Daily Current Affairs 19-21 October 2022 In Hindi | करंट अफेयर्स 19-21 October 2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022
Daily Current Affairs In Hindi : आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs 19-21 October 2022 In Hindi जो की आगामी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। Daily Current Affairs 19-21 October 2022 In Hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैंं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Daily Current Affairs 19-21 October 2022
प्रश्न 1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 15 अक्टूबर
(B) 17 अक्टूबर
(C) 16 अक्टूबर
(D) 18 अक्टूबर
उत्तर:-17 अक्टूबर
प्रश्न 2. हाल ही में ‘INTERPOL’ की 90वीं महासभा की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) इटली
उत्तर:-भारत
प्रश्न 3. हाल ही में सैन डिएगो ओपन टाइटल’ किसने जीता है?
(A) पेट्रा कैविटोवा
(B) बारबोरा क्रिज्कोवा
(C) सिमोना हैलेप
(D) इगा स्विएटेक
उत्तर:-इगा स्विएटेक
प्रश्न 4. हाल ही में किस पूर्व भारतीय राष्ट्रपति को 2022 का प्रतिष्ठित अणुव्रत पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है?
(A) प्रतिभा पाटिल
(B) रामनाथ कोबिंद
(C) डॉ APJ अब्दुल कलाम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-डॉ APJ अब्दुल कलाम
प्रश्न 5. हाल ही में विदेशमंत्री एस जयशंकर किस देश के दो दिवसीय दौरे पर गये हैं?
(A) फ्रांस
(B) मिस्र
(C) इटली
(D) चीन
उत्तर:-मिस्र
प्रश्न 6. हाल ही में स्लोवाक गणराज्य में किसे भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) आदर्श स्विका
(B) अपूर्वा श्रीवास्तव
(C) पार्थ सत्पथी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-अपूर्वा श्रीवास्तव
प्रश्न 7. हाल ही में बंधन बैंक ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है?
(A) अक्षय कुमार
(B) ऋषभ पंत
(C) सौरभ गांगुली
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-सौरभ गांगुली
प्रश्न 8. हाल ही में भारतीय नौसेना नौकायन प्रतियोगिता’ किस राज्य में आयोजित होगी?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) चीन
उत्तर:-केरल
प्रश्न 9. हाल ही में 2022 ‘महिला एशिया कप T20 ख़िताब’ किस देश ने जीता है?
(A) भारत
(B) श्री लंका
(C) बांग्लादेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-भारत
प्रश्न 10. हाल ही में ‘जीव मिल्खा सिंह इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट’ किसने जीता है?
(A) अनिर्बन लाहिरी
(B) गगनजीत भुल्लर
(C) शुभंकर लाहिरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- गगनजीत भुल्लर
प्रश्न 11. हाल ही में कौनसा देश गर्भवती महिलाओं पर पुनर्विवाह प्रतिबंध हटाएगा?
(A) चीन
(B) रूस
(C) जापान
(D) जर्मनी
उत्तर:-जापान
प्रश्न 12. हाल ही में अश्विनी वैष्णव ने कहां भारत के पहले ‘एल्युमिनियम फ्रेट रेक’ का उद्घाटन किया है?
(A) चेन्नई
(B) भुवनेश्वर
(C) हैदराबाद
(D) आगरा
उत्तर:-भुवनेश्वर
प्रश्न 13. हाल ही में सिंधिया संग्रहालय ग्वालियर में गाथा स्वराज की गैलरी का उद्घाटन किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह
(C) अमित शाह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-अमित शाह
प्रश्न 14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘संविदा भर्ती’ को समाप्त किया है?
(A) ओडिशा
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) केरल
उत्तर:-ओडिशा
प्रश्न 15. हाल ही में 2023 एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(A) जर्मनी
(B) स्पेन
(C) क़तर
(D) चीन
उत्तर:-क़तर
- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(A) भारत और फ्रांस
(B) यूएई और नीदरलैंड
(C) स्वीडन और जर्मनी
(D) इटली और नॉर्वे
उत्तर:-भारत और फ्रांस
- स्वीडन के प्रधान मंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(A) जिमी एक्सन
(B) एब्बा बुस्चो
(C) उल्फ क्रिस्टर्सन
(D) जोहान पेहरसन
उत्तर:-उल्फ क्रिस्टर्सन
- एएफसी एशियन कप के 2027 संस्करण की मेजबानी के लिए दोनों देशों में से कौन अंतिम बोली लगाने वाले के रूप में उभरे है?
(A) कतर और भारत
(B) उज्बेकिस्तान और ईरान
(C) चीन और कतर
(D) भारत और सऊदी अरब
उत्तर:-भारत और सऊदी अरब
- नए लेखा महानियंत्रक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) सोनाली सिंह
(B) भारती दास
(C) शकुंतला देवी
(D) पी.एल. साहू
उत्तर:-भारती दास
- नेशनल मेरीटाइम हेरिटेज काम्प्लेक्स किस राज्य में बनाया जा रहा है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(D) गोवा
उत्तर:-गुजरात
- अंडर-23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप में भारत का पहला ग्रीको-रोमन पदक किसने जीता है?
(A) साजन भनवाला
(B) अंतिम पंघाल
(C) अमन सेहरावत
(D) सागर जगलां
उत्तर:-साजन भनवाला
- केंद्र सरकार द्वारा लांच पेंशनभोगियों के लिए एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल का नाम क्या है?
(A) कल्याण
(B) संकल्प
(C) जीवन
(D) भविष्य
उत्तर:-भविष्य
- बुकर पुरस्कार 2022 किसने जीता है?
(A) क्लेयर कीगम
(B) नोवायलेट बुलावायो
(C) शेहान करुणातिलका
(D) एलिजाबेथ स्ट्राउटउत्तर:-
उत्तर:-शेहान करुणातिलका
- भारत के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) उदय ललित
(B) डी वाई चंद्रचूड़
(C) अभिनव चंद्रचूड़
(D) एन.वी. रमण
उत्तर:-डी वाई चंद्रचूड़
- बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रोजर बिन्नी
(B) मोहिंदर अमरनाथ
(C) मदन लाल
(D) सुनील गावस्कर
उत्तर:-रोजर बिन्नी
- 13 सेकंड के बैरियर का रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली भारतीय महिला हर्डलर कौन बनी है?
(A) रीथ अब्राहम
(B) अनुराधा बिस्वाल
(C) देबाश्री मजूमदार
(D) ज्योति याराजी
उत्तर:-ज्योति याराजी
- मेन्स बैलोन डी’ओर अवार्ड 2022 का विजेता कौन है?
(A) रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
(B) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(C) करीम बेंजेमा
(D) लियोनल मेसी
उत्तर:-करीम बेंजेमा
- लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2022 किस संस्थान द्वारा जारी की गई है?
(A) यूएनईपी
(B) वर्ल्ड वाइड फंड
(C) एफएओ
(D) यूनेस्को
उत्तर:-वर्ल्ड वाइड फंड
- महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) किस वर्ष से आयोजित किया जायेगा?
(A) 2022
(B) 2023
(C) 2026
(D) 2024
उत्तर:- 2023
इसे भी पढ़े
Daily Current Affairs 1-5 October 2022
Daily Current Affairs 6-7 October 2022
Daily Current Affairs 8-9-10 October 2022
Daily Current Affairs 11 October 2022
Daily Current Affairs 12-13 October 2022
Daily Current Affairs 14 October 2022
Daily Current Affairs 15-18 October 2022
आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
Join Us
Join Us On Telegram | Click Here |
Join Us On Instagram | Click Here |
Join Our Whatsapp Group | Click Here |