Daily Current Affairs 2022

Daily Current Affairs : करंट अफेयर्स 28 दिसंबर 2022

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs 28 December 2022 In Hindi | करंट अफेयर्स 28 दिसंबर 2022 | Current Affairs Questions & Answers 2022

HP Current Affairs 28 December 2022

प्रश्न.1. हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त कौन होंगे ?
A) राकेश जमवाल
B) आरडी धीमान
C) नरेश धीमान
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- आरडी धीमान

प्रश्न.2. हाल ही में आईजीएमसी शिमला का एम.एस. का कार्यभार किसने संभाला ?
A) डॉ. राहुल राव
B) डॉ. राजीव शर्मा
C) डॉ. संदीप गुलेरिया
D) डॉ. आशीष शर्मा

उत्तर :- डॉ. राहुल राव

प्रश्न.3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा सचिव का दायित्व किसे मिला है?
A) अभिषेक राणा
B) अभिषेक जैन
C) अपूर्व जैन
D) दीप राज भंथल

उत्तर:- अभिषेक जैन

Read More

200+ Himachal Pradesh One Liner Gk Questions
Top 70+ HP History Important Questions 
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे Important Questions
Himachal Gk Most Important Question PDF
100 HP GK Questions in Hindi 2022
200 HP GK Pdf in Hindi

National / International Current Affairs 28 December 2022

HP Current Affairs 28 December 2022
HP Current Affairs 28 December 2022

Daily Current Affairs : करंट अफेयर्स 28 दिसंबर 2022

प्रश्न 1. हाल ही में ‘सुशासन दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 23 दिसंबर
(B) 25 दिसंबर ✔
(C) 24 दिसंबर
(D) 27 दिसंबर

प्रश्न 2. हाल ही में ‘लोसार महोत्सव’ कहाँ मनाया गया है?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) लद्दाख ✔
(D) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘धेमाजी परियोजना’ की नीव रखी है?
(A) केरल
(B) असम ✔
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम

प्रश्न 4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए भारतीय रुपये का उपयोग करने के लिए श्रीलंका और कौनसा देश सहमत हुए हैं?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) रूस ✔
(D) यूक्रेन

प्रश्न 5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को 1000 रुपये पोंगल उपहार के रूप में देने की घोषणा की है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु ✔
(C) कर्नाटक
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6. हाल ही में किस देश में नया ‘ट्रांसजेंडर कानून पारित किया गया है?
(A) स्पेन ✔
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) मलेशिया

प्रश्न 7. हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी दुनियां की शीर्ष 25 सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों में किसने जगह बनाई है?
(A) गीता फोगाट
(B) अंतिम पंपाल
(C) पीवी सिंधु ✔
(D) पीटी ऊषा

प्रश्न 8. हाल ही मे किस बैंक ने ‘शून्य शुल्क बैंकिंग वचत खाता’ लांच किया है?
(A) HDFC बैंक
(B) IDFC फर्स्ट बैंक ✔
(C) ICICI बैंक
(D) SBI बैंक

प्रश्न 9. हाल ही मे सिल्विनी राबुका को किस देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है?
(A) फिजी ✔
(B) सूडान
(C) आइसलैंड
(D) नाइजिरिया

प्रश्न 10. हाल ही में किसे दक्षिण एशिया में 2024 पेरिस ओलंपक प्रसारण का अधिकार मिला है?
(A) Zee
(B) Viacomis ✔
(C) Star
(D) Sony

प्रश्न 11. हाल ही में किसने निवेशक शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म ‘रूट्स’ लांच किया है?
(A) BSE
(B) NSE
(C) HDFC सिक्योरिटीज ✔
(D) मानव संसाधन मंत्रालय

प्रश्न 12. हाल ही में IMF ने वित्त वर्ष 2023 में भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 6.4%
(B) 6.8% ✔
(C) 7.4%
(D) 8.6%

प्रश्न 13. हाल ही में भारत की सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्पर्धी विद्युत कंपनी का पुरस्कार किसने जीता है?
(A) NTPC
(B) NHPC ✔
(C) Tata Power
(D) रिलायंस

प्रश्न 14. हाल ही में किसने BSE के सोशल स्टॉक एक्सचेंज को मंजूरी दी है?
(A) SEBI ✔
(B) वर्ल्ड बैंक
(C) वित्त मंत्रालय
(D) कृषि मंत्रालय

प्रश्न 15. हाल ही में किसे KIFF में ‘बेस्ट फिल्म’ का अवार्ड मिला है?
(A) अपॉन एंट्री
(B) द गोल्डन विंग्स ऑफ़ वाटरकॉक्स
(C) उपर्युक्त दोनों ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 16. हाल ही में पहला वीर बाल दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 24 दिसंबर
(B) 26 दिसंबर ✔
(C) 25 दिसंबर
(D) 27 दिसंबर

प्रश्न 17. हाल ही में अपनी जेलों को मानवीकृत करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) अरुणाचल प्रदेश ✔
(D) कर्नाटक

प्रश्न 18. हाल ही में PM मोदी कहाँ राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे?
(A) केरल
(B) कर्नाटक ✔
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम

प्रश्न 19. हाल ही में 30वां एकलव्य पुरस्कार’ किसे मिला है?
(A) अरूणा सिंह
(B) अपनि लेखरा
(C) स्वस्ति सिंह ✔
(D) किरन बेदी

प्रश्न 20. हाल ही में PN वासुदेवन किस बैंक के MD&CEO बने हैं?
(A) HDFC बैंक
(B) इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक ✔
(C) IDFC फर्ट बैंक
(D) ICICI बैंक

प्रश्न 21. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार किस देश में धुर्वीय भालू की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है?
(A) कनाडा ✔
(B) सिंगापुर
(C) मलेशिया
(D) रूस

प्रश्न 22. हाल ही में जूनियर इंटरनेशनल बैडमिन्टन चैंपियनशिप किसने जीती है?
(A) संकल्प गुमा
(B) हर्षित राजा
(C) गेटो सोरा ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 23. हाल ही मे किसे ‘UNESCO TWAS’ के फेलो के रूप में चुना गया है?
(A) पारा मेटकाफ
(B) प्रोफ. KS रंगप्पा ✔
(C) ए सेतुमाधवन
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 24. हाल ही मे पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?
(A) नेपाल ✔
(B) सूडान
(C) आइसलैंड
(D) कनाडा

प्रश्न 25. हाल ही में किसने राइट टू रिपेयर’ पोर्टल का अनावरण किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) पीयूष गोयल ✔
(C) नितिन गणकरी
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 26. हाल ही में किस IIT के वैज्ञानिकों ने कृत्रिम हृदय’ तैयार किया है?
(A) IIT मुंबई
(B) IIT दिल्ली
(C) IIT कानपुर ✔
(D) IIT रूड़की

प्रश्न 27. हाल ही में IWF विश्व चैंपियनशिप में 49 किलो महिला वर्ग में मीराबाई चानू ने कौनसा पदक जीता है?
(A) कांस्य
(B) रजत ✔
(C) स्वर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 28. हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है?
(A) मनोहर पार्रिकर
(B) अटल बिहारी वाजपेयी ✔
(C) सुषमा स्वराज
(D) अरूण जेटली

प्रश्न 29. हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री ने कहाँ खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया है?
(A) कर्नाटक ✔
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

प्रश्न 30. हाल ही में किसे काला पानी के लिए वर्ष 2022 का ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ दिया गया है?
(A) अश्विनी दुवे
(B) आशुतोष राणा
(C) एम राजेंद्रन ✔
(D) हर्ष शर्मा

Read Daily Current Affairs

HP Current Affairs 18 December 2022
Daily Current Affairs 24 December 2022
Daily Current Affairs 26 December 2022
Daily Current Affairs : करंट अफेयर्स 27 दिसंबर 2022

आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।

Join Us

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment