HP Current Affairs 12 November 2022

HP Current Affairs 12 November 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

HP Current Affairs 12 November 2022 | हिमाचल करंट अफेयर्स 12 नवंबर 2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022

Daily Current Affairs : आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं HP Current Affairs 12 November 2022 जो की आगामी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। HP Current Affairs 12 November 2022 In Hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैंं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

HP Current Affairs 12 November 2022
HP Current Affairs 12 November 2022

HP Current Affairs 12 November 2022

प्रश्न.1. चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ‘लवी मेले’ का शुभारंभ हाल ही में किसने किया ?
(A) श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
(B) श्री जय राम ठाकुर
(C) श्रीमती प्रतिभा सिंह
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर:- श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

प्रश्न.2. लवी मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में लगता है ?
(A) रामपुर, शिमला
(B) मनाली, कुल्लू
(C) चंबा
(D) नालागढ़, सोलन

उत्तर:- रामपुर, शिमला

Read More

200+ Himachal Pradesh One Liner Gk Questions
Top 70+ HP History Important Questions 
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे Important Questions
Himachal Gk Most Important Question PDF
100 HP GK Questions in Hindi 2022
200 HP GK Pdf in Hindi

National / International Current Affairs 12 November 2022

  1. हाल ही में राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस’ कब मनाया गया है?
    (A) 06 नवंबर
    (B) 09 नवंबर
    (C) 07 नवंबर
    (D) 10 नवंबर

उत्तर:- 09 नवंबर

  1. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लोगो का अनावरण किया है?
    (A) ओडिशा
    (B) राजस्थान
    (C) आंध्र प्रदेश
    (D) महाराष्ट्र

उत्तर:- आंध्र प्रदेश

  1. किस राज्य ने राज्य पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए सेवानिवृत्त सेना के दिग्गजों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
    (A) उत्तर प्रदेश
    (B) असम
    (C) मेघालय
    (D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर:- असम

  1. राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार किस क्षेत्र में सेवाओं को मान्यता देने के लिए प्रदान किए जाते हैं?
    (A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
    (B) वास्तुकला
    (C) अर्थशास्त्र
    (D) नर्सिंग

उत्तर:- नर्सिंग

  1. अरुणा मिलर किस अमेरिकी राज्य के उपराज्यपाल का पद संभालने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बन गई हैं?
    (A) मैरीलैंड
    (B) जॉर्जिया
    (C) फ्लोरिडा
    (D) अलास्का

उत्तर:- मैरीलैंड

  1. फोर्ब्स वर्ल्ड टॉप एम्प्लॉयर रैंकिंग 2022 में टॉप 100 में स्थान पाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी कौन सी है?
    (A) अदानी समूह
    (B) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
    (C) रिलायंस इंडस्ट्रीज
    (D) इंफोसिस

उत्तर:- रिलायंस इंडस्ट्रीज

  1. निम्नलिखित में से किस संगठन ने कहा है कि 2022 में यूरोप में गर्म मौसम से कम से कम 15 हजार लोगों की मौत हो गई?
    (A) यूएनईपी
    (B) डब्ल्यूएचओ
    (C) एफएओ
    (D) डब्ल्यूएमओ

उत्तर:- डब्ल्यूएचओ

  1. हाल ही में भारतीय मातृभाषा सर्वेक्षण’ किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है?
    (A) संस्कृत मंत्रालय
    (B) गृह मंत्रालय
    (C) विदेश मंत्रालय
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- गृह मंत्रालय

  1. हाल ही में किस राज्य के ‘अनामलाई टाइगर रिजर्व’ ने हाथी दत्तक ग्रहण योजना का अनावरण किया है?
    (A) तमिलनाडु
    (B) तेलंगाना
    (C) अरुणाचल प्रदेश
    (D) राजस्थान

उत्तर:- तमिलनाडु

  1. शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
    (A) 10 नवंबर
    (B) 05 नवंबर
    (C) 11 नवंबर
    (D) 14 नवंबर

उत्तर:- 10 नवंबर

  1. ICC हॉल ऑफ फेम 2022 में किसे शामिल किया गया है?
    (A) रामनरेश सरवन
    (B) डैरेन गंगा
    (C) शिवनारायण चंद्रपॉल
    (D) रिडले जैकब्स

उत्तर:- शिवनारायण चंद्रपॉल

  1. हाल ही में 15वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप 2022 कहां शुरू हुयी है?
    (A) जापान
    (B) दक्षिण कोरिया
    (C) सिंगापुर
    (D) जर्मनी

उत्तर:- दक्षिण कोरिया

प्रश्न 13. हाल ही में फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार कौनसी कंपनी भारत की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में उभरी है?
(A) HCL
(B) इंफोसिस
(C) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- रिलायंस इंडस्ट्रीज

  1. हाल ही में किस देश की फिल्म ‘आल्मा एंड ऑस्कर’ से IFFI की शुरुआत होगी?
    (A) फ्रांस
    (B) ऑस्ट्रिया
    (C) जर्मनी
    (D) दक्षिण कोरिया

उत्तर:- ऑस्ट्रिया

  1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने के लिए हस्तशिल्प नीति 2022 शुरू की है?
    (A) बिहार
    (B) मध्य प्रदेश
    (C) राजस्थान
    (D) हरियाणा

उत्तर:- राजस्थान

  1. हाल ही में किसे 2022 के लिए बेली के.एशफोर्ड मैडल से सम्मानित किया गया?
    (A) अजय सिंह
    (B) डॉ सुभाष बाबू
    (C) गोपाल विठ्ठल
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- डॉ सुभाष बाबू

  1. हाल ही में ‘तोखु एमोंग बर्ड काउंट’ की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा?
    (A) मणिपुर
    (B) मिजोरम
    (C) नागालैंड
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- नागालैंड

  1. हाल ही में कौनसी एयरो स्पेस कंपनी भारत का पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट लांच करेगी?
    (A) स्काईरूट एयरोस्पेस
    (B) SpaceX
    (C) कॉलिन्स एयरोस्पेस
    (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- स्काईरूट एयरोस्पेस

  1. हाल ही में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड ने देश के कौनसे नंबर के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है?
    (A) 51वें
    (B) 49वें
    (C) 50वें
    (D) 52वें

उत्तर:- 50वें

  1. हाल ही में पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य कौनसा बना है?
    (A) महाराष्ट्र
    (B) केरल
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) राजस्थान

उत्तर:- केरल

Read Daily Current Affairs

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Join Us

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment