HP Current Affairs 17 November 2022 | हिमाचल करंट अफेयर्स 17 नवंबर 2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022
Daily Current Affairs : आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं HP Current Affairs 17 November 2022 जो की आगामी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। HP Current Affairs 17 November 2022 In Hindi इन प्रश्नों से प्रतियोगी परीक्षाओं ( HPSSC/HPPSC/HP Police/ JOA IT Exams ) में हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैंं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।himachal pradesh current affairs pdf 2022

HP Current Affairs 17 November 2022
- अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग खिलाड़ी ‘स्नो क्वीन’ आंचल ठाकुर जिन्होंने हाल ही में दुबई में आयोजित स्पर्धा में चार रजत पदक जीते हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंध रखती है ?
(A) सरकाघाट, मंडी
(B) मनाली, कुल्लू
(C) शिल्लाई, सिरमौर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- मनाली, कुल्लू
- पांच दिन तक चलने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह का मंगलवार को किस उपमंडल मुख्यालय में है आगाज हुआ है ?
(A) भरमौर
(B) कुल्लू
(C) किन्नौर
(D) मंडी
उत्तर:- भरमौर
Weekly Current Affairs 2022
HP Current Affairs 14 November 2022
HP Current Affairs 15 November 2022
HP Current Affairs 16 November 2022
Read More
200+ Himachal Pradesh One Liner Gk Questions
Top 70+ HP History Important Questions
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे Important Questions
Himachal Gk Most Important Question PDF
100 HP GK Questions in Hindi 2022
200 HP GK Pdf in Hindi
National / International Current Affairs 17 November 2022
- 11 से 18 नवंबर, 2022 तक कहां पर आईबीएसए नेत्रहीन फुटबॉल महिला एशियाई/ओशिनिया चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन किया जा रहा है?
(A) कोच्चि
(B) मुंबई
(C) जयपुर
(D) नई दिल्ली
- हाल ही में आसियान ने किस देश को सैद्धांतिक रूप से अपना 11वाँ सदस्य के रूप में स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) तिमोर-लेस्ते
- हाल ही में किसे गूगल फॉर डूडल 2022 प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया?
(A) श्लोक मुखर्जी
(B) मनीष शर्मा
(C) रेणुका चौधरी
(D) राहुल सिंह
- हाल ही में प्रख्यात विद्वान आर.एल. कश्यप का निधन हो गया है। वे थे–
(A) चिकित्सक
(B) खिलाड़ी
(C) राजनेता
(D) गणितज्ञ
- झारखंड का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 12 नवंबर
(B) 15 नवंबर
(C) 20 नवंबर
(D) 10 नवंबर
- मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022 किसको प्रदान किया जाएगा?
(A) सौम्यजीत घोष
(B) मनिका बत्रा
(C) नेहा अग्रवाल
(D) शरत कमल अचंता
- सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2022 से किसे सम्मानित किया जाएगा?
(A) कार्लोस सौरा
(B) क्वेंटिन टारनटिनो
(C) क्रिस्टोफर नोलन
(D) डेविड फिन्चर
- ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट किसे चुना गया है?
(A) विराट कोहली
(B) सूर्यकुमार यादव
(C) सैम करन
(D) जोस बटलर
- किस समूह ने अगली वैश्विक महामारी से निपटने के लिए $1.4 बिलियन का फंड लॉन्च किया है?
(A) सीओपी27
(B) G20
(C) क्वाड
(D) ब्रिक्स
- प्रसार भारती के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) आशीष मिश्रा
(B) संदीप उन्नीथन
(C) उदय मुहूरकर
(D) गौरव द्विवेदी
- हाल ही में ‘अमूर फाल्कन फेस्टिवल’ का 7वां संस्करण कहां मनाया गया है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) हरियाणा
- हाल ही में भारत फ्रांस संयुक्त वायु अभ्यास का 7वां संस्करण कहां संपन्न हुआ है?
(A) चेन्नई
(B) जोधपुर
(C) हैदराबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में किस वर्ष को आसियान-भारत मैत्री वर्ष के रूप में घोषित किया गया है?
(A) 2023
(B) 2021
(C) 2022
(D) 2025
- हाल ही में किस राज्य ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) राजस्थान
- प्रतिवर्ष विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 12 नवंबर
(B) 13 नवंबर
(C) 14 नवंबर
(D) 15 नवंबर
- 14 नवंबर, 2022 को किसे प्रसार भारती का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया?
(A) गौरव कुमार
(B) गौरव द्विवेदी
(C) शशि शेखर
(D) गौरव अग्रवाल
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने कावेरी दक्षिण वन्यजीव अभयारण्य को राज्य का 17वाँ वन्यजीव अभयारण्य अधिसूचित किया है?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
- 14 नवंबर, 2022 को किसे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022 दिए जाने की घोषणा की गई?
(A) शरत कमल अचंता
(B) सीमा पुनिया
(C) लक्ष्य सेन
(D) निखत जरीन
- जनवरी, 2023 में वाराणसी और किसके बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज सेवा शुरू होगी?
(A) डिब्रूगढ़
(B) लखनऊ
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
- 15-16 नवंबर, 2022 को पैन-इंडिया तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल-22’ का कौन-सा संस्करण आयोजित किया जाएगा?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
- हाल ही में किसने गूगल 2022 के लिए डूडल जीता है?
(A) रिपन मिश्र
(B) आर जयेश
(C) श्लोक मुखर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को 04 स्टार ईट राइट स्टेशन का प्रमाणपत्र मिला है?
(A) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
(B) वाराणसी रेलवे स्टेशन
(C) भोपाल रेलवे स्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में ASEAN’ किस देश को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार करने पर सहमत हुआ है?
(A) सूडान
(B) पूर्वी तिमोर
(C) इथियोपिया
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे किस देश की चार दिवसीय यात्रा पर गये हैं?
(A) रूस
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) फ्रांस
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ICCR’ के साथ समझौता किया हैं?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में कबड्डी विश्वकप 2025 की मेजबानी कौन करेगा?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में केविन कॉनरॉय का निधन हआ है वे कौन थे?
(A) लेखक
(B) गायक
(C) अभिनेता
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में IBSA नेत्रहीन फुटबॉल महिला एशियाई चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी कौन करेगा?
(A) चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में किसने MTV यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स 2022 में चार पुरस्कार जीते हैं?
(A) टेलर स्विफ्ट
(B) निकी मिनाज
(C) हैरी स्टाइल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में 41वां ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला’ कहां शुरू हुआ हैं?
(A) गोवा
(B) नई दिल्ली
(C) मुंबई
(D) इनमें से कोई नहीं
Read Daily Current Affairs
- Daily Current Affairs 1 November 2022
- Daily Current Affairs 2 November 2022
- Daily Current Affairs 3-4-5 November 2022
- Daily Current Affairs 6-7-8 November 2022
- HP Current Affairs 9 November 2022
- HP Current Affairs 10 November 2022
- HP Current Affairs 11 November 2022
- HP Current Affairs 12 November 2022
- HP Current Affairs 13 November 2022
- HP Current Affairs 14 November 2022
- HP Current Affairs 15 November 2022
आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
Join Us
Join Us On Telegram | Click Here |
Join Us On Instagram | Click Here |
Join Our Whatsapp Group | Click Here |