हिमाचल प्रदेश के 8 प्रसिद्ध गर्म पानी के चश्में  ---------- ( 8 Famous Hot Water Springs Of Himachal Pradesh )

मणिकर्ण गर्म पानी का चश्मा

 यह स्त्रोत पार्वती घाटी में है । यह नदी के दायीं ओर स्थित है । इसका पानी , रेडियोधर्मी ( Radio Active Elements ) युक्त है , जिसे रोग नाशक माना जाता है । 

खीर गंगा गर्म पानी का चश्मा

यह स्त्रोत कुल्लू से 26 किलोमीटर दूर स्थित है । पानी का तापमान मनिकर्ण के तापमान से कम है ।

वशिष्ठ गर्म पानी का चश्मा

यह स्त्रोत मनाली से 6 किमी . दूर कुल्लू घाटी में है । इसके दाएं किनारे पर व्यास नदी बहती है । इस स्त्रोत का नाम वशिष्ठ ऋषि के नाम पर है । लोग यहां गर्म पानी से नहाते है । इसके पानी का तापमान 115 डिग्री सेंटीग्रेट तक होता है । 

कसोल गर्म पानी का चश्मा

यह स्त्रोत भुंतर से 32 किलोमीटर दूर निरवेतन गांव के सामने स्थित है ।

बाबा गोरख नाथ जी की डिब्बी

यह स्थान ज्वालाजी मंदिर के साथ मंदिर परिसर में हैं ।

तत्तापानी गर्म पानी का चश्मा

यह मंडी में नालदेहरा से 29 किमी . दूर सतलुज नदी के किनारे स्थित है । यह एक प्राकृतिक सल्फर वाला पानी का चश्मा है जिसमें कई तरह की चर्म रोगों को दूर करने की औषधीय क्षमता है । इसके बायीं ओर सतलुज नदी बहती है । 

टापरी गर्म पानी का चश्मा

यह किन्नौर जिले का प्रसिद्ध गर्म पानी का चश्मा है । यह स्त्रोत पर्यटकों में बहुत लोकप्रिय है । 

ज्यूरी गर्म पानी का चश्मा

शिमला के ज्यूरी में गर्म पानी का चश्मा है । यह भारत तिब्बत मार्ग पर रामपुर बुशहर के पीछे उनू नाला के दाएं तट पर स्थित है ।