Daily HP Current Affairs 16 February 2023 : हिंदी करंट अफेयर्स | Daily HP Current Affairs Questions & Answers 2023 | HP Current Affairs 2023
Daily HP Current Affairs 16 February 2023 : हिंदी करंट अफेयर्स
- हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ” हिमाचल प्रदेश निकेतन” का शुभारंभ कहां किया?
A. चंडीगढ़
B. कुल्लू
C. दिल्ली
D. शिमला
उत्तर:- दिल्ली
- हाल ही में खेलो इंडिया प्रतियोगिता में प्रेरणा मेहता ने कांस्य पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है इनका संबंध किस प्रदेश के जिले से है ?
A) मनाली, कुल्लू
B) सुंदरनगर, मंडी
C) बद्दी, सोलन
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- बद्दी, सोलन
- हाल ही में स्टार आयकॉनिक अवॉर्ड समारोह में सुंदरनगर की ऋचा शर्मा को किस रोल मॉडल अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
A) यंगेस्ट वूमेन लीडरशिप
B) हिमालयन वूमेन लीडरशिप
C) हिमाचल वूमेन लीडरशिप
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- यंगेस्ट वूमेन लीडरशिप
Read More : HP Current Affairs 2023
- हाल ही में हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल कौन बने हैं ?
A) श्री महाबीर प्रसाद
B) श्री राजेंद्र कुमार
C) श्री शिव प्रसाद शुक्ला
D) श्री कलराज मिश्रा
उत्तर:- श्री शिव प्रसाद शुक्ला
- हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ मतदाता धुडूराम जिनका हाल ही में 108 वर्ष की आयु में निधन हो गया इनका सम्बंध किस जिले से था ?
A) पांवटा साहिब
B) शिलाई
C) नौहराधार
D) कुफरी
उत्तर:- पांवटा साहिब
- हाल ही में जिला चंबा से किस खिलाड़ी का चयन अंतरराष्ट्रीय एशियन पैरा वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है।
A) अजय कुमार
B) कुलदीप शर्मा
C) अजय शर्मा
D) विजय कुमार
उत्तर:- अजय शर्मा
Latest HP Govt. Jobs Recruitment 2023 | Click Here ![]() |

Daily HP Current Affairs 16 February 2023 : हिंदी करंट अफेयर्स 2023
Category | Direct Link |
---|---|
HP Gk One Liner All Part ![]() | Click Here |
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HPGK) ![]() | Click Here |
डेली करेंट अफेयर्स 2023 ![]() | Click Here |
Himachal Pradesh Current Affairs Monthly 2023 ![]() | Click Here |
Daily Current Affairs 16 February 2023 : हिंदी करंट अफेयर्स 2023
- हाल ही में किस बैंक ने कॉइन बेंडिंग मशीन लांच करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है?
A) बंधन बैंक
B) RBI
C) केनरा बैंक
D) एचडीएफसी
उत्तर :- RBI
- हाल ही में किस देश ने भीषण ऊर्जा संकट के बीच ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित की है ?
A) युक्रेन
B) रूस
C) इजरायल
D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर :- दक्षिण अफ्रीका
- हाल ही में कहाँ भारत में पहली बार लीथियम के भंडार मिले हैं
A) नागालैंड
B) ओडिशा
C) जम्मू कश्मीर
D) उत्तराखण्ड
उत्तर :- जम्मू कश्मीर
- हाल ही में कौन NASA के मुख्य अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुने गये हैं ?
A) जो अकाबा
B) अल्बर्ट एलेना
C) हितासु ओंकार
D) पी के रोजी
उत्तर :- जो अकाबा
- हाल ही में ISRO और किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा NISAR उपग्रह विकसित किया गया है ?
A) बांग्लादेश
B) संयुक्त अरब अमीरात
C) अमेरिका
D) रूस
उत्तर :- अमेरिका
- हाल ही में तुर्की और सीरिया की मदद के लिए किस देश ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ शुरू किया है ?
A) जर्मनी
B) भारत
C) रूस
D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर :- भारत
- हाल ही में किस भारतीय गोल्फर ने केन्या लेडीज ओपन खिताब 2023 जीता है ?
A) यामिनी कृष्णमूर्ति
B) अदिति अशोक
C) लीला सैमसन
D) एलेना विलियम्स
उत्तर :- अदिति अशोक
- हाल ही में जासूसी चिंताओं के लेकर कौनसा देश अपने कार्यालयों से चीनी कैमरे हटाएगा ?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) भारत
C) दक्षिण कोरिया
D) ब्रेटेन
उत्तर :- ऑस्ट्रेलिया
- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया है ?
A) लखनऊ
B) अहमदाबाद
C) अमृतसर
D) बंगलौर
उत्तर :- लखनऊ
- हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?
A) 04 वे
B) 10वें
C) 09वें
D) 12 वें
उत्तर :- 10वें
- हाल ही में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ का तीसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?
A) असम
B) उत्तरप्रदेश
C) जम्मू कश्मीर
D) उतराखंड
उत्तर :- जम्मू कश्मीर
- हाल ही में दवा निर्माता फाइजर ने भारतीय व्यापार का नेतृत्व करने के लिए किसे नियुक्त किया है ?
A) मेघना अहलावत
B) मीनाक्षी नेवटिया
C) के. सत्य नारायण राजू
D) विक्टोरिया गौरी
उत्तर :- मीनाक्षी नेवटिया
- हाल ही में किस देश ने बीमारियों का पता लगाने और सुरक्षा जांच में सुधार के लिए स्निफिंग रोबोट लांच किया है?
A) फ्रांस
B) अमेरिका
C) इजरायल
D) भारत
उत्तर :- इजरायल
- हाल ही में मलयालम सिनेमा की किस एक्ट्रेस की 121वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है?
A) सत्यनाथ प्रकाश
B) बिरजू महाराज
C) पी के रोजी
D) सीतारमन
उत्तर :- पी के रोजी
- हाल ही में विश्व दलहन दिवस कब मनाया गया है ?
A) 08 फरवरी
B) 10 फरवरी
C) 09 फरवरी
D) 11 फरवरी
उत्तर :- 10 फरवरी
Join Us
अगर आप Himachal Pradesh Govt. Exams 2023 ( HPSSC/HPPSC/Naib तहसीलदार/ HP पुलिस/ JOA IT / Clerk ) की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group के साथ जुड़ जाइए क्योंकि हम आपके लिए वहां पर Daily आने वाली हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी 2023 से सम्बंधित अपडेट्स और Govt. Exam से सम्बन्धित Study Material प्रोवाइड करवाते रहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में । आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Telegram Channel ![]() | Click Here |
Whatsapp Group ![]() | Click Here |
Instagram Page ![]() | Click Here |