Daily Current Affairs 17 September 2023

Daily Current Affairs 17 September 2023

Facebook
WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs 17 September 2023

Questions And Answers For Daily HP Current Affairs 17 September 2023 In Hindi Read all of the Today Current Affairs questions since these Daily HP Current Affairs Questions will be important for upcoming Govt. Exams. Read the Daily Current Affairs 17 September 2023 In Hindi if you are prepared for any competitive exams. For all exams, the daily current affairs is important.

Current Affairs In Hindi is very important for all competitive exams as we all know that in Competitive Exams current affairs are very important so today you will get important current affairs questions.

Read More >>> Daily Current Affairs 16 September 2023

Daily Current Affairs 17 September 2023

प्रश्न 1:- किस राज्य में ‘सरपंच संवाद’ ऐप का अनावरण किया गया है?

उत्तर :- असम राज्य में।

प्रश्न 2:- एशिया कप के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीम कौन-सी बनी है?

उत्तर :- श्रीलंका।

प्रश्न 3:- किसने विश्वकर्मा जयंती पर पी.एम. विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया है?

उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने।

प्रश्न 4:- किस देश के बोर्ड ने क्रिकेट खेलते समय नेक गार्ड पहनना अनिवार्य कर दिया है?

उत्तर :- ऑस्ट्रेलिया।

प्रश्न 5:- एशिया कप 2023 का अंतिम मुकाबला किन देशों के बीच खेला जाएगा?

उत्तर :- श्रीलंका और भारत के बीच।

प्रश्न 6:- किस मंत्रालय ने 84 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार प्रदान किया है?

उत्तर :- संस्‍कृति मंत्रालय ने।

प्रश्न 7:- किस राज्य सरकार द्वारा “मिशन रोजगार” अभियान की शुरूआत की गई है?

उत्तर :- पंजाब राज्य सरकार द्वारा।

प्रश्न 8:- किस राज्य सरकार ने एक विशेष गिफ्ट डीड योजना की शुरूआत की है?

उत्तर :- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने।

प्रश्न 9:- सरकार ने घरेलू विक्रेताओं से कितने हजार करोड़ रुपये के रक्षा खरीद सौदे को स्‍वीकृति दे दी है?

उत्तर :- 45 हजार करोड़ रुपये के।

प्रश्न 10:- किस राज्य में महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपये में दिया जाएगा?

उत्तर :- मध्‍य प्रदेश में।

प्रश्न 11:- OIML (International Organization for Legal Metrology) प्रमाणपत्र जारी करने वाला दुनिया का 13वां देश कौन-सा बना है?

उत्तर :- अपना प्यारा देश भारत।

प्रश्न 12:- किसे सेफ्टी इनोवेशन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है?

उत्तर :- RITES लिमिटेड को।

प्रश्न 13:- किस राज्य सरकार के द्वारा “कलैगनार मगलिर उरीमई थोगई थिट्टम” योजना की शुरूआत की जाएगी?

उत्तर :- तमिलनाडु सरकार द्वारा।

प्रश्न 14:- किसने छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ में 6,400 करोड़ रुपए से अधिक की रेलवे परियोजनाओं को समर्पित किया है?

उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने।

प्रश्न 15:- किसने दिल्‍ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर-यशोभूमि राष्ट्र को समर्पित किया है?

उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने।

CategoryDirect Link
HP Gk One Liner Click Here
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान (HPGK) Click Here
डेली करेंट अफेयर्स 2023 Click Here
Himachal Pradesh Current Affairs Monthly 2023 Click Here
Latest HP Govt. Jobs Recruitment 2023 Click Here

Leave a Comment