Wildlife Sanctuaries and National Parks

Wildlife Sanctuaries and National Parks In Himachal Pradesh-HP GK

Facebook
WhatsApp
Telegram

Wildlife Sanctuaries and National Parks In Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश में वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान)

वर्षा, वनस्पति और जीव-जन्तु

वर्षा – हिमाचल प्रदेश में प्रतिवर्ष 1600 मिमी. वर्षा होती है। हिमाचल प्रदेश में प्रतिवर्ष सबसे कम वर्षा स्पीती में केवल 50 मिमी. होती है। लाहौल-स्पीती प्रदेश का सबसे शुष्क जिला है। यहाँ प्रतिवर्ष 500 मिमी. वर्षा होती है। प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा काँगड़ा के धर्मशाला में होती है। यहाँ प्रतिवर्ष औसतन 3400 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है।

वनस्पति – हिमाचल प्रदेश में फूल देने वाले पौधों की 3 हजार प्रजातियाँ हैं। प्रदेश के वनों को 6 क्षेत्रों में बाँटा जाता है

  1. आर्द्र ऊष्ण कटिबंधीय वन
  2. शुष्क कटिबंधीय बन
  3. पर्वतीय उपोष्ण कटिबंधीय वन
  4. पर्वतीय शीतोष्ण कटिबंधीय वन
  5. अल्पाइन वन
  6. उप- अल्पाइन वन

जीव-जन्तु – हिमाचल प्रदेश में 32 वन्यजीव विहार, 2 राष्ट्रीय उद्यान हैं, जो प्रदेश के क्षेत्रफल का 12.63% भाग घेरते हैं। प्रदेश में स्तनधारी जीवों की 60, पक्षियों की साढ़े चार सौ व जलचरों की 500 प्रजातियाँ पाई जाती हैं।

Wildlife Sanctuaries and National Parks
Wildlife Sanctuaries and National Parks

(क) स्तनधारी जीव – हिमालयन ब्लैक बियर, कस्तूरी मृग, स्नोलैपर्ड, सांभर, घोरल, सेरो इत्यादि ।
(ख) पक्षी – मोनाल फिर्जेंट, स्नोकॉक, कोक्लस, हार्न बिल – इत्यादि ।
(ग) रेंगने वाले जीव – पायथन, लिजर्ड आदि ।
(घ) लुप्त होने वाले जीव माउंटेन क्वेल, मोनाल फिर्जेंट, स्नोलैपर्ड, हिमालयन ब्राउन बियर ।

कस्तूरी मृग को गांगुल वन्यजीव विहार में सुरक्षित रखा गया है। कुफरी में इसका प्रजनन केंद्र है।

  • हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी – जाजुराना ।
  • हिमाचल प्रदेश का राज्य पशु – बर्फीला तेंदुआ ।
  • जिला सिरमौर के सुकेती में भारत का प्रथम जीवाश्म उपवन है।

हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रिय उद्यान

Wildlife Sanctuaries and National Parks In Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में 5 राष्ट्रीय उद्यान (National Parks) और 26 वन्य जीव अभ्यारण (Wild Life Sanctuaries ) है । जो राज्य के कुल भू-भाग का 13.65% हैं। यह राष्ट्रीय उद्यान तथा वन्य जीव अभ्यारण, वन्य जीव ( रक्षा ) अधिनियम 1972 के तहत स्थापित किए गए हैं ।

  1. द ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान, कुल्लू
Great Himalayan National Park
Great Himalayan National Park
  • यह तीर्थन, सैंज तथा जिवा नदियों का जलग्रहण क्षेत्र में है जो पश्चिम की तरफ बहती हैं तथा व्यास नदी को जल प्रदान करती है।
  • यह 1 मार्च 1984 में स्थापित किया गया था।
  • 1999 में भारत सरकार ने इसे नेशनल पार्क (National Park) का दर्जा दिया था।
  • 23 जून, 2014 को (UNESCO) ने इसे विश्व प्राकृतिक धरोहर घोषित कर दिया।
  • यह भारत का 11बां प्राकृतिक स्थल है जिसे विश्व प्राकृतिक धरोहर घोषित कर दिया है।
  • यह 905.4 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है।
  1. पिन वैली राष्ट्रीय उद्यान, स्पीति
Pin Valley National Park, Spiti
Pin Valley National Park, Spiti
  • यह लाहौल स्पीति में है।
  • यह शीत मरुस्थल क्षेत्र (Cold Desert Area) है ।
  • इसे 9 जनवरी 1987 में राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) घोषित किया गया था।
  • यह 675 वर्ग किमी. में फैला हुआ है।
  • यह भारत 18 के जैवमंडल रिज़र्व में एक है।
  1. इन्द्र किला राष्ट्रीय उद्यान (2010)
Indrakilla National Park, Kullu
Indrakilla National Park, Kullu
  • यह कुल्लू में है तथा 104 वर्ग किमी. में फैला हुआ है।
  • इसकी स्थापना 2010 में राष्ट्रीय पार्क के रूप में की गई।
  1. खीर गंगा राष्ट्रीय उद्यान (2010)
Gheerganga National Park, Kullu
Gheerganga National Park, Kullu
  • यह कुल्लू में है और 75 वर्ग किमी. में फैला हुआ है।
  • इसकी स्थापना 2010 में की गई।
  1. सिमलवाड़ा राष्ट्रीय उद्यान (2010)
Simbalbadha National Park, Sirmaur
Simbalbadha National Park, Sirmaur
  • यह सिरमौर जिले में है तथा 27.88 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • इसकी स्थापना 2010 में राष्ट्रीय पार्क के रूप में की गई।
  • यह हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रिय पार्क है जिसे कर्नल शेरजंग राष्ट्रिय पार्क के नाम से जाना जाता है।
  • यह सिरमौर जिले के पौंटा तहसील में स्थित है।
  • इसे 1958 में वन्यजिव अभ्यारण्य का दर्जा दिए गया था।

वन एवं वन्य जीव अभ्यारण

Wildlife Sanctuaries and National Parks In Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का 68.16% अर्थात 37,947 वर्ग किमी. क्षेत्र वन क्षेत्र है। इसमें से 15,433.52 वर्ग किमी. क्षेत्र पर वन है जो कुल क्षेत्रफल (55,673 वर्ग किमी.) 28.60% है । अर्थात हम कह सकते हैं कि हिमाचल प्रदेश के 28.60% क्षेत्र में वास्तविक रूप से वन है । वन क्षेत्र (37,947 वर्ग किमी.) के 15,433.52 वर्ग किमी. क्षेत्र में वन है जो कि वन क्षेत्र का लगभग 41% है।

  1. सर्वाधिक वन क्षेत्र है – लाहौल स्पीति में ( 10,133 वर्ग किमी. )
  2. सबसे कम वन क्षेत्र है – हमीरपुर में (219 वर्ग किमी )
  3. सबसे अधिक वनाच्छादित क्षेत्रफल है – चम्बा (2,436 वर्ग किमी.)
  4. सबसे कम वनाच्छादित क्षेत्रफल है – लाहौल स्पिति में (193 वर्ग किमी.)
  5. सर्वाधिक वन है (कुल क्षेत्रफल का) – सिरमौर ( 48.96%)
  6. सबसे कम वन है (कुल क्षेत्रफल का) – लाहौल स्पीति (1.39%)

हिमाचल प्रदेश के वनों में विभिन्न प्रकार के बनों का प्रतिशत है :

  1. चीड़ / चील – 25.39%
  2. फर / स्प्रूस – 23.72%
  3. देवदार- 14.32%
  4. कैल- 14.29%
  5. बान ओक – 9.53%
  • हिमाचल प्रदेश में चीड़ के वनों की सर्वाधिक मात्रा पाई जाती है।
  • चीड़ के वन 1436 वर्ग किमी. क्षेत्र में पाए जाते है जबकि देवदार 811 वर्ग किमी. क्षेत्र में पाए जाते है ।

हिमाचल प्रदेश वन से सम्बंधित महत्वपूर्ण अधिनियम (ACT)

  • 25 मार्च, 1974 को हिमाचल वन निगम की स्थापना की गई।
  • हिमाचल प्रदेश वन अधिनियम, 1982
  • हिमाचल प्रदेश संरक्षण रख-रखाव अधिनियम, 1984
  • हिमाचल प्रदेश भूमि संरक्षण अधिनियम, 1978

चीड़ के वृक्ष से बिरोजा प्राप्त होता है जो तारपीन का तेल, प्लास्टिक की चीजें बनाने के काम आता है। बिलासपुर व नाहन में बिरोजा फैक्ट्रियां हैं।

राज्य वृक्ष देवदार

राज्य पक्षी जाजुराना

राज्य पशु बर्फीला तेंदुआ

वन्यजिव अभ्यारण्य

Wildlife Sanctuaries and National Parks In Himachal Pradesh

अभयारण्य व राष्ट्रीय उद्यान-हिमाचल प्रदेश में 5 राष्ट्रीय उद्यान (पार्क), 26 वन्यजीव अभयारण्य, 3 प्राकृतिक पार्क हैं। इसके अन्तर्गत 7029 वर्ग किमी. क्षेत्र आता है, जो कि प्रदेश के क्षेत्रफल का 12.63% भाग है।

Wildlife Sanctuaries and National Parks In Himachal Pradesh

नामक्षेत्र ( वर्ग किमी.)जिला
ग्रेट हिमालयन905.4कुल्लू
पिन वैली675लाहौल स्पीति
खीरगंगा705कुल्लू
इंदरकिला94कुल्लू
सिंबलबाड़ा27.88सिरमौर
किब्बर1400लाहौल स्पीति
धौलाधार944कांगड़ा
रूपी भावा503किन्नौर
कुगती379चंबा
महाराणा प्रताप सागर307कांगड़ा
रक्छम छितकुल304किन्नौर
नारगु278मंडी
दरान घाटी 1 और 2167शिमला (रामपुर)
नैना देवी123बिलासपुर
गेमगुल सियाह बेही109चंबा
चायल109सोलन
सेचा त्यूण नाला103चंबा
गोविंद सागर100बिलासपुर
सैंज90कुल्लू
शिकारी देवी72मंडी
कालाटोप69खजियार
चूड़धार66सिरमौर
टुंडाहः64चंबा
तिर्थन61कुल्लू
कान्वर61कुल्लू
बांदली41मंडी
मजाथल40सोलन
तालरा40शिमला
चंद्रताल38.56लाहौल स्पीति
मनाली32कुल्लू
लिप्पा असरंग31किन्नौर
सिंबलबड़ा19सिरमौर
खोखन14कुल्लू
कायस14कुल्लू
शिमला जलग्रहण10शिमला
दाडलाघाट6सोलन
रेणुका4सिरमौर
शिल्ली2सोलन
Wildlife Sanctuaries and National Parks In Himachal Pradesh

Climate, Wildlife and National Parks In Himachal Pradesh-HP GK | National Parks In Himachal Pradesh | Wildlife Sanctuary In Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश में जलवायु, वन्य जीवन और राष्ट्रीय उद्यान

History of Himachal Pradesh-HP GK

अगर आप Himachal Pradesh Govt. Exams 2022 ( HPSSC/HPPSC/Naib तहसीलदार/ HP पुलिस/ JOA IT / Clerk ) की तयारी कर रहे हो तो आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group के साथ जुड़ जाइए क्योंकि हम आपके लिए वहां पर Daily आने वाली हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी 2022 से सम्बंधित अपडेट्स और Govt. Exam से सम्बन्धित Study Material प्रोवाइड करवाते रहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में । आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Join Us

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment