हिमाचल प्रदेश का भौगोलिक परिचय
हिमाचल शब्द संस्कृत के दो शब्दों हिम+ अचल की सन्धि से बना है। हिम का अर्थ है – बर्फ और अचल अर्थ है – पर्वत । अतः बर्फ के पर्वत को ही हिमाचल कहा जाता है। पश्चिमी हिमालय की गोद में स्थित व हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए विभिन्न रास्ते अपनाए जाते हैं, जिनमें या तो हम प्रवेश कर सकते हैं पंजाब के मैदानों से, या शिवालिक पहाड़ियों से, या शिमला की पहाड़ियों से, जो ढकी हुई हैं लहलहाते हरे-भरे चीड़ के वनों से। यह अद्भुत भूमि प्रत्येक आगन्तुक को अपनी ओर आकर्षित करती है।
हिमाचल प्रदेश का भौगोलिक परिचय Read More »