Daily Current Affairs 27 October 2022

Daily Current Affairs 23-24 October 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs 23-24 October 2022 In Hindi | करंट अफेयर्स 23-24 October 2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022

Daily Current Affairs In Hindi : आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs 23-24 October 2022 In Hindi जो की आगामी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। Daily Current Affairs 23-24 October 2022 In Hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैंं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Daily Current Affairs Quiz : 23-24 October 2022

19

Daily Current Affairs 23-24 October 2022 Quiz

1 / 30

1. हाल ही में विश्व सांख्यिकी दिवस' कब मनाया गया है?

2 / 30

2. हाल ही में भारत सरकार ने किसे रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया है?

3 / 30

3. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां दीसा में नए रणनीतिक हवाई अड्डे का शुभारम्भ किया है?

4 / 30

4. हाल ही में जेपी मॉर्गन इंडिया के प्रमुख कौन बने हैं?

5 / 30

5. हाल ही में किसने नई ‘धन वर्षा’ योजना शुरू की है?

6 / 30

6. हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘ए कन्फ्यूज्ड माइंड स्टोरी' का विमोचन किया है?

7 / 30

7. हाल ही में U23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मैडल जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है?

8 / 30

8. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है?

9 / 30

9. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस' लांच किया है?

10 / 30

10. हाल ही में भारत व्यापार संवर्धन संगठन के CMD कौन नियुक्त हुए है?

11 / 30

11. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है?

12 / 30

12. हाल ही में पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स कहां आयोजित किये जायेंगे?

13 / 30

13. हाल ही में किसने 'भारतीय जन उर्वरक योजना' शुरू की है?

14 / 30

14. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार सम्पूर्ण टैक्सी उद्योग के लिए एक साझा एप लांच करेगी?

15 / 30

15. हाल ही में वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस का 14वां संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?

16 / 30

16. हाल ही में राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस' कब मनाया गया है?

17 / 30

17. हाल ही में किस देश के रग्बी खिलाड़ी ‘लियाम हैम्पसन' का निधन हुआ है?

18 / 30

18. हाल ही में हरुन रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे उदार व्यक्ति कौन बने हैं?

19 / 30

19. हाल ही में किसने भारत में अपना पहला ग्रीन डेटा सेंटर' लांच किया हैं?

20 / 30

20. हाल ही में ISRO के 'आदित्य एल1 मिशन' के प्रधान वैज्ञानिक कौन नामित हुए हैं?

21 / 30

21. हाल ही में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने सप्ताह का सबसे ख़राब दिन किसे घोषित किया है?

22 / 30

22. हाल ही में भारत ने अगली पीढ़ी की अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कहां किया है?

23 / 30

23. हाल ही में Jio ने हाई स्पीड 5G के लिए किसके साथ साझेदारी की हैं?

24 / 30

24. हाल ही में एक महीने लंबे काशी तमिल संगम का आयोजन कहां किया जाएगा?

25 / 30

25. हाल ही में UNHRC के विशेष दूत के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय कौन बनीं हैं?

26 / 30

26. हाल ही में किस IIT ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है?

27 / 30

27. हाल ही में BookMyShow और किस बैंक ने प्ले क्रेडिट कार्ड लांच किया है?

28 / 30

28. हाल ही में किस देश के गृहमंत्री ‘सुएला ब्रेवरमैन' ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?

29 / 30

29. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां 3400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की?

30 / 30

30. हाल ही में 'आकाश फॉर लाइफ' अंतरिक्ष सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?

Your score is

The average score is 23%

0%

Read More

200+ Himachal Pradesh One Liner Gk Questions
Top 70+ HP History Important Questions 
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे Important Questions
Himachal Gk Most Important Question PDF
100 HP GK Questions in Hindi 2022

Daily Current Affairs 23-24 October 2022

  1. हाल ही में विश्व सांख्यिकी दिवस’ कब मनाया गया है?
    (A) 18 अक्टूबर
    (B) 20 अक्टूबर
    (C) 19 अक्टूबर
    (D) 21 अक्टूबर

उत्तर:-20 अक्टूबर

  1. हाल ही में भारत सरकार ने किसे रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया है?
    (A) तरुण बजाज
    (B) संजय मल्होत्रा
    (C) अरमाने गिरिधर
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-अरमाने गिरिधर

  1. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां दीसा में नए रणनीतिक हवाई अड्डे का शुभारम्भ किया है?
    (A) असम
    (B) मिजोरम
    (C) मणिपुर
    (D) गुजरात

उत्तर:-गुजरात

  1. हाल ही में जेपी मॉर्गन इंडिया के प्रमुख कौन बने हैं?
    (A) कार्तिक जोशी
    (B) मृणाल सिंह
    (C) कौस्तुभ कुलकर्णी
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-कौस्तुभ कुलकर्णी

  1. हाल ही में किसने नई ‘धन वर्षा’ योजना शुरू की है?
    (A) SBI
    (B) LIC
    (C) BOB
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-LIC

  1. हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘ए कन्फ्यूज्ड माइंड स्टोरी’ का विमोचन किया है?
    (A) अरुण बंसल
    (B) साहिल सेठ
    (C) पार्थ सत्पथी
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-साहिल सेठ

  1. हाल ही में U23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मैडल जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
    (A) करीम बेंजेमा
    (B) एलेक्सिया पुटेलस
    (C) साजन भनवाल
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-साजन भनवाल

  1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है?
    (A) पंजाब
    (B) तमिलनाडु
    (C) महाराष्ट्र
    (D) असम

उत्तर:-तमिलनाडु

  1. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां मिशन स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस’ लांच किया है?
    (A) गांधीनगर
    (B) वाराणसी
    (C) प्रयागराज
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-गांधीनगर

  1. हाल ही में भारत व्यापार संवर्धन संगठन के CMD कौन नियुक्त हुए है?
    (A) दिनेश कुमार
    (B) प्रदीप खरोला
    (C) मोहित भाटिया
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-प्रदीप खरोला

  1. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है?
    (A) स्पेन
    (B) इटली
    (C) UK
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-UK

  1. हाल ही में पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स कहां आयोजित किये जायेंगे?
    (A) गुजरात
    (B) मध्य प्रदेश
    (C) महारष्ट्र
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-मध्य प्रदेश

  1. हाल ही में किसने ‘भारतीय जन उर्वरक योजना’ शुरू की है?
    (A) द्रौपदी मुर्मू
    (B) पीयूष गोयल
    (C) नरेंद्र मोदी
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-नरेंद्र मोदी

  1. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार सम्पूर्ण टैक्सी उद्योग के लिए एक साझा एप लांच करेगी?
    (A) गोवा
    (B) राजस्थान
    (C) छत्तीसगढ़
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-गोवा

  1. हाल ही में वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस का 14वां संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?
    (A) पुणे
    (B) चेन्नई
    (C) मुंबई
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-मुंबई

  1. हाल ही में राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस’ कब मनाया गया है?
    (A) 19 अक्टूबर
    (B) 21 अक्टूबर
    (C) 20 अक्टूबर
    (D) 18 अक्टूबर

उत्तर:-21 अक्टूबर

  1. हाल ही में किस देश के रग्बी खिलाड़ी ‘लियाम हैम्पसन’ का निधन हुआ है?
    (A) रूस
    (B) स्वीडन
    (C) इटली
    (D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर:-ऑस्ट्रेलिया

  1. हाल ही में हरुन रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे उदार व्यक्ति कौन बने हैं?
    (A) रतन टाटा
    (B) अजीम प्रेमजी
    (C) शिव नादर
    (D) पार्थ सत्पथी

उत्तर:-शिव नादर

  1. हाल ही में किसने भारत में अपना पहला ग्रीन डेटा सेंटर’ लांच किया हैं?
    (A) SBI
    (B) फोन पे
    (C) BOB
    (D) PayTM

उत्तर:-फोन पे

  1. हाल ही में ISRO के ‘आदित्य एल1 मिशन’ के प्रधान वैज्ञानिक कौन नामित हुए हैं?
    (A) अरुण बंसल
    (B) शंकर सुब्रमन्यम
    (C) पार्थ सत्पथी
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-शंकर सुब्रमन्यम

  1. हाल ही में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने सप्ताह का सबसे ख़राब दिन किसे घोषित किया है?
    (A) गुरूवार
    (B) शनिवार
    (C) सोमवार
    (D) बुधवार

उत्तर:-सोमवार

  1. हाल ही में भारत ने अगली पीढ़ी की अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कहां किया है?
    (A) पंजाब
    (B) ओडिशा
    (C) महाराष्ट्र
    (D) राजस्थान

उत्तर:-ओडिशा

  1. हाल ही में Jio ने हाई स्पीड 5G के लिए किसके साथ साझेदारी की हैं?
    (A) Nokia
    (B) Vivo
    (C) Samsung
    (D) Wipro

उत्तर:-Nokia

  1. हाल ही में एक महीने लंबे काशी तमिल संगम का आयोजन कहां किया जाएगा?
    (A) चेन्नई
    (B) हैदराबाद
    (C) वाराणसी
    (D) देहरादून

उत्तर:-वाराणसी

  1. हाल ही में UNHRC के विशेष दूत के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय कौन बनीं हैं?
    (A) श्रेष्ठा मित्तल
    (B) डॉ KP अश्विनी
    (C) मोहिनी भाटिया
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-डॉ KP अश्विनी

  1. हाल ही में किस IIT ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है?
    (A) IIT दिल्ली
    (B) IIT कानपुर
    (C) IIT मद्रास
    (D) IIT रूड़की

उत्तर:-IIT मद्रास

  1. हाल ही में BookMyShow और किस बैंक ने प्ले क्रेडिट कार्ड लांच किया है?
    (A) SBI बैंक
    (B) RBL बैंक
    (C) PNB बैंक
    (D) ICICI बैंक

उत्तर:-RBL बैंक

  1. हाल ही में किस देश के गृहमंत्री ‘सुएला ब्रेवरमैन’ ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?
    (A) स्पेन
    (B) स्वीडन
    (C) ब्रिटेन
    (D) इनमें से कोई नहीं

त्तर:-ब्रिटेन

  1. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां 3400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की?
    (A) उत्तराखंड
    (B) राजस्थान
    (C) छत्तीसगढ़
    (D) ओडिशा

उत्तर:-उत्तराखंड

  1. हाल ही में ‘आकाश फॉर लाइफ’ अंतरिक्ष सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
    (A) पुणे
    (B) चेन्नई
    (C) देहरादून
    (D) हैदराबाद

उत्तर:देहरादून

इसे भी पढ़े

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Join Us

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment