Daily Current Affairs 4 February 2023 : करंट अफेयर्स 2023 | Daily Current Affairs Questions & Answers 2023
HP Current Affairs 4 February 2023
- केंद्र सरकार ने भानुपल्ली बिलासपुर लेह रेल परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया है?
A. 500 करोड़
B. 700 करोड़
C. 1000 करोड़
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- 1000 करोड़
- हाल ही में किस राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत की जा रही है ?
A. उतराखंड
B. हिमाचल प्रदेश
C. पंजाब
D. हरियाणा
उत्तर :- हिमाचल प्रदेश
देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन इस साल के अंत तक हेरिटेज कालका-शिमला रेलवे लाइन पर दौड़ सकती है। ट्रेन हाइड्रोजन ईंधन से चलेगी, जो शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला एक हरित ईंधन है।
Read More : Daily Current Affair 3 February 2023
- कालका-शिमला रेलवे लाइन पर हाइड्रोजन ट्रेन परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपये का अनुमानित बजट रखा गया है?
A. 400 करोड़ रुपए
B. 800 करोड़ रुपए
C. 870 करोड़ रूपए
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- 870 करोड़ रूपए
Latest HP Govt. Jobs Recruitment 2023 | Click Here ![]() |

Daily Current Affairs 4 February 2023 : करंट अफेयर्स
- किस देश ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(A) वियतनाम
(B) उरुग्वे
(C) कांगो गणराज्य ✔
(D) केन्या
- मार्च 2023 तक ‘डिजी यात्रा’ (Digi Yatra) सुविधा देश के और कितने एयरपोर्ट पर लागू की जाएगी?
(A) 04 ✔
(B) 06
(C) 05
(D) 08
- के. विश्वनाथ का हाल ही में निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से सम्बंधित थे?
(A) पत्रकारिता
(B) फिल्म उद्योग ✔
(C) राजनीति
(D) चिकित्सा
- किस भारतीय रेसलर ने ज़ाग्रेब ओपन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है?
(A) अमन सहरावत ✔
(B) बजरंग पूनिया
(C) दीपक दहिया
(D) रवि कुमार दहिया
- हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा की है?
(A) जोगिंदर शर्मा ✔
(B) दिनेश कार्तिक
(C) श्रेयस अय्यर
(D) ऋषभ पंत
- G-20 रोजगार कार्य समूह की बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है?
(A) जोधपुर ✔
(B) जयपुर
(C) गुवाहाटी
(D) लखनऊ
- मध्य अफ्रीकी देश, इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला पीएम के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) तियोदोरो ओबियांग न्गुएमा
(B) अलफोंस ओबियांग
(C) मैनुएला रोका बोटी ✔
(D) फ्रांसिस्को आसू
Daily Current Affairs 4 February 2023
- हाल ही में किस शहर ने शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन फिल्म फेस्टिवल 2023 की मेजबानी की है?
(A) पुणे
(B) मुंबई ✔
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को किस देश के द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर से सम्मानित किया गया है?
(A) UK ✔
(B) UAE
(C) अर्जेंटीना
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में भारतीय सेना का ‘अभ्यास तोपची’ कहाँ आयोजित किया गया है?
(A) मट्टूर
(B) तिरुपति
(C) देवलाली ✔
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में किस देश को 2025 में मैड्रिड अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले के थीम देश के रूप में आमंत्रित किया गया है?
(A) भारत ✔
(B) बांग्लादेश
(C) सऊदी अरब
(D) इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 4 February 2023
- हाल ही में आयी RBI की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य से सबसे अधिक GST प्राप्त हुआ है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र ✔
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में किसे नामीबिया में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) सुमंत मिश्रा
(B) अरिंदम बागची
(C) एम सुब्बारायडू ✔
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में मैनुएला रोका बोटे किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुयीं हैं?
(A) क्वैत
(B) इक्वेटोरियल गिनी ✔
(C) सूडान
(D) इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 4 February 2023
- हाल ही में किसने ‘मॉर्गन स्टेनली’ ने किसे भारत के लिए कंट्री हेड नियुक्त किया है?
(A) सिद्धार्थ शर्मा
(B) अरुण कोहली ✔
(C) माधवेंद्र सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में एशिया का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल कहाँ शुरू हुआ है?
(A) मंदसौर ✔
(B) जयपुर
(C) भुवनेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लड़कियों के लिए आरोहिणी पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश ✔
(D) मध्य प्रदेश
- हाल ही में किसने नई दिल्ली में भारत भ्रमण वर्ष 2023 पहल की शुरुआत की है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) पीयूष गोयल
(C) जी किशन रेड्डी ✔
(D) इनमें से कोई नहीं
Daily Current Affairs 4 February 2023
- हाल ही में ‘विश्व आद्रभूमि दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 31 जनबरी
(B) 02 फरवरी ✔
(C) 01 फरवरी
(D) इनमें से कोई नहीं
- हाल ही में अडानी ग्रुप ने किस देश में हाइफा बंदरगाह का अधिग्रहण किया है?
(A) सिंगापुर
(B) इंडोनेशिया
(C) इजराइल ✔
(D) इनमें से कोई नहीं
अगर आप Himachal Pradesh Govt. Exams 2023 ( HPSSC/HPPSC/Naib तहसीलदार/ HP पुलिस/ JOA IT / Clerk ) की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group के साथ जुड़ जाइए क्योंकि हम आपके लिए वहां पर Daily आने वाली हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी 2023 से सम्बंधित अपडेट्स और Govt. Exam से सम्बन्धित Study Material प्रोवाइड करवाते रहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में । आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Join Us
Join Us On Telegram | Click Here |
Join Us On Instagram | Click Here |
Join Our Whatsapp Group | Click Here |