Brief History of Chamba District

Brief History of Chamba District In Hindi ( चंबा जिले का इतिहास )

Facebook
WhatsApp
Telegram

जानिए क्या है इस Post में

Brief History of Chamba District ( चंबा जिले का इतिहास )

इतिहास – चम्बा की पहाड़ियों में मद्र – साल्व , यौधेय , ओदुम्बर और किरातों ने अपने राज्य स्थापित किए । इंडो – ग्रीक और कुषाणों के अधीन भी चम्बा रहा था ।

Brief History of Chamba District ( चंबा जिले का इतिहास )
Brief History of Chamba District

Brief History of Chamba District (चंबा जिले का इतिहास)

DistrictChamba
CategoryBrief History of Chamba District
LanguageHindi
Chamba District QuizChamba District McQ Quiz Set-1
Chamba District McQ Quiz Set-2
Chamba District McQ Quiz Set-3
Download Chamba District One Liner Important Q/A PDFClick Here
Famous Temple of Chamba District Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here

चंबा रियासत की स्थापना कब और किसने की थी ?

1. चम्बा रियासत की स्थापना :- चम्बा रियासत की स्थापना 550 ई . में अयोध्या से आए सूर्यवंशी राजा मारू ने की थी ।
• मारू ने भरमौर ( ब्रह्मपुर ) को अपनी राजधानी बनाया ।
• आदित्यवर्मन ( 620 ई . ) ने सर्वप्रथम वर्मन उपाधि धारण की ।

भरमौर का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था ?

2. मेरु वर्मन ( 680 ई . ) :- मेरु वर्मन भरमौर का सबसे शक्तिशाली राजा हुआ ।
• मेरु वर्मन ने वर्तमान चम्बा शहर तक अपने राज्य का विस्तार किया था ।
• उसने कुल्लू के राजा दत्तेश्वर पाल को हराया था । Brief History of Chamba District

• मेरु वर्मन ने भरमौर में मणिमहेश मंदिर , लक्षणा देवी मंदिर , गणेश मंदिर , नरसिंह मंदिर और छत्तराड़ी में शक्तिदेवी के मंदिर का निर्माण करवाया ।
• गुग्गा शिल्पीमेरु वर्मन का प्रसिद्ध शिल्पी था ।

चंबा के किस राजा के कार्यकाल में महामारी से सबसे ज्यादा लोग मर गए थे ?

3. लक्ष्मी वर्मन ( 800 ई . ) :- लक्ष्मी वर्मन के कार्यकाल में महामारी से ज्यादातर लोग मर गए ।
• तिब्बतियों ( किरात ) ने चम्बा रियासत के अधिकतर क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया ।
• लक्ष्मी वर्मन की मृत्यु के बाद कुल्लू रियासत बुशहर के राजा की सहायता से चम्बा से स्वतंत्र हुआ ।

चंबा के किस राजा ने चूहों को मारने पर प्रतिबंध लगा दिया था ?

4. मुसान वर्मन ( 820 ई . ) :- मूसान वर्मन ने अपने शासनकाल में चूहों को मारने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

• लक्ष्मी वर्मन की मृत्यु के बाद रानी ने राज्य से भाग कर एक गुफा में पुत्र को जन्म दिया । पुत्र को गुफा में छोड़कर रानी आगे बढ़ गई । परंतु वजीर और पुरोहित रानी की सच्चाई जानने के बाद जब गुफा में लौटे तो बहुत सारे चूहों को बच्चे की रक्षा करते हुए पाया । यहीं से राजा का नाम ‘ मूसान वर्मन ‘ रखा गया । रानी और मूसान वर्मन सुकेत के राजा के पास रहे ।

• सुकेत के राजा ने अपनी बेटी का विवाह मुसान वर्मन से कर दी और उसे पंगाणा की जागीर दहेज में दे दी । मूसान वर्मन ने सुकेत की सेना के साथ ब्रह्मपुर पर पुन : अधिकार कर लिया ।

चंबा शहर की स्थापना किसने की थी ?

5. साहिल वर्मन ( 920 ई . ) :- साहिल वर्मन ( 920 ई . ) ने चम्बा शहर · की स्थापना की ।
• राजा साहिल वर्मन के दस पुत्र एवं एक पुत्री थी जिसका नाम चम्पावती था ।
• साहिल वर्मन ने चम्बा शहर का नाम अपनी पुत्री चम्पावती के नाम पर रखा ।

• वह राजधानी ब्रह्मपुर से चम्बा ले गए । Brief History of Chamba District
• साहिल वर्मन की पत्नी रानी नैना देवी ने शहर में पानी की व्यवस्था के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया तब से रानी नैना देवी की याद में यहाँ प्रतिवर्ष सूही मेला मनाया जाता है ।

  • सुही मेला : यह मेला महिलाओं और बच्चों के लिए प्रसिद्ध है । राजा साहिल वर्मन ने लक्ष्मी नारायण , चन्द्रशेखर ( साहू ) चन्द्रगुप्त और कामेश्वर मंदिर का निर्माण ही करवाया ।

चंबा के गौरी शंकर मंदिर का निर्माण किस राजा ने करवाया था ?

6. युगांकर वर्मन ( 940 ई . ) :- युगांकर वर्मन ( 940 ई . ) की पत्नी त्रिभुवन रेखा देवी ने भरमौर में नरसिंह मंदिर का निर्माण करवाया । युगांकर वर्मन ने चम्बा में गौरी शंकर मंदिर का निर्माण करवाया ।

  1. सलवाहन वर्मन ( 1040 ई . ) :- राजतरंगिणी के अनुसार कश्मीर के शासक अनन्तदेव ने भरमौर पर सलवाहन वर्मन के समय में आक्रमण किया था । Brief History of Chamba District
  1. जसाटा वर्मन ( 1105 ई . ) :- जसाटा वर्मन ने कश्मीर के राजा सुशाला के विरुद्ध अपने रिश्तेदार हर्ष और उसके पोतें भिक्षचाचरा का समर्थन किया था । जसाटा वर्मन के समय का शिलालेख चुराह के लौहटिकरी में मिला है ।
  1. उदय वर्मन ( 1120 ई . ) :- उदय वर्मन ने कश्मीर के राजा सुशाला से अपनी दो पुत्रियों देवलेखा और तारालेखा का विवाह किया जो सुशाला की 1128 ई . में मृत्यु के बाद सती हो गई ।
  1. ललित वर्मन ( 1143 ई . ) :- ललित वर्मन के कार्यकाल के दो पत्थर लेख ढिबरी कोठी और सैचूनाला पानी में प्राप्त हुए हैं जिससे पता चलता है कि तिस्सा और पांगी क्षेत्र उसके कार्यकाल में चंबा रियासत के भाग थे।
  1. विजय वर्मन ( 175 ई . ) :- विजय वर्मन ने मुम्मद गौरी के 1191 ई . और 1192 ई . के आक्रमणों का फायदा उठाकर कश्मीर और लद्दाख के बहुत से क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था ।

चंबा के राजपरिवार में सर्वप्रथम ” सिंह ” उपाधि का प्रयोग किसने किया था ?

12. गणेश वर्मन ( 1512 ई . ) :- गणेश वर्मन ने चम्बा राज परिवार में सर्वप्रथम ‘ सिंह ‘ उपाधि का प्रयोग किया ।

चंबा के किस राजा ने कांगड़ा के राजा चंद्रपाल को हराकर गुलेर को चंबा रियायत में मिला लिया था ?

13. प्रताप सिंह वर्मन ( 1559 ई . ) :- 1559 ई . में गणेश वर्मन की मृत्यु के बाद प्रताप सिंह वर्मन चम्बा का राजा बना ।
प्रताप सिंह वर्मन अकबर का समकालीन था ।
• चम्बा से रिहलू क्षेत्र टोडरमल द्वारा मुगलों को दिया गया । Brief History of Chamba District
• प्रताप सिंह वर्मन ने काँगड़ा के राजा चंद्रपाल को हराकर गुलेर को चम्बा रियासत में मिला लिया था ।

  1. बलभद्र ( 1589 ई . ) एवं जनार्धन बलभद्र बहुत दयालु और दानवीर था । लोग उसे ‘ बाली – कर्ण ‘ कहते थे । उसका पुत्र जनार्धन उन्हें गद्दी से हटाकर स्वयं गद्दी पर बैठा । जनार्धन के समय नूरपुर का राजा सूरजमल मुगलों से बचकर उसकी रियासत में छुपा था । सूरजमल के भाई जगत सिंह को मुगलों द्वारा काँगड़ा किले का रक्षक बनाया गया जो सूरजमल के बाद नूरपुर का राजा बना ।

• जहाँगीर के 1622 ई. में काँगड़ा भ्रमण के दौरान चम्बा का राजा जनार्धन और उसका भाई जहाँगीर से मिलने गए ।
• चम्बा के राजा जनार्धन और जगतसिंह के बीच लोग में युद्ध हुआ जिसमें चम्बा की सेना की हार हुई । भिस्म्बर , जनार्धन का भाई युद्ध में मारा गया । जनार्धन को भी 1623 ई . में जगत सिंह ने धोखे से मरवा दिया । बलभद्र को चम्बा का पुन: राजा बनाया गया । परंतु चम्बा 20 वर्षों तक जगतसिंह के कब्जे में रहा । Brief History of Chamba District

  1. पृथ्वी सिंह ( 1641 ई . ) :- जगत सिंह ने शाहजाहं के विरुद्ध 1641 ई. में विद्रोह कर दिया । इस मौके का फायदा उठाते हुए पृथ्वी सिंह ने मण्डी और सुकेत की मदद से रोहतांग दर्रे , पांगी , चुराह को पार कर चम्बा पहुंचा । गुलेर के राजा मानसिंह जो जगत सिंह का शत्रु था उसने भी पृथ्वी सिंह की मदद की ।
  1. चतर सिंह ( १६६४ ई . ) :- चतर सिंह ने बसौली पर आक्रमण कर भलेई पर कब्जा किया था ।
    • चतर सिंह औरंगजेब का समकालीन था ।
    • उसने १६७८ ई . में औरंगजेब का सभी हिन्दू मंदिरों को नष्ट करने के आदेश मानने से इन्कार कर दिया था ।
  1. उदय सिंह ( 1690 ई . ) :- चतर सिंह के पुत्र राजा उदय सिंह ने अपने चाचा वजीर जय सिंह की मृत्यु के बाद एक नाई को उसकी पुत्री के प्रेम में पड़कर चम्बा का वजीर नियुक्त कर दिया ।

चंबा के रंगमहल की नींव किसने रखी थी ?

18. उम्मेद सिंह ( 1748 ई . ) :- उम्मेद सिंह के शासनकाल में चम्बा राज्य मण्डी की सीमा तक फ़ैल गया ।
• उम्मेद सिंह का पुत्र राज सिंह राजनगर में पैदा हुआ ।
• उम्मेद सिंह ने राजनगर में ‘ नाडा महल ‘ बनवाया ।
• रंगमहल ( चम्बा ) की नींव भी उम्मेद सिंह ने रखी थी ।

• उसने अपनी मृत्यु के बाद रानी को सती न होने का आदेश छोड़ रखा था ।
• उम्मेद सिंह की 1764 ई . में मृत्यु हो गई थी । Brief History of Chamba District

  1. राज सिंह ( 1764 ई . ) :- राज सिंह अपने पिता की मृत्यु के बाद 9 वर्ष की आयु में राजा बना । घमण्ड चंद ने पथियार को चम्बा से छीन लिया । परंतु रानी ने जम्मू के रणजीत सिंह की मदद से इसे पुन : प्राप्त कर लिया ।
    • चम्बा के राजा राज सिंह और काँगड़ा के राजा संसारचंद के बीच रिहलू क्षेत्र पर कब्जे के लिए युद्ध हुआ ।
    • राजा राज सिंह की शाहपुर के पास 1794 ई . में युद्ध के दौरान मृत्यु हो गई ।
    • निक्का , रांझा , छज्जू और हरकू राजसिंह के दरबार के निपुण कलाकार थे ।
  1. जीत सिंह ( 1794 ई ) :- जीत सिंह के समय चम्बा राज्य ने नाथू वजीर को संसारचंद के खिलाफ युद्ध में सैनिकों के साथ भेजा । Brief History of Chamba District
    • नाथू वजीर गोरखा अमर सिंह थापा , बिलासपुर के महानचंद आदि के अधीन युद्ध लड़ने गया था ।
  1. चरहट सिंह ( 1808 ई . ) :- चरहट सिंह 6 वर्ष की आयु में राजा बना । नाथू वजीर राजकाज देखता था ।
    • रानी शारदा ( चरहट सिंह की माँ ) ने 1825 ई . में राधा कृष्ण मंदिर की स्थापना की पद्दर के राज अधिकारी रतून ने 1820-25 ई . में जास्कर पर आक्रमण कर उसे चम्बा का भाग बनाया था ।

• 1838 ई . में नाथू वजीर की मृत्यु के बाद ‘ वजीर भागा ‘ को चम्बा का वजीर नियुक्त किया गया ।
• 1839 ई . में विगने और जनरल कनिंघम ने चम्बा की यात्रा की ।
• चरहट सिंह की 42 वर्ष की आयु में 1844 ई . में मृत्यु हो गई ।

चंबा के किस राजा के कार्यकाल में चंबा अंग्रेज़ों के अधीन हो आ गया ?

22. श्री सिंह ( 1844 ई . ) :- श्री सिंह 5 वर्ष की आयु में गद्दी पर बैठा ।
• लक्कड़शाह ब्राह्मण श्री सिंह के समय प्रशासन पर नियंत्रण रखे हुए था जिसकी बैलज में हत्या कर दी गई ।
• अंग्रेजों ने 1846 ई . को जम्मू के राजा गुलाब सिंह को चम्बा दे दिया परंतु वजीर भागा के प्रयासों से सर हैनरीलारेंस ने चम्बा के वर्तमान स्थिति रखने दी । भद्रवाह को हमेशा के लिए चम्बा से लेकर जम्मू को दे दिया गया ।

• श्री सिंह के समय चम्बा 1846 ई . में अंग्रेजों के अधीन आ गया ।
• श्री सिंह को 6 अप्रैल , 1848 को सनद प्रदान की गई । Brief History of Chamba District
• श्री सिंह 1857 ई . के विद्रोह के समय अंग्रेजों के प्रति समर्पित रहा ।
• उसने मियाँ अवतार सिंह के अधीन डलहौजी में अंग्रेजों की सहायता के लिए सेना भेजी ।

• मेजर ब्लेयर रीड 1863 ई . में चम्बा के सुपरीटेंडेंट बने ।
• 1863 ई . में डाकघर खोला गया । Brief History of Chamba District
• चम्बा के वनों को अंग्रेजों को 99 वर्ष की लीज पर दे दिया गया ।
• श्री सिंह की 1870 ई . में मृत्यु हो गई ।

किस राजा के कार्यकाल में लॉर्ड मायो चंबा आए थे ?

23. गोपाल सिंह ( 1870 ई . ) :- श्री सिंह का भाई गोपाल सिंह गद्दी पर बैठा । उसने शहर की सुन्दरता बढ़ाने के लिए कई काम किए ।
• उसके कार्यकाल में 1871 ई . में लार्ड मायो चम्बा आये ।
• गोपाल सिंह को गद्दी से हटा कर 1873 ई . में उसके बड़े बेटे शाम सिंह को राजा बनाया गया ।

सर हेनरी डेविस ने चंबा की यात्रा कब की ?

24. शाम सिंह ( 1873 ई . ) :- शाम सिंह को 7 वर्ष की आयु में जनरल रेनल टेलर द्वारा राजा बनाया गया और मियाँ अवतार सिंह को वजीर बनाया गया ।
• सर हेनरी डेविस ने 1874 ई . में चम्बा की यात्रा की । शाम सिंह ने 1875 ई . और 1877 ई . के दिल्ली दरबार में भाग लिया ।
• वर्ष 1878 ई . में जान हैरी को शाम सिंह का शिक्षक नियुक्त किया गया ।
• चम्बा के महल में दरबार हॉल को C.H.T. मार्शल के नाम पर जोड़ा गया ।
• वर्ष 1880 ई . में चम्बा में हाप्स की खेती शुरू हुई ।

• सर चार्ल्स एटिकस्न ने 1883 ई . में चम्बा की यात्रा की ।
• 1875 ई . में कर्नल रीड के अस्पताल को तोड़कर 1891 ई . में 40 बिस्तरों का शाम सिंह अस्पताल बनाया गया ।
• रावी नदी पर शीतला पुल जो 1894 ई . की बाढ़ की वजह से टूट गया था । इसकी जगह पर लोहे का सस्पेंशन पुल बनाया गया ।
• 1895 ई . में भटियात में विद्रोह हुआ । Brief History of Chamba District

• शाम सिंह के छोटे भाई मियाँ भूरी सिंह को 1898 ई . में वजीर बनाया गया ।
• वर्ष 1900 ई . में लॉर्ड कर्जन और उनकी पत्नी चम्बा की यात्रा पर आए ।
• 1902 ई . में शाम सिंह बीमार पड़ गए ।
• वर्ष 1904 ई . में भूरी सिंह को चम्बा का राजा बनाया गया ।

भूरी सिंह संग्रहालय की स्थापना किस वर्ष की गई ?

25. राजा भूरी सिंह ( 1904 ई . ) :- राजा भूरी सिंह को जनवरी , 1906 ई . को नाईटहुड की उपाधि प्रदान की गई ।
• भूरी सिंह संग्रहालय की स्थापना 1908 ई . में की गई ।
• राजा भूरी सिंह ने प्रथम विश्व युद्ध ( 1914-18 ) में अंग्रेजों की सहायता की ।
साल नदी पर 1910 ई . में एक बिजलीघर का निर्माण किया गया जिससे चम्बा शहर को बिजली प्रदान की गई ।
• राजा भूरी सिंह की 1919 ई. में मृत्यु हो गई ।
• राजा भूरी सिंह की मृत्यु के बाद टिक्काराम सिंह ( 1919-1935 ) चम्बा का राजा बना ।

चंबा रियासत हिमाचल प्रदेश का हिस्सा कब बना ?

• राजा लक्ष्मण सिंह को 1935 ई . में चम्बा का अंतिम राजा बनाया गया ।
• चम्बा रियासत 15 अप्रैल , 1948 ई. को हिमाचल प्रदेश का हिस्सा बन गया ।

Brief History of Chamba District ( Highlights )

क्रमांकनामशासन कालविशेष उपलब्धि
1.सूर्यवंशी राजा मारू550 ई .चम्बा रियासत की स्थापना
2.मेरु वर्मन680 ई .भरमौर का सबसे शक्तिशाली राजा
3.साहिल वर्मन920 ई .चम्बा शहर की स्थापना की
4.युगांकर वर्मन940 ई .गौरी शंकर मंदिर का निर्माण करवाया
5.गणेश वर्मन1512 ई .सर्वप्रथम ‘ सिंह ‘ उपाधि का प्रयोग
6.प्रताप सिंह वर्मन1559 ई .‘ वर्मन ‘ के उपनाम वाला अंतिम राजा
7.चतर सिंह१६६४ ई .औरंगजेब का समकालीन
8.उम्मेद सिंह1748 ई .रंगमहल ( चम्बा ) की नींव
9.श्री सिंह1844 ई .1863 ई . में डाकघर खोला गया
10.गोपाल सिंह1870 ई .1871 ई . में लार्ड मायो चम्बा आये
11.राजा भूरी सिंह1904 ई .1. जनवरी , 1906 ई . को नाईटहुड की उपाधि प्रदान की गई
2. भूरी सिंह संग्रहालय की स्थापना 1908 ई . में की गई
12.लक्ष्मण सिंह1935 ई .चम्बा का अंतिम राजा
Brief History of Chamba District

इसे भी पढ़ें

Chamba District McQ Quiz Set-1
Chamba District McQ Quiz Set-2
Chamba District McQ Quiz Set-3
Brief History of Chamba District

चंबा जिले से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Chamba District Important Questions / FaQs

1.  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले का गठन कब हुआ था ?

उत्तर:- 15 अप्रैल , 1948 

2. चम्बा राज्य ( रियासत ) का संस्थाक कौन था ?

उत्तर:- मारू वर्मन

3.अपनी पुत्री चम्पावती ‘ के नाम पर चम्बा शहर का नाम किसने रखा ?

उत्तर:- साहिल वर्मन 

4. ‘ चकली ‘ किस रियासत का प्रसिद्ध सिक्का था ?

उत्तर:- चम्बा 

5. किस वर्ष राजा भूरी सिंह ने गद्दी सँभाली ? 

उत्तर:- 1904 

6. चम्बा के किस राजा ने पहली बार वर्मन उपनाम को अपनाया ?

उत्तर:- आदित्य वर्मन

7. चम्बा राज्य का अंतिम राजा कौन था ?

उत्तर:- लक्ष्मण सिंह 

8. हिमाचल प्रदेश में शिवभूमि किसे कहते हैं ?

उत्तर :- भरमौर को 

9. चम्बा का गौरी शंकर मंदिर किसने बनवाया था ?

उत्तर:- त्रिभुवन रेखा देवी ने 

10. 1908 में भूरी सिंह म्यूजियम की स्थापना की ?

उत्तर:- राजा भूरी सिंह

Join Us

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment