर्वे

  1. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री अलबर्ट पाहिमी पाडके ने इस्तीफा दिया है?
    (A) चाड
    (B) सूडान
    (C) इथियोपिया
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-चाड

  1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है?
    (A) राजस्थान
    (B) हरियाणा
    (C) महाराष्ट्र
    (D) तमिलनाडु

उत्तर:-तमिलनाडु

  1. हाल ही में कौन एक दिन के लिए भारत में UK की उच्चायुक्त बनीं है?
    (A) रिया गर्ग
    (B) प्रतिमा शर्मा
    (C) जागृति यादव
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-जागृति यादव

  1. हाल ही में गुजरात में गुजरात गौरव यात्रा’ का शुभारम्भ किसने किया है?
    (A) नरेंद्र मोदी
    (B) अमित शाह
    (C) जे पी नड्डा
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-जे पी नड्डा

  1. हाल ही में क़ानून मंत्रियों का अखिल भारतीय सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
    (A) दिल्ली
    (B) गुजरात
    (C) महाराष्ट्र
    (D) आंध्र प्रदेश

उत्तर:-गुजरात

  1. हाल ही में अब्दुल लतीफ राशिद किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गये
    (A) ईराक
    (B) सूडान
    (C) इथियोपिया
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-ईराक

  1. हाल ही में कोल इंडिया कहां 1190 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करेगी?
    (A) ओडिशा
    (B) हरियाणा
    (C) महाराष्ट्र
    (D) राजस्थान

उत्तर:-राजस्थान

  1. हाल ही में किस देश के लगभग 500 डॉक्टर्स ने आर्थिक संकट के बीच पलायन किया है?
    (A) यूक्रेन
    (B) अफगानिस्तान
    (C) श्री लंका
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-श्री लंका

  1. हाल ही में 6वीं राष्ट्रीय महिला मैराथन 2022 का आयोजन कहां किया गया?
    (A) मध्य प्रदेश
    (B) आंध्र प्रदेश
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) महाराष्ट्र

उत्तर:-मध्य प्रदेश

  1. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने किस IIT में सुपर कंप्यूटर सुविधा का उद्घाटन किया है?
    (A) IIT तिरुपति
    (B) IIT पलक्कड़
    (C) IIT गुवाहाटी
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:IIT गुवाहाटी

  1. हाल ही में कौन ‘माँ भारती के सपूत’ वेबसाइट लांच करेंगे?
    (A) नरेंद्र मोदी
    (B) राजनाथ सिंह
    (C) अमित शाह
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-राजनाथ सिंह

  1. हाल ही में ‘आदर्श स्विका’ को किस देश में भारत का राजदत नियुक्त किया गया है?
    (A) कुवैत
    (B) बांग्लादेश
    (C) दक्षिण अफ्रीका
    (D) फ्रांस

उत्तर:-कुवैत

  1. हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने नई ‘इलेक्ट्रिक वाहन नीति’ को मंजूरी दी है?
    (A) राजस्थान
    (B) उत्तर प्रदेश
    (C) आंध्र प्रदेश
    (D) महाराष्ट्र

उत्तर:-उत्तर प्रदेश

  1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ई कचरा दिवस’ कब मनाया गया है?
    (A) 12 अक्टूबर
    (B) 14 अक्टूबर
    (C) 13 अक्टूबर
    (D) 15 अक्टूबर

उत्तर: 14 अक्टूबर

  1. हाल ही में मेघा कयाक महोत्सव 2022′ कहां शुरू हुआ है?
    (A) हरियाणा
    (B) उत्तर प्रदेश
    (C) मेघालय
    (D) मध्य प्रदेश

उत्तर:-मेघालय

  1. हाल ही में आई WWF की रिपोर्ट के अनुसार 1970 के बाद वन्य जीव आबादी में कितने प्रतिशत गिरावट आई है?
    (A) 45%
    (B) 69%
    (C) 51%
    (D) 96%

उत्तर:-69%

  1. हाल ही में ‘UN काउंटर टेरर पैनल’ की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
    (A) स्पेन
    (B) फ्रांस
    (C) भारत
    (D) कुवैत

उत्तर:-भारत

  1. हाल ही में डेफएक्सपो का 12वां संस्करण कहां शुरू होगा?
    (A) मुंबई
    (B) गांधीनगर
    (C) कोलकाता
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-गांधीनगर

Also Read:

HP GK MCQ Click Here
HP Gk McQ Quiz Click Here
HP District Wise Complete NotesClick Here
HP HistoryClick Here
HP GeographyClick Here
  1. हाल ही में विश्व छात्र दिवस कब मनाया गया है?
    (A) 13 अक्टूबर
    (B) 15 अक्टूबर
    (C) 14 अक्टूबर
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-15 अक्टूबर

  1. हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022′ का उद्घाटन कहां किया जायेगा?
    (A) पटना
    (B) चंडीगढ़
    (C) नई दिल्ली
    (D) वाराणसी

उत्तर:-नई दिल्ली

  1. हाल ही में कौनसा राज्य 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो की मेजबानी करेगा?
    (A) गोवा
    (B) आंध्र प्रदेश
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-गोवा

  1. हाल ही में जारी ‘Global Hunger Index 2022’ में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
    (A) 99वें
    (B) 64वें
    (C) 107वें
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-107वें

  1. जनवरी 2023 में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस कहां आयोजित किया जाएगा?
    (A) मुंबई
    (B) इंदौर
    (C) कोलकाता
    (D) जयपुर

उत्तर:-इंदौर

  1. हाल ही में अगस्त माह में देश का औद्योगिक उत्पादन कितने प्रतिशत घट गया है?
    (A) 2.5%
    (B) 0.8%
    (C) 2.1%
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-0.8%

  1. हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग 2023′ में कौन शीर्ष पर रहा
    (A) IIT तिरुपति
    (B) IIT पलक्कड़
    (C) IISc बेंगलुरु
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-IISc बेंगलुरु

  1. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी पर भारत के पहले ‘सस्पेंशन ब्रिज’ को मंजूरी दी है?
    (A) व्यास
    (B) कृष्णा
    (C) काबेरी
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-कृष्णा

  1. हाल ही में 5वां दक्षिण एशियाई ‘भूविज्ञान सम्मेलन’ कहां शुरू हुआ
    (A) जयपुर
    (B) बेंगलुरु
    (C) कोलकाता
    (D) इंदौर

उत्तर:-जयपुर

  1. हाल ही में जारी ‘Public Affairs Index 2022’ कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है?
    (A) राजस्थान
    (B) हरियाणा
    (C) आंध्र प्रदेश
    (D) उत्तर प्रदेश

उत्तर:-हरियाणा

  1. हाल ही में पार्थ सत्पथी’ को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
    (A) पेरू
    (B) सडान
    (C) बोस्निया&हर्जेगोविना
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-बोस्निया&हर्जेगोविना

  1. हाल ही में कौनसे शहर ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है?
    (A) दिल्ली
    (B) हैदराबाद
    (C) मुंबई
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-हैदराबाद

  1. हाल ही में रॉबी कोलट्रन का निधन हुआ है वे कौन थे?
    (A) अभिनेता
    (B) लेखक
    (C) पत्रकार
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-अभिनेता

  1. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है?
    (A) ओडिशा
    (B) हरियाणा
    (C) महाराष्ट्र
    (D) नागालैंड

उत्तर:-नागालैंड

  1. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया है?
    (A) सारण
    (B) राजकोट
    (C) ऊना
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- ऊना

इसे भी पढ़े

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Join Us

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment