Daily HP GK Quiz Part-5 : आज हम आपके लिए हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रशन Daily HP GK Quiz लेकर आए हैं। हिमाचल प्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे HPPSC, HP Police, HP Patwari, HRTC Conductor, HP Constable, HPTET, JOA IT इत्यादि में HP Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
आज हम आप सभी को हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान से सम्बंधित 30 महत्वपूण्र प्रश्नो के बारे में चर्चा करेंगे सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हे सभी का ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है |
Daily HP GK Quiz Part-5 : हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान
Daily HP GK Quiz Part-5 : हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान

Daily HP GK Quiz Part-5 : हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान
- लवी का प्रसिद्ध मेला किस जिले में लगता है?
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) चंबा
(D) कुल्लू
ANSWER – शिमला
- ‘शिमला घोषणापत्र’ के माध्यम से ब्रिटिश सरकार द्वारा क्या कदम उठाया गया?
(A) अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा
(B) महाराजा रणजीत सिंह से सन्धि
(C) शिमला में पहले (प्रथम) चर्च की स्थापना
(D) कालका-शिमला रेलवे लाइन बिछाने की शुरुआत
ANSWER – अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा
- किस वायसरॉय ने ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला के चयन का इन शब्दों में समर्थन किया था-“यह भारत में एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ एक वायसराय स्वयं को दफ्तरी ताम-झाम से मुक्त रख सकता था”?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) लॉर्ड रीडिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
ANSWER – लॉर्ड कर्जन
- काँगड़ा, कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति ………… ई. सन् में अंग्रेजों के अधीन हुए।
(A) 1850
(B) 1860
(C) 1846
(D) 1854
ANSWER – 1846
- नाल-देहरा की प्राकृतिक सुषमा से अभिभूत होकर एक ब्रिटिश वायसराय ने अपनी बेटी का नामकरण वहीं कर दिया था। वह था:
(A) लॉर्ड मिन्टो
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड एल्गिन
(D) लॉर्ड डफरिन
ANSWER – लॉर्ड कर्जन
- 1815 में हस्ताक्षरित सगौली की संधि का क्या परिणाम हुआ?
(A) जीते गए क्षेत्रों पर गोरखों ने अपना आधिपत्य और दृढ़ किया
(B) प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय
(C) सिखों के प्रभुत्व का अन्त
(D) राजा संसारचंद का सम्राट बन जाना
ANSWER – प्रभावशाली शक्ति के रूप में अंग्रेजों का उदय
- देशी राज्यों के अन्त के सिद्धांत की रचना किस गवर्नर जनरल ने की थी?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
ANSWER – लॉर्ड डलहौजी
- यह किसने कहा “मैं और चीन के राजा दुनिया के आधे लोगों (साम्राज्य) पर राज करते हैं, फिर भी हमें सुबह नाश्ते का समय मिल जाता है।’
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड एमहर्स्ट
ANSWER – लॉर्ड एमहर्स्ट
- कोटखाई को किस वर्ष ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया?
(A) 1820 में
(B) 1828 में
(C) 1846 में
(D) 1857 में
ANSWER – 1846 में
- सन् 1815 की सगौली की संधि पर किन दो पक्षों ने हस्ताक्षर किए थे?
(A) सिख तथा गोरखा
(B) सिख तथा अंग्रेज
(C) गोरखा तथा अंग्रेज
(D) अंग्रेज तथा हिमाचली देशी रियासतें
ANSWER – गोरखा तथा अंग्रेज
- यूरोपीय यात्री मूरक्राफ्ट ने हिमाचल प्रदेश का भ्रमण कब किया था?
(A) 1880-1882
(B) 1855-1856
(C) 1820-1822
(D) 1825-1827
ANSWER – 1820-1822
- निम्नलिखित में से किसको गवर्नर – जनरल लॉर्ड डलहौजी के शासन काल में अपनी देशी रियासत को स्वतंत्र घोषित करने पर सिंगापुर में निर्वासित किया गया था?
(A) वजीर रामसिंह पठानिया
(B) रवीनगढ़ के राणा
(C) शिवानंद रमौल
(D) पण्डित पद्मदेव
ANSWER – वजीर रामसिंह पठानिया
- मण्डी, सुकेत काँगड़ा और स्पीति किस वर्ष अंग्रेजों के अधीन आये?
(A) 1809 ई.
(B) 1830 ई.
(C) 1846 ई.
(D) 1858 ई.
ANSWER – 1846 ई
- 1863 में किस ब्रिटिश अधिकारी को प्रथम बार चम्बा राज्य की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था?
(A) मेजर ब्लेयर रीड
(B) कनिंघम
(C) लार्ड लारेंस
(D) लार्ड डलहौजी
ANSWER – मेजर ब्लेयर रीड
- प्रथम विश्व युद्ध के समय काँगड़ा के किस राजा की सेवाओं से प्रसन्न होकर अंग्रेजों ने उसे ‘महाराज’ की उपाधि प्रदान की?
(A) जयचंद
(B) गरुण चंद
(C) रत्नचंद
(D) हरिचंद
ANSWER – जयचंद
- “लार्ड मायो” किस वर्ष पहली बार मण्डी आए?
(A) 1862
(B) 1866
(C) 1871
(D) 1876
ANSWER – 1871
- हिमाचल में ‘इष्ट देवता’ ………….. का देवता होता है?
(A) व्यक्ति
(B) कुल
(C) कुल
(D) ग्राम
ANSWER – व्यक्ति
- हिमाचल में भक्ति पंथ को आगे बढ़ाने का अग्रदूत कौन रहा है ?
(A) राजा साहिल वर्मन
(B) राजा मारु वर्मन
(C) राजा प्रताप वर्मन
(D) राजा बलभद्र वर्मन
ANSWER – राजा साहिल वर्मन
- हाटकोटी, निचार और सराहन के बीच क्या समानता पाई जाती है?
(A) फलों के बगीचे
(B) चरागाह
(C) देवी की पूजा का स्थान
(D) शिव पूजा का स्था
ANSWER – देवी की पूजा का स्थान
- किसने यह आदेश दिया कि भगवान की मूर्ति के पास रखे एक रुपये और तांबे के 2 सिक्कों को अलग कर हर वर्ष अयोध्या भेजा जाये।
(A) राजा जगत सिंह, कुल्लू
(B) राजा बिशन सिंह, गुलेर
(C) राजा सूरजसेन, मण्डी
(D) राजा ईश्वरसेन, सुकेत
ANSWER – राजा जगत सिंह, कुल्लू
- हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में किस धर्म के अनुयायियों का बाहुल्य है?
(A) बौद्ध धर्म की महायान शाखा के
(B) हीनयान शाखा के
(C) वज्रयान शाखा के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER – वज्रयान शाखा के
- पांडवमहिषी द्रोपदी का अंत्येष्टि स्थल किसे माना है?
(A) जास्कर
(B) टाण्डी
(C) रोहतांग
(D) गोंदला
ANSWER – टाण्डी
- रेणुका थाम इनमें से किससे संबद्ध है?
(A) श्रीकृष्ण
(B) संसारचंद
(C) परशुराम
(D) वशिष्ठ
ANSWER – परशुराम
- हि.प्र. के अधिकतर बौद्ध धर्म की तीसरी शाखा को मानते हैं जो हैं-
(A) महायान
(B) हीनयान
(C) वज्रयान
(D) दृष्टयान
ANSWER – वज्रयान
- रिन चान सांग पो कौन थे?
(A) एक तिब्बती विद्वान जिन्हें बौद्ध धर्म से सम्बंधित अध्ययन के लिए भारत भेजा गया था
(B) तिब्बत के एक प्रसिद्ध इतिहासकार
(C) तिब्बती शासक जिसने पृथक् तिब्बत राज्य की स्थापना की थी
(D) एक प्रसिद्ध तिब्बती कवि
ANSWER – एक तिब्बती विद्वान जिन्हें बौद्ध धर्म से सम्बंधित अध्ययन के लिए भारत भेजा गया था
- हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर भगवान शिव की 81 फुट की प्रतिमा की स्थापना की गई है?
(A) जोगिन्द्र नगर (मण्डी)
(B) कोटला कलान (ऊना)
(C) संगला (किन्नौर)
(D) नूरपुर (काँगड़ा)
ANSWER – कोटला कलान (ऊना)
- महान धर्मगुरु पद्मसंभव ने किस शताब्दी में हि.प्र. में बौद्ध धर्म का प्रचार किया था?
(A) ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी
(B) ईसा पश्चात् पाँचवीं शताब्दी
(C) ईसा पश्चात् आठवीं शताब्दी
(D) ईसा पश्चात् तीसरी शताब्दी
ANSWER – ईसा पश्चात् आठवीं शताब्दी
- गुरु गोविंद सिंह इनमें से किस स्थान पर कभी नहीं गए ?
(A) मण्डी
(B) धर्मशाला
(C) नैना देवी
(D) पौंटा साहिब
ANSWER – धर्मशाला
- हिमाचल प्रदेश में कितने शक्तिपीठ स्थित हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 8
ANSWER – 5
- मलाणा गाँव के जामलू देवता को अर्पण किया जाता है?
(A) कच्चा नारियल
(B) सफेद ऊनी शॉल
(C) चाँदी से बनी घोड़े की मूर्ति
(D) सोने का छत्र
ANSWER – चाँदी से बनी घोड़े की मूर्ति
Category | Direct Link |
---|---|
HP Gk One Liner All Part | Click Here |
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HPGK) | Click Here |
डेली करेंट अफेयर्स 2023 | Click Here |
Himachal Pradesh Current Affairs Monthly 2023 | Click Here |
अगर आप Himachal Pradesh Govt. Exams 2022 ( HPSSC/HPPSC/Naib तहसीलदार/ HP पुलिस/ JOA IT / Clerk ) की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group के साथ जुड़ जाइए क्योंकि हम आपके लिए वहां पर Daily आने वाली हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी 2022 से सम्बंधित अपडेट्स और Govt. Exam से सम्बन्धित Study Material प्रोवाइड करवाते रहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में । आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Join Us On Telegram | Click Here |
Join Us On Instagram | Click Here |
Join Our Whatsapp Group | Click Here |