Daily HP GK Quiz Part-4 : आज हम आपके लिए हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रशन Daily HP GK Quiz Part-4 लेकर आए हैं। हिमाचल प्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HPPSC, Hp Police, HP Patwari, HRTC Conductor, HP Constable, HPTET, JOA IT इत्यादि में HP Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
आज हम आप सभी को हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान से सम्बंधित 30 महत्वपूण्र प्रश्नो के बारे में चर्चा करेंगे सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हे सभी का ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है |
Daily HP GK Quiz Part-4 : हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान
Category | Direct Link |
---|---|
HP Gk One Liner All Part | Click Here |
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HPGK) | Click Here |
डेली करेंट अफेयर्स 2023 | Click Here |
Himachal Pradesh Current Affairs Monthly 2023 | Click Here |
Daily HP GK Quiz Part-4 : हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान

- कियांग पशु किस जिले में पाया जाता है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) कुल्लू
Answer (B) किन्नौर
- दो ग्रेट नेशनल हिमालय पार्क किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) सिरमौर
Answer (A) कुल्लू
- शिकारी देवी वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(A) चंबा
(B) काँगड़ा
(C) हमीरपुर
(D) मंडी
Answer (D) मंडी
- सुकेती फॉसिल (जीवाश्म) पार्क कहाँ स्थित है?
(A) सुकेत
(B) नग्गर
(C) शिमला
(D) सिरमौर
Answer (D) सिरमौर
- बांदली अभयारण्य निम्न में से किस स्थान पर है?
(A) ऊना
(B) मंडी
(C) कुल्लू
(D) शिमला
Answer (B) मंडी
- ‘तीर्धन‘ वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) शिमला
Answer (C) कुल्लू
- कहाँ पर लायन सफारी व प्राणिगृह/चिड़ियाघर का प्रावधान है?
(A) कुफरी
(B) कुगती वन्यजीव अभ्यारण्य
(C) रेणुका
(D) कालाटोप (खजियार)
Answer (C) रेणुका
- वर्ष 2005 में कुल्लू में कुल कचरे का कितने प्रतिशत भाग अजैविक कचरे का था?
(A) 16.9%
(B) 26.2%
(C) 324 %
(D) 34.8%
Answer (D) 34.8% 11.
- रतनजोत क्या है?
(A) एक पर्वतीय दर्रा
(B) एक जड़ी-बूटी औषधि
(C) एक कीमती धातु
(D) सोना-चाँदी आदि को तोलने बाला एक दाना
Answer (B) एक जड़ीबूटी औषधि
- हिमाचल प्रदेश में दूसरी हैरिटेज साइट कौन–सी है?
(A) कालका-शिमला ट्रेन
(B) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
(C) कांगड़ा का किला
(D) राष्ट्रपति निवास शिमला, जो अब आई.आई.ए.एस. है
Answer (B) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
- हि.प्र. के किस जिले में सिम्बलवाड़ा वन्यजीव विहार स्थित है?
(A) कांगड़ा
(B) शिमला
(C) सिरमौर
(D) सोलन
Answer (C) सिरमौर
- हि.प्र. बन इको सिस्टम क्लाइमेट मीनिंग प्रोजेक्ट जो KFW बैंक जर्मनी (360 करोड़ रु.) के सहयोग से चल रहा है स्थित है?
(A) सोलन
(B) लाहौल-स्पीति
(C) कांगदा
(D) सतोबड़ी (धर्मशाला)
Answer (D) सतोबड़ी (धर्मशाला)
- ‘सैचु तुआनाला‘ वन्य जीव विहार स्थित है?
(A) चम्बा में
(B) काँगड़ा
(C) मण्डी में
(D) सिरमौर
Answer (A) चम्बा में
- शिंगनी मिंगनी क्या है?
(A) मछली की एक किस्म
(B) एक औषधीय जड़ी-बूटी
(C) किन्नौर का एक लोक-नृत्य
(D) सिरमौर का एक लोकप्रिय लोक गीत
Answer (B) एक औषधीय जड़ी–बूटी
- हिमाचल प्रदेश में सामाजिक वानिकी परियोजना (Social Forestry Scheme) कब शुरू हुई?
(A) 1980-81
(B) 1985-86
(C) 1990-91
(D) 1993-94
Answer (A) 1980-81
- दरानघाटी शरणस्थल हि.प्र. के किस कस्बे के पास है?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) रामपुर बुशहर
(D) अर्की
Answer (C) रामपुर बुशहर
- हिमाचल प्रदेश में पर्वतारोहण संसथान कहाँ है ?
(A) मनाली
(B) सुंदरनगर
(C) पंजपूला
(D) धर्मशाला
उत्तर:- मनाली
- हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) सिरमौर
(D) कांगड़ा
उत्तर:- शिमला
- साल रोपा में हिमाचल के सर्वप्रथम पक्षी चहचहाट (ringing) स्टेशन लगाने के पीछे जो मुख्य शक्ति थे, बन्यजीव विशेषजों के नाम बताइए?
(A) डोनाल्ड मैक्लोड एवं कर्नल नेपियर
(B) हेनरी हार्डिज एवं हयूज गफ
(C) विलियम फिंच एवं धोमस कोरियत
(D) फ्रांसिस ब्यूनर एवं टी.एच. बाकर
Answer (D) फ्रांसिस व्यूनर एवं टी.एच. वाकर
- हि.प्र. के कहाँ और किस जिले में सन् 2011 में बर्फानी तेदुआ केन्द्र स्थापित करने हेतु केन्द्र सरकार ने अस्सी लाख रुपये अनुमोदित किए?
(A) किल्बा किन्नौर में
(B) किब्बर लाहौल स्पीति में
(C) सैंज कुल्लू में
(D) पांगी चम्बा में
Answer (B) किब्बर लाहौल स्पिति में
- हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) पंचापाटी (शिमला)
(B) मनाली (कुल्लू)
(C) धर्मशाला (कांगड़ा)
(D) किलार (चम्बा)
Answer (A) पंचापाटी (शिमला)
- शिकारी देवी वन्य–प्राणी शरणस्थल हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले के किस कस्बे के पास है?
(A) जोगिन्द्रनगर
(B) सरकाघाट
(C) पंडोह
(D) सुन्दरनगर
Answer (D) सुन्दरनगर
- हि.प्र. का सबसे बड़ा अभयारण्य (क्षेत्रफल के अनुसार) कौन सा है?
(A) ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
(B) धौलाधार
(C) किब्बर
(D) सागंला
Answer (C) किब्बर
- किस देश के सहयोग से 1980 में धौलाधार फार्म फरिस्ट परिवोजना की शुरुआत की गई थी?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) यूएसए
Answer (C) जर्मनी
- हिमाचल प्रदेश का राज्य वृक्ष‘ कौन–सा है?
(A) बरगद
(B) पीपल
(C) देवदार
(D) चौड़
Answer (C) देवदार
- ‘छुमूर्ति‘ लाहौल–स्पीति में पाई जाने वाली किसकी नस्ल है?
(A) याक
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) हिरण
Answer (B) घोड़ा
- जजुराना (Western Trogopan) प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) सुल्तानपुर, कुल्लू
(B) डलहौजी, चंबा
(C) सराहन, रामपुर
(D) करसोग, मंडी
Answer (C) सराहन, रामपुर
- हिमाचल प्रदेश का राज्य प्राणी है?
(A) शेर
(B) हिम तेंदुआ
(C) कस्तूरी मृग
(D) चीता
Answer (B) हिम तेंदुआ
- हिमाचल प्रदेश के कुल कितने प्रतिशत भाग में चरागाह है?
(A) 5%
(B) 9%
(C) 12%
(D) 20%
Answer (C) 12%
- हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का लगभग कितने प्रतिशत भाग वनों के अंतर्गत् है?
(A) 66%
(B) 54%
(C) 19%
(D) 75%
Answer (A) 66%
अगर आप Himachal Pradesh Govt. Exams 2022 ( HPSSC/HPPSC/Naib तहसीलदार/ HP पुलिस/ JOA IT / Clerk ) की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group के साथ जुड़ जाइए क्योंकि हम आपके लिए वहां पर Daily आने वाली हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी 2022 से सम्बंधित अपडेट्स और Govt. Exam से सम्बन्धित Study Material प्रोवाइड करवाते रहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में । आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Join Us On Telegram | Click Here |
Join Us On Instagram | Click Here |
Join Our Whatsapp Group | Click Here |