Daily Current Affairs 6-7-8 November 2022 In Hindi | करंट अफेयर्स 6-7-8 नवंबर 2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022
Daily Current Affairs : आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं Daily Current Affairs 6-7-8 November 2022 In Hindi जो की आगामी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। Daily Current Affairs 6-7-8 November 2022 In Hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैंं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Read More
200+ Himachal Pradesh One Liner Gk Questions
Top 70+ HP History Important Questions
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे Important Questions
Himachal Gk Most Important Question PDF
100 HP GK Questions in Hindi 2022
200 HP GK Pdf in Hindi
Daily Current Affairs 6-7-8 November 2022
प्रश्न 1. हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने हर साल कब ‘राजा राज चोल’ की जयंती मनाने की घोषणा की है?
(A) 02 नवंबर
(B) 03 नवंबर
(C) 01 नवंबर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-03 नवंबर
प्रश्न 2. हाल ही में कहां ‘बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन हुआ है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) महाराष्ट्र
उत्तर:-ओडिशा
प्रश्न 3. हाल ही में किसने ‘गंगा उत्सव’ के छठे संस्करण का उद्घाटन किया
(A) नरेंद्र मोदी
(B) जी किशन रेड्डी
(C) राजनाथ सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-जी किशन रेड्डी
प्रश्न 4. हाल ही में इजराइल के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
(A) नफ्ताली बनेट
(B) यायर लैपिड
(C) बेंजामिन नितन्याहू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-बेंजामिन नितन्याहू
प्रश्न 5. हाल ही में भारतीय सेना ने कहां पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है?
(A) लद्दाख
(B) श्री नगर
(C) देहरादून
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-श्री नगर
प्रश्न 6. हाल ही में असम और किस राज्य के राज्यपाल ने NIIE व्यापार मेले का उद्घाटन किया है?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) मिजोरम
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर:-नागालैंड
प्रश्न 7. हाल ही में किसने पहली राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन बैठक’ की अध्यक्षता की है?
(A) पीयूष गोयल
(B) नरेंद्र मोदी
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-नरेंद्र सिंह तोमर
प्रश्न 8. हाल ही में अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है?
(A) असम
(B) गुजरात
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-गुजरात
प्रश्न 9. हाल ही में ICC T20 World Cup’ इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
(A) विराट कोहली
(B) रोहित शर्मा
(C) सूर्य कुमार यादव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-विराट कोहली
प्रश्न 10. हाल ही में BPCL के नए MD & चेयरमैन कौन बने हैं?
(A) गिरिधर अरमाने
(B) VR कृष्ण गुप्ता
(C) अमृत लाल मीणा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-VR कृष्ण गुप्ता
प्रश्न 11. हाल ही में इंडोनेशिया ने किस देश को ‘G20 धर्म मंच’ की अध्यक्षता सौंपी है?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
उत्तर:-भारत
प्रश्न 12. हाल ही में किस राज्य में देश के प्रथम मतदाता ‘श्याम शरण नेगी’ ने मतदान किया है?
(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 13. हाल ही में किस देश ने सबसे लंबी यात्री ट्रेन’ के संचालन का रिकॉर्ड बनाया है?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) स्विट्ज़रलैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-स्विट्ज़रलैंड
प्रश्न 14. हाल ही में EESL के नए CEO कौन बने हैं?
(A) विशाल कपूर
(B) विनायक गोडसे
(C) सुभ्रकांत पांडा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-विशाल कपूर
प्रश्न 15. हाल ही में किस प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार को एजुथाचन पुरस्कार के लिए चुना गया है?
(A) माधव हाडा
(B) अशोक सूता
(C) ए. सेतुमाधवन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-ए. सेतुमाधवन
प्रश्न 16. हाल ही में पहला बायोस्फीयर रिज़र्व के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?
(A) 03 नवंबर
(B) 04 नवंबर
(C) 05 नवंबर
(D) 06 नवंबर
उत्तर:-03 नवंबर
प्रश्न 17. 02-03 नवंबर, 2022 को कहां पर ‘इंडिया केम 2022’ सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) मुंबई
(D) भोपाल
उत्तर:-नई दिल्ली
प्रश्न 18. हाल ही में किसने विश्व पहेली चैंपियनशिप में 11 साल बाद भारत के लिए पहला रजत पदक जीता है?
(A) महेंद्र शर्मा
(B) राकेश जोशी
(C) गिरीश कुमार
(D) प्रवर्षना शेषाद्रि
उत्तर:-प्रवर्षना शेषाद्रि
प्रश्न 19. हाल ही में अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा किस राज्य में देश की सबसे बड़ी पवन टर्बाइन स्थापित की गई है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
उत्तर:-गुजरात
प्रश्न 20. 02 नवंबर, 2022 कहां पर देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है?
(A) चंडीगढ़
(B) दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) अयोध्या
उत्तर:-दिल्ली
प्रश्न 21. हाल ही में कौन स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता ने अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से मतदान किया है?
(A) शैलेन्द्र सिंह सोलंकी
(B) अनुपम राजन
(C) रघुनाथी देवी
(D) श्याम सरण नेगी
उत्तर:-श्याम सरण नेगी
प्रश्न 22. 03 नवंबर, 2022 को फिक्की ने किसे अपना अगला अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(A) संजीव मेहता
(B) सुभ्रकांत पांडा
(C) ब्रह्मानंद मिश्र
(D) नवीन पँवार
उत्तर:-सुभ्रकांत पांडा
प्रश्न 23. 04 नवंबर, 2022 को किस देश की पुरूष टीम ने एशियाई स्क्वाश टीम चैम्पियनशिप 2022 में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है?
(A) थाईलैंड
(B) सिंगापुर
(C) भारत
(D) कुवैत
उत्तर:- भारत
प्रश्न 24. इजरायल के नए प्रधानमंत्री कौन होंगे?
(A) बेंजामिन नेतन्याहू
(B) यायर लैपिड
(C) नफ्ताली बेनेट
(D) इसहाक हर्जोग
उत्तर:बेंजामिन नेतन्याहू
प्रश्न 25. 04 से 07 नवंबर, 2022 तक किस राज्य में पहली बार पक्षियों की गिनती की जा रही है?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) सिक्किम
उत्तर:-नागालैंड
प्रश्न 26. हाल ही में विश्व सुनामी जागरूकता दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 03 नवंबर
(B) 05 नवंबर
(C) 04 नवंबर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-05 नवंबर
प्रश्न 27. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई-उपहार पोर्टल और सीएम डैश बोर्ड लांच किया है?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) महाराष्ट्र
उत्तर:-हरियाणा
प्रश्न 28. हाल ही में मिस्र में :COP27′ में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेंगे?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) भूपेंद्र यादव
(C) राजनाथ सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-भूपेंद्र यादव
प्रश्न 29. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है?
(A) कर्नाटक
(B) राजस्थान
(C) आंध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-आंध्र प्रदेश
प्रश्न 30. हाल ही में किस प्रसिद्ध फुटबॉलर ने खेल से संन्यास की घोषणा की?
(A) मार्कोस अलोंसो
(B) जेरार्ड पिक
(C) लियोनल मैसी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-जेरार्ड पिक
प्रश्न 31. हाल ही में किस भारतीय कंपनी ने 24वें विश्व संचार पुरस्कारों में ‘क्लाउड नेटिव अवार्ड’ जीता है?
(A) Vi
(B) jio
(C) एयरटेल
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर:-jio
प्रश्न 32. हाल ही में किसने पंचायती राज की ग्रामीण विकास एजेंडा पुस्तिका’ का विमोचन किया है?
(A) पीयूष गोयल
(B) नरेंद्र मोदी
(C) गिरिराज सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-गिरिराज सिंह
प्रश्न 33. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है?
(A) असम
(B) उत्तराखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-उत्तराखंड
प्रश्न 34. हाल ही में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम’ ने कौनसा पदक जीता है?
(A) स्वर्ण
(B) कांस्य
(C) रजत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-स्वर्ण
प्रश्न 35. हाल ही में किसे 05 साल के लिए RIL के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) VR कृष्ण गुप्ता
(B) के. वी. कामथ
(C) अमृत लाल मीणा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-के. वी. कामथ
प्रश्न 36. हाल ही में विश्व की सबसे सस्ती विनिर्माण लागत वाले देशों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) चीन
(B) वियतनाम
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
उत्तर:-भारत
प्रश्न 37. हाल ही में प्रमुख एडटेक कंपनी ‘Byju’s ने किसे ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ पहल का ग्लोबल अम्बेसडर नियुक्त किया है?
(A) रोजर फेडरर
(B) लियोनल मैसी
(C) राफेल नडाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-लियोनल मैसी
प्रश्न 38. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए प्रतिदिन ’10 मिनट का योग’ अनिवार्य किया है?
(A) उत्तराखंड
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-कर्नाटक
प्रश्न 39. हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक लाख छात्रों को फुटबॉल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है?
(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) हरियाणा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-केरल
प्रश्न 40. हाल ही में किसे फ्रांसीसी सरकार द्वारा शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) माधव हाडा
(B) ए. सेतुमाधवन
(C) अरुणा साईराम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-अरुणा साईराम
इसे भी पढ़े
- Daily Current Affairs 1 November 2022
- Daily Current Affairs 2 November 2022
- Daily Current Affairs 3-4-5 November 2022
आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
Join Us
Join Us On Telegram | Click Here |
Join Us On Instagram | Click Here |
Join Our Whatsapp Group | Click Here |