Daily HP Current Affairs 6 March 2023 हिंदी करंट अफेयर्स

Daily HP Current Affairs 6 March 2023 : हिंदी करंट अफेयर्स

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily HP Current Affairs 6 March 2023 : हिंदी करंट अफेयर्स | Daily HP Current Affairs Questions & Answers 2023 | HP Current Affairs 2023 | Daily Current Affairs

Daily HP Current Affairs 6 March 2023 : हिंदी करंट अफेयर्स

1. कुटलैहड़ के अंदरौली स्थित गोबिंदसागर झील में 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जलक्रीड़ा के दौरान पुरुष वर्ग में 500 मीटर क्याकिंग में किसने स्वर्ण पदक जीता।
A) आईटीबीपी प्रभा कुमार
B) आईटीबीपी सचिन कुमार
C) आईटीबीपी दुष्यंत कुमार
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- आईटीबीपी प्रभा कुमार

2. महाराजा संसार चंद की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली मेले का शुभारंभ किसने किया ?
A) पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर
B) मुख्य्मंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
C) उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- मुख्य्मंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

3. हाल ही में महिला आईपीएल में पहला विकेट लेने का रिकॉर्ड हिमाचल की किस क्रिकेटर के नाम हुआ है ?
A) तनुजा कंवर
B) रेणुका सिंह ठाकुर
C) सुषमा वर्मा
D) हरलीन देओल

उत्तर:- तनुजा कंवर

Read More : Daily HP Current Affairs 5 March 2023

Latest HP Govt. Jobs Recruitment 2023Click Here

Daily HP Current Affairs 6 March 2023 : हिंदी करंट अफेयर्स

Daily HP Current Affairs 6 March 2023  हिंदी करंट अफेयर्स
CategoryDirect Link
HP Gk One Liner All Part Click Here
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HPGK) Click Here
डेली करेंट अफेयर्स 2023 Click Here
Himachal Pradesh Monthly Current Affairs 2023 Click Here

Daily Current Affairs 6 March 2023 – (National – International)

1. हाल ही में कौन सा राज्य भारत का पहला सरकारी मदर मिल्क बैंक स्थापित करेगा?
उत्तर :– उत्तराखंड।

2. हाल ही में कहां दो दिवसीय बाजरा महोत्सव का आयोजन किया गया है ?
उत्तर :– भोजपुर (बिहार)।

3. हाल ही में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का चौथा संस्करण कहां प्रारंभ हुआ है?
उत्तर :– नई दिल्ली।

4.हाल ही में सिटी बैंक का रिटेल बिजनेस किस बैंक में शामिल हुआ है?
उत्तर :– एक्सिस बैंक।

5. हाल ही में सबसे बड़ी विदेशी एयरलाइन के रूप में कौन सी एयरलाइन उभरी है?
उत्तर :– एमिरेस्ट्रस एयरलाइन।

6. नेक्स्ट जनरेशन फ्यूल्स पर IIT मद्रास ने हाल ही में किस देश के साथ साझेदारी की है?
उत्तर :- डेनमार्क।

7. हाल ही में पहला बोडोलैंड अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान महोत्सव कहां प्रारंभ हुआ है?
उत्तर :– असम।

8. हाल ही में किस देश ने Bay of Bengal initiate multi technical economic Corporation (BIMSTEC) ऊर्जा केंद्र के साशी बोर्ड की पहली बैठक की मेजबानी की है?
उत्तर :– भारत।

9. हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश ने सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA) के साथ समझौता किया है?
उत्तर :– बांग्लादेश।

10. हाल ही में किसने भारत का पहला एयर कूल्ड कंडेंसर चालू किया है?
उत्तर :– नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC)।

11. हाल ही में एशिया की अब तक की सबसे लंबी साइकिल रेस कहां शुरू हुई है?
उत्तर :– श्रीनगर।

12. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार किस देश में 2023 में वैश्विक विकास में 15% योगदान देने की क्षमता है?
उत्तर :– भारत।

13. हाल ही में विश्व का दूसरा सबसे मजबूत टेलीकॉम ब्रांड कौन सा बना है?
उत्तर :- रिलायंस जिओ।

14. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने किस देश में “शिन्यू मैत्री” अभ्यास में भाग लिया है? 
उत्तर :– जापान।

15. हाल ही में बाल यौन शोषण सामग्री पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है?
उत्तर :– नई दिल्ली।

Join Us

अगर आप Himachal Pradesh Govt. Exams 2023 ( HPSSC/HPPSC/Naib तहसीलदार/ HP पुलिस/ JOA IT / Clerk ) की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group के साथ जुड़ जाइए क्योंकि हम आपके लिए वहां पर Daily आने वाली हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी 2023 से सम्बंधित अपडेट्स और Govt. Exam से सम्बन्धित Study Material प्रोवाइड करवाते रहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में । आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Telegram Channel Click Here
Whatsapp Group Click Here
Instagram Page Click Here

Leave a Comment