Daily Current Affairs 3 January 2023 In Hindi | करंट अफेयर्स 3 जनवरी 2023 | Current Affairs Questions & Answers 2023
HP Current Affairs 3 January 2023
प्रश्न.1. हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के संयुक्त सचिव कौन बने है ?
A) सचिन नेगी
B) ज्ञान सागर नेगी
C) रंजीत नेगी
D) सूर्या नेगी
उत्तर:- ज्ञान सागर नेगी
प्रश्न.2. हाल ही में कहां पर राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल का आगाज हुआ है ?
A) कुल्लू में
B) शिमला में
C) मनाली में
C) लाहौल स्पीति में
उत्तर:- मनाली में
प्रश्न.3. हाल ही में मनाली में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय शरद महोत्सव (विंटर कार्निवाल) का शुभारंभ किसने किया ?
A) पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
B) वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
C) राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Daily Current Affairs : करंट अफेयर्स 3 जनवरी 2023
- ब्राज़ील के 39वें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) गेराल्डो अल्कमिन
(b) लूला डा सिल्वा ✔
(c) जोस सेरा
(d) जायर बोल्सोनारो
- कौन सा देश यूरो (euro) को अपनी करेंसी के रूप में अपना लिया है?
(a) यूके
(b) डेनमार्क
(c) स्वीडन
(d) क्रोएशिया ✔
- पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस फुटबॉल क्लब से जुड़े है?
(a) अल-नासर ✔
(b) मैनचेस्टर यूनाइटेड
(c) जुवेंटस
(d) अल-शबाब
Latest HP Govt. Jobs 2023 | Click Here ![]() |
- हाल ही में भारत के 78वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है?
(a) भरत सुब्रमण्यम
(b) आदित्य मित्तल
(c) कौस्तव चटर्जी ✔
(d) प्रणव आनंद
- राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?
(a) भोपाल
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली ✔
(d) पटना
- पशुओं के लिए भारत के पहले इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) मोबाइल यूनिट की शुरुआत किस राज्य में की गयी है?
(a) गुजरात ✔
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
- किसने इंडियन एयरफोर्स के वेस्टर्न एयर कमांड का कार्यभार ग्रहण किया है?
(a) एयर मार्शल राजीव कुमार
(b) एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ✔
(c) एयर मार्शल एस प्रभाकरन
(d) एयर मार्शल अनिल चोपड़ा
आपसे अनुरोध है की आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM CHANNEL और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे जिससे आपको समय समय पर सही जानकारी और परीक्षा से जुड़े सहायता मिलती रहे धन्यवाद।
Join Us
Join Us On Telegram | Click Here ![]() |
Join Us On Instagram | Click Here ![]() |
Join Our Whatsapp Group | Click Here ![]() |