HRTC Driver Recruitment 2023

HRTC Driver Recruitment 2023 – Apply for 276 Posts

Facebook
WhatsApp
Telegram

HRTC Recruitment 2023 | HRTC Driver Recruitment Notification 2023 Apply Online, Eligibility Criteria, Qualifications, Age Criteria, Application Form.

HRTC Driver Recruitment 2023 – Apply for 276 Posts

HRTC Driver Recruitment 2023 : हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) ने HRTC Driver Recruitment 2023 के लिए एक विज्ञापन प्रकाशित किया है। वर्तमान में कुल 276 रिक्तियां हैं जिनके लिए नौकरी चाहने वाले आवेदन कर सकते हैं। नीचे HRTC Driver Recruitment 2023 के लिए अन्य विवरण देखें।

HRTC Driver Recruitment 2023: Highlight ( Details of Post, Educational Qualification, Fee, Age Limit and Salary etc )

Name Of OrganizationHimachal Pradesh Road Transport Corporation
Name Of PostDriver
No. of Post276
CategoryHRTC Driver Recruitment 2023
Job LocationHimachal Pradesh
Last Date To Apply07-03-2023
Mode of Applyoffline
Official Websitewww.hrtchp.com/hrtc_info/
Join Our Telegram ChannelClick Here
Latest HP Govt. Jobs Recruitment 2023Click Here
HRTC Driver Recruitment 2023
HRTC Driver Recruitment 2023

Post Details/Vacancies

Post NameEligibility Criteria
Driverदसवी पास
Total Vacancy276
CategoryDirect Link
HP Gk One Liner All Part Click Here
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HPGK) Click Here
डेली करेंट अफेयर्स 2023 Click Here
Himachal Pradesh Current Affairs Monthly 2023 Click Here

HRTC Recruitment 2023 Education Qualification

दसवी पास

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिमाचल प्रदेश में अवस्थित किसी स्कूल / संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो । परन्तु यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियों को लागू नहीं होगी। भारी परिवहन वाहन (HTV) का वैद्य लाईसेंस एवम् भारी परिवहन वाहन (HTV) चालन का तीन वर्ष का अनुभव experience) (Driving होना अनिवार्य है ।

Important Dates

07.03.2023 गैर जनजातीय क्षेत्रों एवम् 14.03.2023 जनजातीय क्षेत्रों के लिए ।

Last Date07.03.2023

Age Limit

आवेदक की आयु 01 जनवरी 2023 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति आवेदकों को आयु सीमा पाँच वर्ष की छूट होगी ।

Desired Eligibility

  • आवेदक की लम्बाई 160 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। .
  • आवेदक के पास भारी परिवहन वाहन वैध लाईसेन्स तीन वर्ष के अनुभव के साथ होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है और आवेदक किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा पूर्व में सेवा से अनुशासनात्मक आधार पर निष्कासित न किया गया हो या उसने किसी भी विभाग से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति नली हो ।
  • आवेदक किसी भी न्यायालय से अपराधिक या नैतिक आधार पर दोषी करार न दिया गया हो न हो कोई अपराधिक मामला किसी न्यायालय में लम्बित हो ।
  • यदि आवेदक चयन प्रक्रिया में चयनित हो जाता है तो उसकी अन्तिम नियुक्ति मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी (Fitness ) प्रमाण पत्र के अनुसार ही की जाएगी।
  • स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड के पदों का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार की सम्बन्धित अधिसूचना के अनुसार ही किया जायेगा।
  • प्रारम्भिक चालन परीक्षण पास किए अभ्यार्थियों का अंतिम पालन परीक्षण (फाईनल डाग टेस्ट) आई डी टी आर सरफाघाट (IDTR Sarkaghat) में होगा व उनसे 500/- रूपये परीक्षण शुल्क लिया जाएगा।

HRTC Recruitment 2023 Offline Form

आवेदन पत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम की वेबसाईट www.hrtchp.com से डाउन लोड किये जा सकते है या निगम के सभी मण्डलीय व क्षेत्रीय कार्यालयों से भी प्राप्त किए जा सकते है।

HRTC Recruitment 2023

Application Fee

आवेदक को मु0 300/- रुपये की राशि का डिमान्ड ड्राफ्ट/आई०पी०ओ० प्रक्रिया शुल्क के रूप में जमा करवाना होगा, जो कि सम्बन्धित मण्डलीय / उप-मण्डलीय क्षेत्रीय प्रवन्धक के नाम पर देय मान्य होगा।

Important Documents

आवेदन पत्र के साथ सम्बन्धित दस्तावेजों जैसे कि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति/ ओ.पी.सी./ बी.पी.एल. प्रमाण पत्र / स्वतंत्रता सेनानी बाई प्रमाण पत्र / चालक लाईसेंस की स्वयं सत्यापित छाया प्रतियों सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम के मण्डलीय कार्यालयों एवं निम्नलिखित क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालयों में दिनांक 07.03.2023 तक गैर- जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिये एवं दिनांक 14.03.2023 को सांय 05-00 बजे तक जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिये जमा करवाना अनिवार्य होगा।

Note : आवेदक को आवेदन पत्र पर अपना मोबाईल नम्बर लिखना अनिवार्य होगा।

Important Instructions

प्रार्थी को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिये किसी भी प्रकार का यात्रा/दैनिक भत्ता देय नहीं होगा प्रार्थी जिस कार्यालय में अपना आवेदन जमा करवाएगा उसका प्रारम्भिक चालन परीक्षण (Preliminary Driving Test) सम्बन्धित मण्डलीय कार्यालय क्षेत्र में होगा तथा प्रारम्भिक चालन परीक्षण पास किए अभ्यार्थियों का अंतिम चालन परीक्षण (फाईनल डाईविंग टेस्ट) आई डी टी आर सरकाघाट (IDTR Sarkaghat) में होगा ।

आवेदन पत्र केवल उपरोक्त मण्डलीय कार्यालयों (शिमला मण्डी, हमीरपुर, धर्मशाला) या क्षेत्रीय कार्यालओं में ही जमा किये जाएँगे।

कोई भी आवेदन पत्र जो सीधे मुख्य कार्यालय को प्रेषित होगा स्वीकार्य नहीं होगा। मुख्य कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को रदद् समझा जाएगा। बिना प्रक्रिया शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।

HRTC Recruitment 2023Important Links

इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए Join Telegram ChannelClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websitewww.hrtchp.com
Latest HP Govt Jobs 2023Click Here

HRTC Driver Recruitment 2023 : FAQs

HRTC Driver Recruitment 2023 आवेदन कैसे करें?

हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक भर्ती 2023 के ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

HRTC Driver Recruitment 2023 की अंतिम तिथि क्या है ?

हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन 7 मार्च 2023 तक कर सकते हैं।

HRTC Driver Recruitment 2023 के लिए कितनी वैकेंसी निकाली है ?

276 रिक्तियां

अगर आप Himachal Pradesh Govt. Exams 2022 ( HPSSC/HPPSC/Naib तहसीलदार/ HP पुलिस/ JOA IT / Clerk ) की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group के साथ जुड़ जाइए क्योंकि हम आपके लिए वहां पर Daily आने वाली हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी 2022 से सम्बंधित अपडेट्स और Govt. Exam से सम्बन्धित Study Material प्रोवाइड करवाते रहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में । आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Join Us On TelegramClick Here
Join Us On InstagramClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Leave a Comment