हिमाचल प्रदेश राज्य में कारागार और सुधार सेवा विभाग में वार्डर के पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट hpprisons.nic.in पर जाकर भर सकेंगे।
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2023 तक की गयी है।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
इसके साथ ही जनरल अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं एससी/ एसटी/ जनरल (होम गार्ड्स) के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए।
जनरल श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 200 रुपये एवं एससी/ एसटी/ ओबीसी/ आईआरडीपी/ बीपीएल/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा।
इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
जेल वार्डर भर्ती की अधिक जानकारी के लो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।