Mamleshwar Mahadev Temple

Mamleshwar Mahadev Temple : एक ऐसा मंदिर जहां पर 5000 साल पुराना भीम का ढोल और 200 ग्राम गेहूं का दाना, पूरा पढ़ें

Facebook
WhatsApp
Telegram

देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में यूं तो बहुत सारे प्राचीन और चमत्कारी मंदिर है। आज हम एक ऐसे मंदिर के बारे में पढ़ेंगे जहां पर पांडव पुत्र भीम का ढोल, 200 ग्राम गेहूं का दाना साथ ही मंदिर में जलता हुआ धुना जो की निरंतर 5000 हजार सालों से जलता आ रहा है।

Mamleshwar Mahadev Temple : एक ऐसा मंदिर जहां पर 5000 साल पुराना भीम का ढोल और 200 ग्राम गेहूं का दाना, पूरा पढ़ें

Mamleshwar Mahadev Temple : यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले से लगभग 120 किलोमिटर दूर करसोग घाटी के ममेल गांव में स्थित है (शिमला से 100 किलोमिटर की दूरी पर स्थित है)। यह दिलचस्प वास्तुकला वाला एक पुराना मंदिर है।

यह करसोग घाटी और शहर का सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर है। हालांकि शहर घनी आबादी वाला है, प्राचीन मंदिर कम आबादी वाले उपनगरीय क्षेत्र में स्थित है। पत्थर और लकड़ी से निर्मित मंदिर एक ऊंचे चबूतरे पर स्थित है और इसमें चौकोर स्लेट से बनी मेहराबदार छत है। मान्यता है की यहां पर 5000 साल पहले पांडवो ने अपना समय व्यतीत किया था।

Latest HP Govt. Jobs 2023Click Here

महाभारत काल से जल रहा है आग का धुना (अग्निकुंड)

इस मंदिर में एक धुना है जिसके बारे में मान्यता है की ये महाभारत काल से निरंतर जल रहा है। इस अखंड धुनें के पीछे एक कहानी है की जब पांडव अज्ञातवास में घूम रहे थे तो वे कुछ समय के लिए इस गाँव में रूके । तब इस गांव में एक राक्षस ने एक गुफा में डेरा जमाया हुआ था ।

Mamleshwar Mahadev Temple : एक ऐसा मंदिर जहां पर 5000 साल पुराना भीम का ढोल और 200 ग्राम गेहूं का दाना, पूरा पढ़ें
Mamleshwar Mahadev Temple

उस राक्षस के प्रकोप से बचने के लिये लोगो ने उस राक्षस के साथ एक समझौता किया हुआ था कि वो रोज एक आदमी को खुद उसके पास भेजेंगें उसके भोजन के लिये जिससे कि वो सारे गांव को एक साथ ना मारे । एक दिन उस घर के लडके का नम्बर आया जिसमें पांडव रूके हुए थे । उस लडके की मां को रोता देख पांडवो ने कारण पूछा तो उसने बताया कि आज मुझे अपने बेटे को राक्षस के पास भेजना है ।

अतिथि के तौर पर अपना धर्म निभाने के लिये पांडवो में से भीम उस लडके की बजाय खुद उस राक्षस के पास गया । भीम जब उस राक्षस के पास गया तो उन दोनो में भयंकर युद्ध हुआ और भीम ने उस राक्षस को मारकर गांव को उससे मुक्ति दिलाई कहते है की भीम की इस विजय की याद में ही यह अखंड धुना चल रहा है।

5000 साल पुराना 200 ग्राम गेहूं का दाना

Mamleshwar Mahadev Temple : एक ऐसा मंदिर जहां पर 5000 साल पुराना भीम का ढोल और 200 ग्राम गेहूं का दाना, पूरा पढ़ें
Mamleshwar Mahadev Temple

ममलेश्वर महादेव मंदिर में 5000 साल पुराना गेहूं का दाना है जिसका वजन 200 ग्राम है मान्यता है कि इसे पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान खाने के लिए उगाया था।

ममलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए 5 शिवलिंग का एक साथ मौजूद होना भी इस मंदिर को खास बनाता है।

Mamleshwar Mahadev Temple : एक ऐसा मंदिर जहां पर 5000 साल पुराना भीम का ढोल और 200 ग्राम गेहूं का दाना, पूरा पढ़ें
Mamleshwar Mahadev Temple

बहुत साल पहले मंदिर के पास कई शिवलिंग, शिव और विष्णु भगवान की मूर्तियां मिली थी।

मंदिर में रखा है 5000 साल पुराना भीम का ढोल

Mamleshwar Mahadev Temple : एक ऐसा मंदिर जहां पर 5000 साल पुराना भीम का ढोल और 200 ग्राम गेहूं का दाना, पूरा पढ़ें
Mamleshwar Mahadev Temple

इस मंदिर में एक बड़ा ढोल भी रखा गया है लोगों का कहना है कि अज्ञातवास के दौरान भीम ने इसे बनवाया था।
भीम खाली समय के दौरान इस ढोल को बजाया करते थे और वहां से जाते समय उन्होंने इस ढोल को मंदिर में रख दिया था।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (Complete Notes)Click Here
1. ममलेश्वर महादेव मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

उत्तर:- करसोग, हिमाचल प्रदेश

2. करसोग घाटी के आस-पास और कौन-कौन से प्रमूख मंदिर हैं?

उत्तर:- कामक्षा देवी मंदिर, कमरूनाग, ममलेश्वर महादेव मंदिर, माँहुनाग, देव बड़ेयोगी, मगरू महादेव मंदिर प्रमुख हैं।

Join Us

अगर आप Himachal Pradesh Govt. Exams 2022 ( HPSSC/HPPSC/Naib तहसीलदार/ HP पुलिस/ JOA IT / Clerk ) की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group के साथ जुड़ जाइए क्योंकि हम आपके लिए वहां पर Daily आने वाली हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी 2022 से सम्बंधित अपडेट्स और Govt. Exam से सम्बन्धित Study Material प्रोवाइड करवाते रहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में । आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment