HP Current Affairs 17 March 2024 : करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। HP Current Affairs 2024 के साथ, HPPSC, Allied Services, HAS, All HP State Exams, HPPCS, Patwari, Clerk, HPTET, JOA IT और अन्य परिक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार हिमाचल, भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रहे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो 12th पास कर चुके हैं और विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं।
नीचे आप 17 March HP Current Affairs Hindi, में प्राप्त कर सकते हैं। हिमाचल में आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए।
इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 17 March 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से हिमाचल में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, स्पोर्ट्स, राजनीतिक, गवर्नमेंट जॉब तथा नई – नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
HP Current Affairs 2024
हर रोज HP GK, HP Current Affairs, Latest HP Govt Jobs 2024 की Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel को Join करें |
Daily HP Current Affairs 11-17 March 2024
1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में किसी प्रोजेक्ट के तहत जिला बिलासपुर के मैहरी काथला में 25000 माल्टा, संतरा और मौसमी के पौधे लगाए जाएंगे ?
A) पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत
B) एचपी शिवा प्रॉजेक्ट के तहत
C) नई राहें नई मंजिल के तहत
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- एचपी शिवा प्रॉजेक्ट के तहत
2. हाल ही में भारत सरकार के केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र द्वारा भेद की किस नई किस्म को तैयार किया जा रहा है जिसका फायदा आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के भेड़ पालकों को मिल सकता है?
A) अविशान भेड़
B) गुगरी भेड़
C) लोही भेड़
D) बलूची
उत्तर:- अविशान भेड़
3. हाल ही में भारत सरकार ने संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हिमाचल प्रदेश के किस लोक गायक को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चयनित किया है?
A) डॉ. राम पाल जी को
B) डॉ. धर्मपाल पाल जी को
C) डॉ. कृष्ण लाल सहगल जी को
D) डॉ. शिव लाल जी को
उत्तर:- डॉ. कृष्ण लाल सहगल जी को
4. हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से किसको नवगठित “बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स” का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) सरोकार सिंह
B) संतोष पटियाल
C) सुखदेव सिंह
D) प्रकाश देव
उत्तर:- आईजी इंटेलिजेंस संतोष पटियाल जी को
5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन सुविधा शुरू होने जा रही है?
A) जिला कुल्लू
B) जिला ऊना
C) जिला मंडी
D) जिला सिरमौर
उत्तर:- जिला ऊना से
6. हाल ही में बनी बीएसएफ (BSF) की पहली महिला स्नाइपर सुमन कुमारी हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंध रखती है?
A) जिला कुल्लू
B) जिला ऊना
C) जिला मंडी
D) जिला सिरमौर
उत्तर:- जिला मंडी से
7. हाल ही में हिमाचल प्रदेश का कौन सा बैंक प्रदेश में 22 नई शाखाएं खोलने जा रहा है?
A) SBI
B) PNB
C) SCB
D) Indus Bank
उत्तर:- हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक
8. हाल ही में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया जी ने हिमाचल प्रदेश की किस जगह बने सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) का उद्घाटन किया?
A) बद्दी
B) मनाली
C) बसंतपुर
D) सलूणी
उत्तर:- जिला सोलन के बद्दी में
Daily HP Current Affairs 05-10 March 2024
1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह शुक्ला जी ने किस जगह विश्व स्तरीय चिड़ियाघर की नींव रखी?
A) कुफरी
B) मशोबरा
C) बनखंडी
D) बिलासपुर
उत्तर:- जिला कांगड़ा के बनखंडी में
2. हाल ही में एसजीवीएन कंपनी प्रदेश में किस जगह 15 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने जा रही है ?
A) बिलासपुर
B) मंडी
C) कांगड़ा
D) चंबा
उत्तर:- जिला बिलासपुर में नंगल डैम के ऊपर
3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में बनने वाले 382 मेगावाट सुन्नी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया?
A) सुखविंदर सिंह सुक्खू जी
B) अनुराग ठाकुर जी
C) नरेंद्र मोदी जी
D) अमितशाह जी
उत्तर:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
4. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जगह पर अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है?
A) कुल्लू
B) मंडी
C) सोलन
D) शिमला
उत्तर:- मंडी में
5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के HRTC (एचआरटीसी) विभाग ने किस योजना के तहत हमीरपुर के अवाह देवी से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की है?
A) प्रभु दर्शन सेवा योजना
B) प्रथम दर्शन सेवा योजना
C) जयकारा सेवा योजना
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- प्रथम दर्शन सेवा योजना के तहत
6. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल माध्यम से जिला ऊना में गोविंद सागर झील पर बनने वाले किस पुल का शिलान्यास किया?
उत्तर:- लाठियानी – मांदली पुल का
7. हाल ही में किसे हिमाचल प्रदेश के (DGP )पुलिस महादेश निदेशक का कार्यभार सोपा गया है?
A) संजीव रंजन ओझा
B) राजेंद्र यादव
C) शिवम मिश्रा
D) सुखदेव सिंह
उत्तर:- IPS संजीव रंजन ओझा जी को
8. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के एचआरटीसी विभाग ने किस रूट पर वंदे भारत बस सर्विस का शुभारंभ किया है?
A) कुल्लू से मनाली
B) शिमला रेलवे स्टेशन से कुफरी
C) जिला ऊना के अंब – अंदौरा रेलवे स्टेशन से पालमपुर तक
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- जिला ऊना के अंब – अंदौरा रेलवे स्टेशन से पालमपुर तक
Daily HP Current Affairs 01-04 March 2024
1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन के पुनर्निवास के लिए केंद्र सरकार की ओर से 43 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है?
उत्तर:- जिला ऊना के दौलतपुर चौक रेल्वे स्टेशन के लिए
2. हाल ही में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से किस जगह पर देश का पहला म्यूजियम बनाया जाएगा?
A) कुल्लू
B) मंडी
C) ऊना
D) शिमला
उत्तर:- शिमला में
3. शिमला के रिज पर स्थित गिरजाघर को किसके द्वारा डिजायन किया गया था?
A) कर्नल माधव दास
B) कर्नल जे.टी. बोयलियो
C) कर्नल बिहारी लाल
D) कर्नल संजीव कुमार
उत्तर:- कर्नल जे.टी. बोयलियो
4. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट पॉलिसी 2019 में संशोधन करते हुए कितने नए सेक्टर को इस पॉलिसी का हिस्सा बनाया है?
A) 5 सेक्टर को
B) 6 सेक्टर को
C) 7 सेक्टर को
D) 8 सेक्टर को
उत्तर:- 6 सेक्टर को
5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कितनी फीस थी छूट दी जा रही है?
A) 30 फीसदी
B) 40 फीसदी
C) 50 फीसदी
D) 60 फीसदी
उत्तर:- 40 फीसदी
6. हाल ही में हिमाचल प्रदेश की किस ऐतिहासिक नगरी के पुरातन मंदिरों और जीर्णोद्वार के लिए कें केंद्र सरकार द्वारा एक करोड रुपए की राशि दी गई है?
A) मंडी
B) हमीरपुर
C) कांगड़ा
D) चंबा
उत्तर:- हमीरपुर गुलेर
7. हाल ही में किसके द्वारा किरतपुर नियर चौक फोरलेन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया?
A) नरेंद्र मोदी जी
B) अमितशाह जी
C) नितिन गडकरी जी
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
8. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस विभाग को गुच्छी मशरूम के शोध में सफलता मिली है जिससे अब इसे बाकी फसलों की तरह भी उठाया जा सकेगा?
उत्तर:- Directorate of Mushroom Research Solan
Daily HP Current Affairs 25-29 February 2024
1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश की किस जगह Union Minister of MSME, श्री नारायण राणे द्वारा MSME Technology Centre का उद्घाटन किया गया है ?
A) जिला कांगड़ा के पालमपुर में
B) जिला मंडी के सुंदरनगर में
C) जिला सोलन के बद्दी में
D) जिला चंबा के भरमौर में
उत्तर :- जिला सोलन के बद्दी में
2. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जिला में आइस हॉकी कप और आइस स्पीड स्केट्स चैंपियनशिप का आयोजन करवाया गया ?
A) जिला कांगड़ा के धर्मशाला में
B) जिला लाहौल स्पीति के काजा में
C) जिला सोलन के बद्दी में
D) जिला कुल्लू के मनाली में
उत्तर :- जिला लाहौल स्पीति के काजा में
3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश की किस छात्र ने मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है ?
A) जिला कांगड़ा की सोनल ने
B) जिला शिमला की प्रियम ने
C) जिला मंडी की सोनम ने
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- जिला शिमला की प्रियम नेगी ने
4. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस रेलवे ट्रैक पर देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलाई जाएगी?
A) कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर
B) जोगिंद्रनगर पठानकोट रेलवे ट्रैक पर
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर
5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के परिवहन विभाग एचआरटीसी ने अपनी बसों में यात्रियों को कैशलेस सफर की सुविधा देने के लिए किस बैंक के साथ एमओयू साइन किया है?
A) SBI
B) PNB
C) CBI
D) HDFC
उत्तर:- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ
6. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में देश का सबसे लंबा सिंगल स्पेन वाला पुल “बागछाल पुल” किस नदी पर बनकर तैयार हुआ है?
A) ब्यास नदी पर
B) रावी नदी पर
C) सतलुज नदी पर
D) चिनाब नदी पर
उत्तर :- सतलुज नदी पर
7. हिमाचल प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध फाइव स्टार होटल ” Hotel Wildflower Hall” किस जगह पर स्थित है ?
A) जिला मंडी के थुनाग में
B) जिला कुल्लू के मनाली में
C) जिला शिमला के छराबड़ा में
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- जिला शिमला के छराबड़ा में
8. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के परिवहन विभाग (HRTC) अपनी बसों में सफर करने वाले किन यात्रियों को ऑनलाइन बस पास की सुविधा देने जा रहा है?
A) आम नागरिकों को
B) कॉलेज के विद्यार्थियों को
C) महिलाओं को
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- कॉलेज के विद्यार्थियों को
9. हाल ही में हिमाचल प्रदेश का रेशम विभाग प्रदेश में पहली बार किस प्रकार की रेशम की खेती शुरू करने जा रहा है ?
A) मलबेरी खेती
B) एरी खेती
C) टसर खेती
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- एरी रेशम की खेती
10. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के 102 अध्यापक शिक्षा की नई तकनीक से अवगत होने के लिए 5 दिन के लिए किस देश की यात्रा करना पर जा रहे हैं ?
A) मलेशिया
B) सिंगापुर
C) नेपाल
D) जापान
उत्तर:- सिंगापुर की
11. हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने हिमाचल प्रदेश के किस अस्पताल में Oncology सेवाएं प्रदान करने का शुभारंभ किया है?
A) IGMC Shimla
B) AIIMS Bilaspur
C) KNH
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- AIIMS Bilaspur में
12. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में किस जगह 3 मार्च से लेकर 9 मार्च तक एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है?
A) रामपुर में
B) सुन्नी में
C) मनाली में
D) बसंतपुर में
उत्तर:- जिला शिमला के सुन्नी में
13. हाल ही में “Mountain got winter expedition – session 11” के तहत कितने पर्यटकों ने जिला लाहौल स्पीति के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया ?
A) 100 पर्यटकों ने
B) 200 पर्यटकों ने
C) 300 पर्यटकों ने
D) 400 पर्यटकों ने
उत्तर :- 200 पर्यटकों ने
14. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में किस जगह केंद्र सरकार की मदद से तीन नए गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे?
A) हमीरपुर
B) चंबा
C) सिरमौर
D) उपरोक्त सभी
उत्तर:- हमीरपुर, चंबा, सिरमौर
Daily HP Current Affairs 21-24 February 2024
1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हिमकेयर धारकों को प्रदेश के बाहर कैशलेस इलाज किस विद्या प्रदान करने के लिए किसी बड़े अस्पताल के साथ एक एमओयू साइन किया है?
A) पीजीआई चंडीगढ़ के साथ
B) हीलिंग हॉस्पिटल चंडीगढ़ के साथ
C) ओमनी हॉस्पिटल चंडीगढ़ के साथ
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- पीजीआई चंडीगढ़ के साथ
2. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन के पुनर विकास के लिए वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया है?
उत्तर:- बैजनाथ पपरोड़ा रेलवे स्टेशन का
3. हाल ही में किसे हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा की सीट से राज्यसभा सदस्य चुना गया है?
A) श्री पुलकित वर्मा जी को
B) श्री हर्षवर्धन जी को
C) श्री हर्ष महाजन जी को
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- श्री हर्ष महाजन जी को
4. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की किस झील में क्रूज शिप चलाने की तैयारी चल रही है?
A) रेणुका झील
B) पोंग झील
C) गोविंद सागर झील
D) मणिमहेश झील
उत्तर :- गोविंद सागर झील में
5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के मैदानी क्षेत्र में हाथियों के आतंक को कम करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा “एलीफेंट प्रोजेक्ट” के तहत कितने लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है ?
A) 60 लाख रुपए की
B) 189 लाख रुपए की
C) 89 लाख रुपए की
D) 90 लाख रुपए की
उत्तर:- 89 लाख रुपए की
6. हिमाचल प्रदेश में किस जगह 10 मार्च को Snow Marathon 3rd Edition का आयोजन करवाया जा रहा है?
A) सीसु में
B) शिमला में
C) मनाली में
D) मशोबरा में
उत्तर:- जिला लाहौल स्पीति के सीसु में
7. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में किसके द्वारा “हिमाचल प्रदेश लैंड कोड” के New Version का विमोचन किया गया?
A) विक्रमादित्या सिंह जी ने
B) सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने
C) मुकेश अग्रिहोत्री जी ने
D) जय राम ठाकुर जी ने
उत्तर:- मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुख जी के द्वारा
8. राष्ट्रीय प्रेरणा दूध पुरस्कार 2024 से सम्मानित दीक्षांत शर्मा किस जिले से हैं?
A) मंडी
B) कुल्लू
C) सोलन
D) शिमला
उत्तर :- सोलन
9. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश के किस केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया?
A) केंद्रीय विद्यालय जतोग का
B) केंद्रीय विद्यालय नादौन का
C) केंद्रीय विद्यालय झाखू का
D) केंद्रीय विद्यालय बंगाना का
उत्तर :- केंद्रीय विद्यालय नादौन का
Daily HP Current Affairs 15-20 February 2024
1. विप्रो अर्थ ली सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2023 सैनवाला स्कूल को दिया जाएगा जो निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
A) सिरमौर
B) लाहौल स्पीति
C) शिमला
D) ऊना
उत्तर :- सिरमौर
2. रजनिशवर चौहान जिनकी फिल्म “सास” को 11वीं दरभंगा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है निम्नलिखित में से किस जिले से हैं?
A) कुल्लू
B) किन्नौर
C) शिमला
D) मंडी
उत्तर:- शिमला
3. हिमाचल प्रदेश के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023 24 के लिए हिमाचल की जीडीपी वृद्धि कितनी आंकी गई है?
A) 6%
B) 6.5 %
C) 7 %
D) 7.1 %
उत्तर:- 7.1%
4. हाल ही में गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में हिमाचल प्रदेश को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
उत्तर:- दूसरा ( 15 पदक जीते )
5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जिले में “सचेतन” डिजिटल साक्षरता अभियान शुरू हुआ?
A) चम्बा
B) कांगड़ा
C) ऊना
D) उपरोक्त सभी
उत्तर:- चंबा, कांगड़ा और ऊना
6. बागवानी विकास परियोजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
A) 2015
B) 2016
C) 2017
D) 2018
उत्तर :- 2016
7. हिमाचल प्रदेश के किस जिले ने ई ऑफिस संचालन में प्रथम स्थान हासिल किया है?
A) मंडी
B) बिलासपुर
C) कुल्लू
D) किन्नौर
उत्तर:- बिलासपुर
8. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख को जी ने जिला लाहौल स्पीति में किस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को ₹1500 प्रति माह पेंशन प्रदान करने की शुरुआत की है ?
A) इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत
B) बालिका सम्मान निधि योजना
C) प्यारी माता सूख सम्मान निधि योजना
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत
9. हाल ही में किस जगह हिमाचलप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा चलाई जाने वाला प्रदेश का पहला पेट्रोल पंप बनकर तैयार हुआ है?
A) कुल्लू में
B) सिरमौर में
C) सोलन में
D) मंडी में
उत्तर :- सोलन में
Daily HP Current Affairs 14 February 2024
1. हाल ही में किसे हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है?
A) डॉ. आरके प्रूथी
B) डॉ. संजय कुमार
C) डॉ. अभिनव शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- डॉ. आरके प्रूथी
2. हाल ही में नगर निगम धर्मशाला का वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कितने रुपए वार्षिक बजट पेश किया गया है?
A) 140 करोड़
B) 141 करोड़ 23 लाख 57 हजार
C) 143 करोड़ 23 लाख 57 हजार
D) 141 करोड़ 40 लाख 57 हजार
उत्तर:- 141 करोड़ 23 लाख 57 हजार
3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में किस जगह पहली बार हिमाचल टूरिज्म स्प्रिंग कार्निवाल का आयोजन करवाया जा रहा है?
A) धर्मशाला में
B) करसोग में
C) कुफरी में
D) सिरमौर में
उत्तर:- धर्मशाला में
1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कहां पर आइस हॉकी कप का शुभारंभ हुआ है ?
A) केलांग
B) काजा
C) सिरमौर
D) शिमला
उतर:- काजा
2. हाल ही में राज्य स्तरीय स्कीइंग एवं स्नो बोर्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है?
A) धौलाधार
B) सोलंगनाला
C) कुफरी
D) शिकारी
उत्तर:- सोलंगनाला
3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पर्सनल एंड कमर्शियल व्हीकल स्क्रैप करने पर नए व्हीकल खरीदने पर टैक्स में कितने फीस दी छूट मिलेगी?
A) 25 और 10 प्रतिशत
B) 25 और 20 प्रतिशत
C) 25 और 15 प्रतिशत
D) 35 और 10 प्रतिशत
उत्तर:- प्राइवेट व्हीकल को 25 प्रतिशत और कमर्शियल व्हीकल पर 15 फीसदी की छूट दी जाएगी
प्रश्न.1. हिमाचल प्रदेश में अनाथ बच्चों का भविष्य संवारने के लिए उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना शुरू की गई है इस जिसके अंतर्गत अब तक कितने बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ दी स्टेट के रूप में अपनाया गया है?
A) 1000
B) 2000
C) 4000
D) 6000
उत्तर:- 4000
प्रश्न.2. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में किस जगह मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने सुख आश्रय ग्राम परिसर का शिलान्यास किया है?
A) जिला मंडी के धर्मपुर में
B) जिला कांगड़ा के लूथान में।
C) जिला शिमला के सुन्नी में
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- जिला कांगड़ा के लूथान में।
प्रश्न.3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के डॉक्टर वाईएस परमार हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी द्वारा किस नकदी फसल पर अनुसंधान कार्य चल रहा है?
A) कॉफी की फसल पर
B) आलू की फसल पर
C) प्याज की फसल पर
D) शिमला मिर्च पर
उत्तर:- कॉफी की फसल पर
Q.1. हाल ही ने हिमाचल प्रदेश के किस हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए Forest Conservation Act की ओर से वन स्वीकृतियां प्रदान कर दी है?
A) भुंतर हवाई अड्डे के लिए
B) जुबरहट्टी हवाई अड्डे के लिए
C) गगल हवाई अड्डे के लिए
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- भुंतर हवाई अड्डे के लिए
Q2. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के तिब्बती समुदाय द्वारा किस त्यौहार को नव वर्ष के त्यौहार के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है?
A) लोसर त्यौहार
B) माघ का लोहड़ी त्यौहार
C) हल्दा महोत्सव
D) खेपा महोत्सव
उत्तर:- लोसर त्यौहार
प्रश्न.3. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले नूरपुर का प्राचीन नाम क्या था?
A) ब्रहपुर
B) धमेरी
C) लुहनू
D) चनोगी
उत्तर:- धमेरी
प्रश्न.4. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में “जुकारू उत्सव” मनाया जा रहा है?
A) जनजातीय क्षेत्र पांगी में
B) सिरमौर के शिलाई में
C) मंडी जिले के करसोग में
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- जनजातीय क्षेत्र पांगी में
Q.1. हाल ही में किसे हिमाचल प्रदेश के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का कुलपति नियुक्त किया गया है?
A) प्रो. ललित दास
B) प्रो. दिग्विजय चौहान
C) प्रो. अरुण पाठक
D) प्रो. ललित कुमार अवस्थी
उत्तर:- प्रो. ललित कुमार अवस्थी
Q.2. हाल ही में किसने ज्वालामुखी के अंब पठियार में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की है ?
A) अनुराग ठाकुर
B) मुकेश अग्निहोत्री
C) सुखविंदर सिंह सुक्खू
D) जय राम ठाकुर
उत्तर:- सुखविंदर सिंह सुक्खू
Q.3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए आस्था एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई है?
A) अंब – अंदौरा रेलवे स्टेशन से
B) शिमला कालका रेलवे स्टेशन से
C) उपरोक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- अंब – अंदौरा रेलवे स्टेशन से
Q.4. हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के किस प्रोफेसर ने एक साथ 61 किताबें प्रकाशित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है?
A) प्रो. आनंद कुमार
B) प्रो. शिव कुमार
C) प्रो. विवेकानंद तिवारी
D) प्रो. पृथ्वी चौधरी
उत्तर:- प्रो. विवेकानंद तिवारी
Q.5. हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के पहले सुख-आश्रय आदर्श ग्राम परिसर की आधारशिला कहाँ रखी है ?
A) लुथान
B) नादौन
C) बंगाणा
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- लुथान
Q.1. निम्नलिखित में से किसके साथ हिमाचल प्रदेश ने अत्याधनिक स्वचालित दूध प्रसस्करण संयत्र की स्थापना के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए एक समझौते ज्ञापनपर हस्ताक्षर किए हैं ?
A) खजियार
B) रिवालसर
C) उपरोक्त दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- उपरोक्त दोनों
Q.2. निम्नलिखित में से किसके साथ हिमाचल प्रदेश ने अत्याधनिक स्वचालित दूध प्रसस्करण संयत्र की स्थापना के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए एक समझौते ज्ञापनपर हस्ताक्षर किए हैं ?
A) नाबार्ड
B) एनडीडीबी
C) एनडीबी
D) एडीबी
उत्तर:- एनडीडीबी
Q.3. हाल ही हिमाचल प्रदेश कैडर के किस आईपीएस अधिकारी को डीआईजी साइबर क्राइम के पद पर नियुक्ति दी गई है ?
A) मोहित चावला जी को
B) रोहित शर्मा जी को
C) मुकेश अग्रिहोत्री जी को
D) राकेश जामवाल जी को
उत्तर:- आईपीएस अधिकारी मोहित चावला जी को
Q.1. उच्च शिक्षा के अखिल भारतीय सर्वेक्षण के अनुसार सकल नामांकन अनुपात में हिमाचल किस स्थान पर है?
A) पहले
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे
उत्तर:- दूसरे
Q.2. हिमाचल प्रदेश के किस GI टैग वाले उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए दिनेश कुमारी को 2022 में राष्ट्रिय पुरुस्कार मिला?
A) चम्बा रुमाल
B) चंबा थाल
C) चम्बा चप्पल
D) कांगड़ा चाय
उत्तर:- चम्बा रुमाल
Q.3. अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग रेफरी के रूप में चुने गए हरीश चंद्र लक्तू किस जिले से हैं?
A) मंडी
B) शिमला
C) कांगड़ा
D) ऊना
उत्तर:- शिमला
Q.4. गाहर घाटी जहां हाल ही में गोची उत्सव मनाया गया, निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
A) किन्नौर
B) लाहौल स्पीति
C) चंबा
D) मंडी
उत्तर:- लाहौल स्पीति
Q.1. हाल ही में किस राज्य में 5G इंटरनेट नेटवर्क तैयार होने से पहले राज्य सरकार ने नई राइट ऑफ पॉलिसी अधिसूचित कर दी है ?
A) उत्तराखंड
B) हिमाचल प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा
उत्तर:- हिमाचल प्रदेश
Q.2. हाल ही में किस जिले के सुरजीत सिंह गुलेरिया बीएसएफ में आईजी नियुक्त हुए हैं ?
A) मंडी
B) कुल्लू
C) शिमला
D) कांगड़ा
उत्तर:- कांगड़ा
Q.3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश का पशुपालन विभाग प्रदेश के पशुपालकों की कितनी भीड़ बकरियों का बीमा करवाएगा?
A) 38000
B) 39000
C) 40000
D) 34000
उत्तर:- 38000
1. हाल ही में कौन सा संस्थान देश में पहली बार नीदरलैंड के पियोनी फुल को उगाने पर शोध करेगा?
A) NIT Hamirpur
B) IIT Mandi
C) CSIR पालमपुर
D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- CSIR पालमपुर
2. हिमाचल प्रदेश के किस जिला के ढ़गवार में अत्याधुनिक स्वचालित दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना के लिए हाल ही में राज्य सरकार ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एचडीबी के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है?
A) मंडी
B) शिमला
C) ऊना
D) कांगड़ा
उत्तर :- कांगड़ा
3. हाल ही में काजल सदाना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (JAG Exam) में देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। हिमाचल प्रदेश के किस जिले से सम्बंध रखती है?
A) मंडी
B) कुल्लू
C) शिमला
D) ऊना
उत्तर :- छोटी काशी मंडी
काजल अब भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल (JAG) के रूप में अपनी सेवाएं देगी।
4. हाल ही में किसे कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है?
A) श्याम भगत नेगी
B) दुर्गा दास नेगी
C) रूप चंद नेगी
D) श्याम सरन नेगी
उत्तर:- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी जी को
प्रश्न.1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में किस जगह 11 दिन चलने वाले फागली उत्सव मनाया जा रहा है ?
A) कुल्लू जिला के मनाली में
B) शिमला जिला के कुफरी में
C) मंडी जिला के निहरी में
D) सिरमौर जिला के शिलाई में
उत्तर:- कुल्लू जिला के मनाली में
प्रश्न.12. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस शाहिद आर्मी अफसर को 9 डोगरा बटालियन ने ग्वालियर में आयोजित प्लेटिनम जुबली के दौरान उनकी प्रतिमा का अनावरण करके श्रद्धांजलि दी?
A) मेजर कुशल चंद ठाकुर जी को
B) मेजर ध्यान चंद कुमार जी को
C) मेजर नायक राम ठाकुर जी को
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- मेजर कुशल चंद ठाकुर जी को
प्रश्न.3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों और कालेजों में निर्वाचन शिक्षा पढ़ाने के लिए किसके सत्य MOU साइन किया है ?
उत्तर :- भारतीय निर्वाचन आयोग
प्रश्न.4. हिमाचल प्रदेश की किस जगह पर प्रदेश का पहला यूनिटी मॉल स्थापित किया जाएगा ?
A) धर्मशाला में
B) सुंदरनगर में
C) कुल्लू में
D) सिरमौर में
उत्तर:- धर्मशाला में
प्रश्न.5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस मंदिर के विकास एवम सौंदर्यीकरण के लिए 50 करोड़ रुपए खर्चे जाएंगे?
A) श्री नयना देवी मंदिर में
B) ममलेश्वर महादेव मंदिर में
C) बिजली महादेव मंदिर में
D) कमरुनाग मंदिर में
उत्तर:- श्री नयना देवी मंदिर में
प्रश्न.1. हाल ही में दुबई में आयोजित अब हेल्थ एक्सपो 2024 में हिमाचल प्रदेश सरकार ने निवेशकों के साथ कितने करोड रुपए के एमओयू साइन किए हैं?
A) 2345 करोड़ रूपए
B) 1234 करोड़ रूपए
C) 3456 करोड़ रूपए
D) 4567 करोड़ रूपए
उत्तर:- 2345 करोड़ रूपए
प्रश्न.2. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जिला में लीलावती ग्रुप ने अस्पताल खोलने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ 300 करोड रुपए का एमओयू साइन किया है?
A) जिला कांगड़ा में
B) जिला कुल्लू में
C) जिला मंडी में
D) जिला शिमला में
उत्तर :- जिला कांगड़ा में
प्रश्न .3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के निचले जिलों में शिव प्रोजेक्ट के तहत अखरोट के विकल्प के रूप में किस ड्राई फ्रूट की खेती को विकसित किया जाएगा?
A) अमेरिकन ड्राई फ्रूट पेकान नट
B) साउदर्न ड्राई फ्रूट डेकन नट
C) नॉर्दर्न ड्राई फ्रूट साल्ट नट
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- अमेरिकन ड्राई फ्रूट पेकान नट
प्रश्न.1. हाल ही में कितने करोड रुपए की लागत से एम्स बिलासपुर में आने वाले मरीज और उनके परिजनों के लिए रात्रि आश्रय बनाए जाएंगे?
A) 18 करोड़ रुपए से
B) 38 करोड़ रुपए से
C) 45 करोड़ रुपए से
D) 28 करोड़ रुपए से
उत्तर:- 38 करोड़ रुपए से
प्रश्न.2. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में किसके द्वारा एनआरआई औद्योगिक सलाहकार परिषद बनाने की घोषणा की गई है?
A) हर्षवर्धन चौहान जी के द्वारा
B) विक्रमादित्य सिंह जी के द्वारा
C) मुकेश अग्रिहोत्री जी के द्वारा
D) सुखविंदर सिंह सुक्खू की के द्वारा
उत्तर:- हर्षवर्धन चौहान जी के द्वारा
प्रश्न.3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश की किस वाइल्डलाइफ सेंचुरी में दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है?
A) पोंग डैम वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में
B) चैल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में
C) कुगती वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में
D) चूरधार वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में
उत्तर :- पोंग वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में
प्रश्न.4. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुख जी ने किसको शहरी विकास विभाग का मंत्री नियुक्त किया है?
A) विक्रमादित्य सिंह जी को
B) रोहित ठाकुर जी को
C) यादवेंद्र गोमा जी को
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- विक्रमादित्य सिंह जी को
प्रश्न.1. हाल ही में भारतीय नौसेना में नियुक्त हुए वॉइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया हिमाचल प्रदेश के किस जिला से संबंध रखते हैं?
A) कांगड़ा से
B) मंडी से
C) कुल्लू से
D) ऊना से
उत्तर:- कांगड़ा से
प्रश्न.2. हिमाचल प्रदेश पद परिवहन निगम ने धार्मिक स्थलों के लिए किस योजना के अंतर्गत बसों का संचालन शुरू किया है?
A) प्रथम दर्शन सेवा योजना के अंतर्गत
B) हिमाचल पथ सेवा योजना के अंतर्गत
C) धार्मिक दर्शन सेवा योजना के अंतर्गत
D) इनमें से कोई नहीं के अंतर्गत
उत्तर:- प्रथम दर्शन सेवा योजना के अंतर्गत
प्रश्न.3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश री – एंप्लॉयड एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के लिए कितने रुपए का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया है?
A) 1,91,000
B) 1,21,000
C) 1,00,000
D) 2,02,000
उत्तर:- 1,91,000
1. हाल ही में किसे कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) शिमला किन्नौर का नया चेयरमैन चुना है ?
A) देवानंद वर्मा
B) अरुण वर्मा
C) वरुण शर्मा
D) दिवांशु देव
उत्तर:- देवानंद वर्मा
2. हाल ही के आगकी बजट में सरकार एकीकृत किसान योजना के तहत् प्रदेश के हर विकास खंड में कितने परिवारों का चयन कर पांगीकरण किया जायेगा ?
A) 200
B) 300
C) 400
D) 600
उत्तर:- 400
3. हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी के धर्मपुर में 71.39 करोड़ रुपए की लागत की कितनी परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं?
A) 10
B) 15
C) 13
D) 11
उत्तर:- 13
4. हाल ही में 25 जनवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश में कौन सा पुर्ण राज्यत्व दिवस मनाया गया है?
A) 52वें
B) 53वें
C) 54वें
D) 55वें
उत्तर:- 53वें
5. हिमाचल प्रदेश में किसे शास्त्रीय संगीत / कला के क्षेत्र में पद्म श्री मिला। ये किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं?
A) पंडित सोम दत्त बट्टू (कांगड़ा जिला)
B) ठाकुर सोम कृष्ण (मण्डी जिला)
C) राम कृष्ण कुमार (हमीरपुर)
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- पंडित सोम दत्त बट्टू (कांगड़ा जिला)
6. हाल ही में किसे हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई है?
A) संजय कुमार
B) रमन राज
C) देव राज शर्मा
D) बोध राज नायक
उत्तर:- देव राज शर्मा
7. हाल ही में हिमाचल प्रदेश की पहली स्पेस लैब कहां स्थापित की गई है?
A) मंडी
B) शिमला
C) बिलासपुर
D) हमीरपुर
उत्तर:- बिलासपुर
8. हाल ही में शिमला में हुई हिमाचल कृषि विकास समिति की कार्य समिति की बैठक में युवा किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए किस देश में भेजा जाएगा ?
A) जापान
B) चीन
C) श्री लंका
D) भूटान
उत्तर:- जापान
9. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जगह ” इंटर जोनल वूमेन वेटलिफ्टिंग चैंपियन लीग” का आयोजन करवाया जायेगा?
A) मंडी
B) कुल्लू
C) कांगड़ा
D) शिमला
उत्तर:- जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में
10. हाल ही ने Department of Promotion of industry & Internal Trade (DPIIT) के द्वारा आयोजित की गई स्टार्टअप रैंकिंग 2022 के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की कौन सा पुरुस्कार मिला है ?
A) Best Achiever Award
B) Best Performer Award
C) एक्सीलेंस अवार्ड
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- Best Performer Award
11. हिमाचल के किस डॉ को चंडीगढ़ में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
A) डॉ संदीप कुमार
B) डॉ मनदीप सिंह
C) डॉ राजीव शुक्ला
D) डॉ शुभम तिवारी
उत्तर:- डॉ संदीप कुमार
12. हिमाचल प्रदेश के स्कूलों के लिए किस विषय का पाठ्यक्रम बनाने के लिए कमेटी गठित की गई?
A) आपदा प्रबंधन
B) पायवरण संरक्षण
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- आपदा प्रबंधन
13. हाल ही में हुए जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की महिला खिलाड़ी उपविजेता रही? फाइनल में किस टीम से हारकर हिमाचल की टीम उपविजेता बनीं?
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) उत्तराखंड
उत्तर:- हरियाणा
14. हाल ही में हिमाचल प्रदेश का कौन सा शहर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर बना ?
A) सोलन
B) सुंदरनगर
C) बद्दी
D) बरोटीवाला
उत्तर:- बद्दी
15. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ” माई स्कूल माई प्राइड” अभियान शुरू किया है?
A) हिमाचल प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
D) पंजाब
उत्तर:- हिमाचल प्रदेश
16. हिमाचल प्रदेश के पहले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास हाल ही में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहां पर किया है ?
A) कराह में
B) कुफरी में
C) ननखडी में
D) आनी में
उत्तर :- कराह में
1. सोलन पुलिस थाना ने किस आधार पर देश भर में टॉप-10 रैंक हासिल की है?
A) स्वच्छता अभियान
B) अपराध दर और मामलों की जांच
C) विशेष दर्ज मुकदमे
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- अपराध दर और मामलों की जांच
2. वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन-2023 के दौरान सोलन पुलिस थाना को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है?
A) पहला
B) दूसरा
C) चौथा
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- दूसरा
3. हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में 2023-24 में गेहूं की बिजाई कितने हेक्टेयर में हुई है?
A) 1,20,000 हेक्टेयर
B) 2,24,000 हेक्टेयर
C) 24,000 हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- 2,24,000 हेक्टेयर
4. 2022-23 में हिमाचल प्रदेश में गेहूं की बिजाई पिछले वर्ष की तुलना में कितनी कम हुई है?
A) 7,500 हेक्टेयर
B) 9,500 हेक्टेयर
C) 4,500 हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- 7,500 हेक्टेयर
1. शिवा प्रॉजेक्ट क्या है ?
उत्तर :- एचपी शिव परियोजना, हिमाचल प्रदेश उपोष्णकटिबंधीय बागवानी सिंचाई और मूल्यवर्धन के लिए लघु, भारत में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इसका उद्देश्य राज्य में बागवानी क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देना है, विशेष रूप से नारंगी, अमरूद, अनार, लीची, बेर, जापानी फल और आम जैसे उपोष्णकटिबंधीय फलों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करना
2. शिवा प्रॉजेक्ट भारत के कौन से राज्य व किन की जिलों में लगाया जाएगा ?
उत्तर:- एचपी शिवा परियोजना हिमाचल प्रदेश के सात जिलों कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, मंडी, सोलन और सिरमौर में लागू की जाएगी। इन जिलों का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि ये उपोष्णकटिबंधीय फलों के उत्पादन के लिए उपयुक्त हैं।
3. एचपी शिवा परियोजना से कितने किसान परिवारों को लाभ होगा?
उत्तर:- एचपी शिवा परियोजना से उन सात जिलों में 15,000 से अधिक किसान परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है।
4. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पालमपुर में कब राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था?
A) जून 1989
B) दिसम्बर 1992
C) अगस्त 2005
D) अप्रैल 2019
उत्तर:- जून 1989
5. किस पार्टी के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के पालमपुर में राम मंदिर निर्माण के प्रस्ताव को पारित किया था?
A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B) भारतीय जनता पार्टी
C) आम आदमी पार्टी
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- भारतीय जनता पार्टी
6. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण की रूपरेखा निर्धारित की गई थी?
A) कुल्लू
B) शिमला
C) ऊना
D) पालमपुर
उत्तर:- पालमपुर
1. हाल ही में किस के सहयोग से ऊना जिले के जीतपुर बेहरी में इथेनॉल प्लांट स्थापित किया जाएगा?
A) HPCL
B) Bharat Petrolum
C) Jio
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- HPCL
2. हाल ही में किस सदर पुलिस स्टेशन को 2023 के लिए हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन चुना गया है ?
A) सोलन
B) शिमला
C) हमीरपुर
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर :- सोलन
3. हिमाचल प्रदेश में कौनसी नदी पर बनी देश की सबसे बड़ी भूमिगत परियोजना है?
A) यमुना नदी
B) सतलुज नदी
C) गंगा नदी
D) ब्रह्मपुत्र नदी
उत्तर:- सतलुज नदी
4. हिमाचल प्रदेश के किस कस्वे / शहर में हनुमानघाट मंदिर स्थित है?
A) शिमला
B) मनाली
C) रामपुर बुशहर
D) धर्मशाला
उत्तरः- रामपुर बुशहर
5. रामपुर बुशहर शहर में स्थित हनुमानघाट मंदिर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कब हुई थी?
A) 1843
B) 1900
C) 1956
D) 2001
उत्तरः- 1843
6. रामपुर बुशहर शहर में स्थित हनुमानघाट मंदिर को किस राजा ने बनवाया था?
A) महाराजा रनजीत सिंह
B) महाराजा महिंद्र सिंह
C) महाराजा विक्रमादित्य
D) महाराजा प्रताप सिंह
उत्तर:- महाराजा महिंद्र सिंह
1. हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किस जिला से ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया है ?
A) हमीरपुर
B) ऊना
C) काँगड़ा
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- हमीरपुर
2. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में कब से राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर इंटर जोनल वुमन चैंपियन लीग का आयोजन किया जाएगा।
A) 15 फरवरी
B) 15 मार्च
C) 15 अप्रैल
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- 15 मार्च
3. बनखंडी में प्रस्तावित प्राणी उद्यान पार्क कितने की लागत से बनाया जा रहा है ?
A) 200 करोड़
B) 300 करोड़
C) 400 करोड़
D) 500 करोड़
उत्तर:- 300 करोड़
4. प्रदेश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना कहां स्थापित की जा रही है ?
A) किन्नौर
B) ऊना
C) शिमला
D) मंडी
उत्तर:- ऊना
1. मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के तहत कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
A) 1.50 लाख रुपए
B) 3.50 लाख रुपए
C) 4.50 लाख रुपए
D) 7.50 लाख रुपए
उत्तर :- 1.50 लाख रुपए
2. हाल ही में मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के तहत कितनी महिलाओं को घर बनाने के लिए सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है?
A 4000
B. 5000
C) 6000
D) 8000
उत्तर :- 6000
3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश को स्टार्टअप रैंकिंग-2022 के किस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर पुरस्कार प्रदान किया गया था?
A) श्रेणी-A (एक करोड़ से ज्यादा आबादी वाले राज्यों में)
B) श्रेणी-B (एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्यों में)
C) श्रेणी-C (उद्यमी राज्यों में)
D) श्रेणी-D (अनुसंधान और विकास केंद्रों में)
उत्तर: श्रेणी-B (एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्यों में)
4. हाल ही में हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में मकर संक्रांति पर स्थापित फिडलहेड स्कल्पचर की ऊंचाई कितनी है?
A) 10 फीट
B) 8 फीट
C) 6 फीट
D) 4 फीट
उत्तर: 8 फीट
5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश की किस महिला खिलाड़ी ने राष्ट्रीय पैरा गेम्स शॉट पुट में गोल्ड मैडल जीता है।
A) ज्योति ठाकुर
B) रिधिमा ठाकुर
C) शिल्पा ठाकुर
D) गौरी ठाकुर
उत्तर :- उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत बालागाड़ की रहने वाली ज्योति ठाकुर
1. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंग किस वर्ष निर्मित किया गया था?
A) वर्ष 1918
B) वर्ष 1919
C) वर्ष 1920
D) वर्ष 1921
उत्तरः वर्ष 1920
2. हाल ही में भारतीय सेना दिवस के अवसर पर शिमला के अनाडेल में ‘आर्मी मेले’ का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता किसने की थी ?
A) शिव प्रताप शुक्ल
B) मुकेश अग्निहोत्री
C) सुखविंदर सिंह सुखु
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- शिव प्रताप शुक्ल
3. हिमाचल प्रदेश की फिल्म नीति के तहत राज्य सरकार ने शूटिंग की मंजूरी कितने दिनों में देने का प्रावधान किया है?
A) सात दिन के भीतर मंजूरी
B) तीन दिन के भीतर मंजूरी
C) पाँच दिन के भीतर मंजूरी
D) दस दिन के भीतर मंजूरी
उत्तर: तीन दिन के भीतर मंजूरी
4. हाल ही में किस ने डॉ. सत्यनारायण स्नेही द्वारा लिखित पुस्तक ‘समकालीन साहित्य’ का विमोचन किया है ?
A) शिव प्रताप शुक्ल
B) मुकेश अग्निहोत्री
C) सुखविंदर सिंह सुखु
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- सुखविंदर सिंह सुखु
5. हिमाचल प्रदेश सूचना और जन संपर्क विभाग में सरकार फिल्मकारों की सुविधा के लिए क्या स्थापित किया गया है?
A) फिल्म निर्माण इकाई
B) फिल्म प्रचार सेल
C) फिल्म सुविधा केंद्र
D) फिल्म सुविधा सेल
उत्तर: फिल्म सुविधा सेल
1. किस क्षेत्र से जुड़े युवाओं को रोजगार देने के लिए हिमाचल फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना के तहत जापान से प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव किया गया है?
A) उद्योग
B) शिक्षा
C) कृषि
D) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
2. हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसके लिए सेब की उन्नत किस्मों के पौधे उपलब्ध करवाने का प्रोजेक्ट शुरू किया है?
A) उत्तराखंड और कश्मीर के बागवानों के लिए
B) पंजाब और हरियाणा के किसानों के लिए
C) बिहार और झारखंड के शेतकरीयों के लिए
D) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के उत्पादकों के लिए
उत्तर: उत्तराखंड और कश्मीर के बागवानों के लिए
3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में किस मार्ग पर पहला ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया है?
A) शिमला-कुल्लू-मनाली
B) चंडीगढ़-किरतपुर-कुल्लू-मनाली-केलांग
C) परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर
D) मंडी-जोगिंदरनगर-पालमपुर-धर्मशाला
उत्तर: चंडीगढ़-किरतपुर-कुल्लू-मनाली-केलांग
4. दीनदयाल उपाध्याय पॉलीहाऊस योजना किस राज्य से संबंधित है?
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
5. हाल ही में कहां पर दुनिया के सबसे ऊंचे “फिडलहैड लुंगड़ू स्कल्पचर” का लोकार्पण विधायक सुधीर शर्मा ने किया ?
A) धर्मशाला
B) कुल्लू
C) मंडी
D) ऊना
उत्तर:- धर्मशाला
6. हाल ही में कहां पर ‘नमो कबड्डी प्रतियोगिता’ का आगाज हुआ है ?
A) महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर के खेल मैदान में
B) ढालपुर मैदान में
C) चौगान मैदान
D) पडल मैदान
उत्तर:- महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर के खेल मैदान में
1. कुल्लू जिले में रोपवे के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए किस परियोजना को मंजूरी मिली?
उत्तर:- नेचर पार्क मोहाल से बिजली महादेव मंदिर तक रोपवे का विकास
2. मातृत्व लाभ अधिनियम-1962 के अंतर्गत शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला रसोइया/सहायिका हेतु कितने दिनों का मातृत्व अवकाश स्वीकृत किया गया?
A) 90 दिन
B) 120 दिन
C) 150 दिन
D) 180 दिन
उत्तर:- 180 दिन
3. हिमाचल प्रदेश फिल्म नीति-2024 का मुख्य मकसद क्या है?
A) पारंपरिक शिल्प को बढ़ावा देना
B) कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहित करना
C) स्थानीय व्यवसायों का समर्थन करना
D) फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना और सुविधाएं प्रदान करना
उत्तर:- फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना और सुविधाएं प्रदान करना
4. हाल ही में किन्नौर की किस पंचायत के युवकों ने कृत्रिम ग्लेशियर बनाया है?
A) पावारी
B) छितकुल
C) हांगो
D) रकछम
उत्तर:- हांगों पंचायत
1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना-2023 शुरु की है ?
A) पंजाब
B) उत्तराखंड
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- हिमाचल प्रदेश
2. मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना-2023 के अंतर्गत क्या वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
A) 1 लाख
B) 1.5 लाख
C) 2 लाख
D) 3 लाख
उत्तर:- 1.5 लाख
3. हिमाचल कैबिनेट ने किस विभाग के पुनर्गठन को मंजूरी दी?
A) शिक्षा विभाग
B) राजस्व विभाग
C) फिल्म निर्माण विभाग
D) उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग
उत्तर:- उत्पाद शुल्क और कराधान
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने फिल्म नीति-2024 को स्वीकृति प्रदान की है ?
A) पंजाब
B) उत्तराखंड
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर :- हिमाचल प्रदेश
5. हिमाचल प्रदेश प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने के लिए आयु में कितनी छूट दी गई है?
A) 3 महीने
B) 6 महीने
C) 9 महीने
D) 1 वर्ष
उत्तर:- 6 महीने
1. हिमाचल प्रदेश के कितने अस्पतालों में स्वास्थ्य सूचना प्रबन्धन प्रणाली शुरू होगी?
A) 40
B) 46
C) 50
D) 56
उत्तर:- 56
2. भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अनुसार 100 से कम शहरों वाली कैटेगरी में हिमाचल प्रदेश को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
A) 17 वें
B) 18वें
C) 19वें
D) चौथे
उत्तर:- 18 वें
3. हाल ही में दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय (डीएवी) स्कूलों की राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर राइफल अंडर-17 में डीएवी स्कूल रिकांगपिओ की 9वीं कक्षा की छात्रा अर्निका सिंह ने कौन सा स्थान हासिल किया है।
A) पहला स्थान
B) छठा स्थान
C) पांचवां स्थान
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- छठा स्थान
4. हाल ही में केंद्रीय सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी शिमला को कौन सा अवार्ड मिला है?
A) स्टेट अवॉर्ड
B) बेस्ट सिटी अवॉर्ड
C) क्लीन सिटी अवॉर्ड
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- स्टेट अवॉर्ड
5. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 11 जनवरी 2024 को कितने करोड रुपए का लोन लेने की अधिक सूचना जारी की है?
A) 1000 करोड़
B) 2000 करोड़
C) 3000 करोड़
D) 4000 करोड़
उत्तर :- 1000 करोड़
1. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री कौन है ?
A) रोहित ठाकुर
B) विक्रमादित्य सिंह
C) राजेश धर्माणी
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- राजेश धर्माणी
52. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार 17 जनवरी से ” सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम” शुरू करने जा रही है ?
A) राजस्थान सरकार
B) पंजाब सरकार
C) हिमाचल प्रदेश सरकार
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- हिमाचल प्रदेश सरकार
53. कौन से कार्यक्रम के तहत हिमाचल के 240 शिक्षक केरल प्रशिक्षण के लिए जायेंगे?
A) हर घर पाठशाला
B) हर स्कूल शिक्षक
C) एक भारत श्रेष्ठ भारत
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- केंद्र सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत छात्र व शिक्षक एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत केरल भेजा जाएगा।
54. भातियोज क्या है?
उत्तर :- माघी त्योहार का एक रूप है जिसमे बकरे काटने की रिवाज है जोकि (Sirmaur) गिरिपार और जौनसार क्षेत्र में मनाया जाता है। यह हाटी संस्कृति का मुख्य हिस्सा भी है।
55. हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में किस लैब के माध्यम से टेस्ट करवाए जाते हैं?
A) Dr Lal Path Lab
B) Dr Ready Lab
C) Krsnaa Lab
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- Krsnaa Lab
1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कहां पर 36 वर्षों के बाद तीन दिवसीय शांत महायज्ञ का आयोजन किया गया?
A) शिमला के रोहड़ू में
B) मंडी के करसोग में
C) कुल्लू के ढालपुर में
D) बिलासपुर के घुमारवीं में
उत्तर:- शिमला के रोहडू विधानसभा क्षेत्र के गवास में
2. हाल ही में भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
A) तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार
B) अर्जुन अवॉर्ड
C) पद्मश्री
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- अर्जुन अवॉर्ड
3. हाल ही में प्रवीण सिंह लोहिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अर्जुन अवार्ड के समान तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से सम्मानित किया है। इनका संबंध प्रदेश के किस जिले से है ?
A) हमीरपुर
B) काँगड़ा
C) ऊना
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- कांगड़ा
4. हाल ही में प्रदेश सरकार ने मंत्री राजेश धर्माणी को कौन से मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है?
A) जल शक्ति विभाग
B) लोक निर्माण विभाग
C) स्वास्थ्य विभाग
D) तकनीकी शिक्षा , वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
उत्तर:- तकनीकी शिक्षा , वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
5. हाल ही में प्रदेश सरकार ने मंत्री यादवेंद्र गोमा को कौन से मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है?
A) जल शक्ति विभाग
B) आयुर्वेद और खेल विभाग
C) स्वास्थ्य विभाग
D) तकनीकी शिक्षा , वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
उत्तर:- आयुर्वेद और खेल विभाग
1. हाल ही में किस राज्य के श्रम एवं रोजगार विभाग ने राजीव गांधी और रोजगार स्टार्टअप योजना 2023 को नोटिफाई कर दिया है?
A) पंजाब
B) उत्तराखंड
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- हिमाचल प्रदेश
2. हाल ही में कहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने हिमाचल प्रदेश का पहला कैल्शियम क्लोराइड प्लांट शुरू कर दिया है?
A) मंडी
B) शिमला
C) कुल्लू
D) किन्नौर
उत्तर:- शिमला
3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार कहां पर राष्ट्रिय कैंसर संस्थान खोलने जा रही है ?
A) शिमला
B) हमीरपुर
C) किन्नौर
D) ऊना
उत्तर:- हमीरपुर
4. ग्रांफू-काजा हाईवे-505 के समदो तक डबललेन बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक का निर्धारण किया है?
A) वर्ष 2025
B) वर्ष 2026
C) वर्ष 2027
D) वर्ष 2028
उत्तर :- वर्ष 2026
5. राज्य के स्वच्छ पर्यावरण को संरक्षित करने और हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक का निर्धारण किया है?
A) 31 मार्च, 2026 तक
B) 31 मार्च, 2027 तक
C) 31 मार्च, 2028 तक
D) 31 मार्च, 2029 तक
उत्तर:- 31 मार्च, 2026 तक
1. हिमाचल प्रदेश को किस वर्ष तक आत्मनिर्भर निर्माण राज्य बनाने का लक्ष्य वर्तमान सरकार ने निर्धारित किया है?
A) वर्ष 2027
B) वर्ष 2025
C) वर्ष 2028
D) वर्ष 2034
उत्तर:- वर्ष 2027
2. हाल ही में कांगड़ा जिला में कहां पर दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा?
A) कांगड़ा के पालमपुर में
B) कांगड़ा के धर्मशाला में
C) कांगड़ा के ढगवार
R) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- कांगड़ा के ढगवार
3. हाल ही में कुल्लू जिला में कुल्लू का पहला वेलनेस सेंटर कहां पर बनाया जा रहा है?
A) मनाली
B) ढालपुर
C) गांधीनगर
D) पतलीकुल्ह
उत्तर:- गांधीनगर
4. हाल ही में हमीरपुर में ‘एक से श्रेष्ठ’ के 500 वें केंद्र केंद्र का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
A) जगत प्रकाश नड्डा जी
B) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
C) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
5. हाल ही में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिरमौर जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान नाहन में कुल कितने करोड़ रुपए की 11 विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए?
A) 220 करोड़ रुपए
B) 219 करोड़ रुपए
C) 240 करोड़ रुपए
D) 100 करोड़ रुपए
उत्तर:- 219 करोड़ रुपए
1. हाल ही में कहां पर पहली इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ प्रयोगशाला बनेगी?
A) कथेड़ में
B) मधोबरा में
C) सुंदरननगर में
D) पंडोह में
उत्तर:- कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच (कथेड़ में)
2. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसको अतिरिक्त निदेशक आयुष नियुक्त किया है।
A) डॉ. अमित गुलेरिया
B) ताशी संडूप
C) डॉ. नितीश भारद्वाज
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- एचएएस अधिकारी डॉ. अमित गुलेरिया
3. हिमाचल का पहला टॉयज ट्रेनिंग एवं मैनुफैक्चरिंग प्रोजेक्ट किस जिला में स्थापित किया जाएगा?
A) मंडी
B) शिमला
C) बिलासपुर
D) ऊना
उत्तर:- बिलासपुर
4. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने प्रदेश भर में वर्ष 2023 में खनन माफिया से कितने करोड रुपए का जुर्माना वसूल किया है?
A) 5.20 करोड़
B) 5.29 करोड़
C) 5.34 करोड़
D) 5.40 करोड़
उत्तर:- 5.29 करोड़
5. हाल ही में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित विंटर कार्निवल में विंटर क्वीन कौन बनी है?
A) मनाली की निशा ठाकुर
B) शिमला की मनीषा ठाकुर
C) सुंदरनगर की पलक ठाकुर
D) चंबा की रिया नरयाल
उत्तर:- मनाली की निशा ठाकुर
1. स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2023 में हिमाचल प्रदेश के किस शहर को स्टेट अवॉर्ड मिला है?
A) मंडी
B) शिमला
C) कुल्लू
D) किन्नौर
उत्तर:- शिमला
2. हाल ही में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने किस पांच सितारा होटल को राज्य सरकार को सौंपने के आदेश दिए हैं?
A) रेडिसन कुफरी
B) फ्लावर हॉल शिमला
C) सन पार्क रिजॉर्ट
D) पैक्स पर्क डलहौजी
उत्तर:- वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल शिमला
3. हिमाचल प्रदेश के किस जिला में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रशासन द्वारा लाइफ सेविंग बैंक खाते खोलने की पहल कर रहा है?
A) सिरमौर
B) किन्नौर
C) चंबा
D) लाहौल स्पीति
उत्तर:- लाहौल स्पीति
4. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री से हिमाचल प्रदेश में संचालित विभिन्न तरह की जल विद्युत परियोजनाओं से कितने प्रतिशत रॉयल्टी देने की मांग की है?
A) 10%
B) 11%
C) 12%
D) 13%
उत्तर:- 12%
5. हाल ही में बाबा भलकू प्रवेश द्वार कहां पर बनने जा रहा है ?
A) धर्मपुर
B) कंडाघाट
C) शोगी
D) परवाणु
उत्तर :- कंडाघाट
1. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में एकीकृत एवं समग्र कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना आरम्भ की गई है?
A) हिम उन्नति योजना
B) हिम प्रयास योजना
C) हिम विकास योजना
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : हिम उन्नति योजना
2. हिमाचल प्रदेश में शिवा प्रोजेक्ट किन फलों की बागबानी को बढ़ाने के लिए आरम्भ किया गया है ?
A) फलों की फसलों में सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए
B) सब्जियों की फसलों में सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए
C) गर्म क्षेत्रों में सिट्रस फलों की पैदावार बढ़ाने के लिए
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- गर्म क्षेत्रों में सिट्रस फलों की पैदावार बढ़ाने के लिए
3. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में यात्रियों व पर्यटकों को समय पर त्वरित आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत प्रदेश में कितने ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पांच
उत्तर:- चार
4. हाल ही में जापान अन्तरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जायका) द्वारा वित्त पोषित हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबन्धन और आजीविका सुधार परियोजना के तहत प्रदेश के कितने जिलों में 460 ग्राम स्तर पर वन विकास समितियां और 900 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं?
A) 5
B) 7
C) 6
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- 7
5. कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के बनखंडी में कितने करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक अत्याधुनिक प्राणी उद्यान स्थापित किया जा रहा है??
A) 619
B) 510
C) 440
D) 120
उत्तर:- 619 करोड़ रुपए
1. हाल ही में किसने “रिपोर्ट प्रबंधन पोर्टल (आरएमपी) और बैठक प्रबंधन पोर्टल (एमएमपी)” लॉन्च किए?
A) उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
B) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
C) नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने।
2. “राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के चरण-2” कितने किलोवाट तक क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करने पर केंद्रित है?
A) 100 किलोवाट से 300 किलोवाट तक।
B) 100 किलोवाट से 400 किलोवाट तक।
C) 100 किलोवाट से 500 किलोवाट तक।
D) 100 किलोवाट से 600 किलोवाट तक।
उत्तर : 100 किलोवाट से 500 किलोवाट तक।
3. हिमाचल प्रदेश का 54वां पूर्ण राज्यत्व दिवस इस बार किस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगा?
A) मनाली
B) शिमला
C) धर्मपुर
D) रामपुर
उत्तर : धर्मपुर, मंडी ।
4. हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग ने दिसंबर 2023 में कितना जीएसटी का संग्रहण किया ?
A) 445.05 करोड़ रुपए।
B) 455.05 करोड़ रुपए।
C) 435.05 करोड़ रुपए।
D) 440.05 करोड़ रुपए।
उत्तर : 445.05 करोड़ रुपए।
5. हिमाचल प्रदेश सरकार कितने शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेश दौरे पर भेज रही है?
A) 100
B) 150
C) 200
D) 250
उत्तर :- 200
1. 2 जनवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किस वरिष्ठ महिला अधिकारी को प्रदेश के डीजीपी के पद का अतिरिक्त कार्य भार सौंपा?
A) कृति अटवाल
B) सतवंत अटवाल
C) सारिका पन्याल
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- सतवंत अटवाल
डीजीपी के पद को ग्रहण करने वाली सतवंत अटवाल पहली महिला है। संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।
2. राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर जिला मंडी कन्या निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
A) कुशाल सिंह
B) मनोहर लाल
C) सतीश कुमार शर्मा
D) सुधीर चौधरी
उत्तर:- सतीश कुमार शर्मा
3. कुल्लू जिला के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में आयोजित विंटर कार्निवल कितने दिनों तक चलता है?
A) तीन
B) चार
C) पांच
D) सात
उत्तर:- पांच
4. हाल ही में कहां पर बायो सेफ्टी लेवल तीन (बीएसएल थ्री) प्रयोगशाला स्थापित होगी?
A) CRI कसौली
B) IIT मंडी
C) IIIT ऊना
D) SPU मंडी
उत्तर:- CRI कसौली
1. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम कब से कब तक शुरू करने की घोषणा की है?
A) 5 जनवरी से 12 फरवरी 2024 तक
B) 6 जनवरी से 12 फरवरी 2024 तक
C) 7 जनवरी से 12 फरवरी 2024 तक
D) 8 जनवरी से 12 फरवरी 2024 तक
उत्तर:- 8 जनवरी से 12 फरवरी 2024 तक
2. हाल ही में किस को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है?
A) एम सुधा देवी
B) दीपिका देवी
C) श्रेया देवी
D) इनमे से कोई भी नही
उत्तर:- एम सुधा देवी
3. रणजी ट्रॉफी के लिए हिमाचल प्रदेश टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?
A) रजत ठाकुर
B) संजय कुमार
C) साहिल कटोच
D) अंकित कलसी
उत्तर:- अंकित कलसी
4. हाल ही में मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव कौन बने है ?
A) संजय सागर नेगी
B) ज्ञान सागर नेगी
C) दीपक सागर नेगी
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- ज्ञान सागर नेगी
5. जल प्रदूषण निवारण अधिनियम में संशोधन देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) पंजाब
उत्तर:- हिमाचल प्रदेश
1. हाल ही में गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय अधिसूचना कब जारी की गई?
A) 1 जनवरी 2024
B) 2 जनवरी 2024
C) 3 जनवरी 2024
D) 10 जनवरी 2024
उत्तर :- 1 जनवरी 2024
2. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में स्थापित दवा उद्योगों की सहूलियत के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत प्रदेश की पहली ड्रग टेस्टिंग लैब किस जगह में स्थापित की जा रही है?
A) झाड़माजरी
B) बंगाणा
C) बड़सर
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- झाड़माजरी
3. हरियाणा-हिमाचल-उत्तराखंड को जोड़ने के लिए कौन सा NH विकसित किया जाएगा?
A) NH-05
B) NH-06
C) NH-07
D) NH-08
उत्तर:- NH-07
4. स्पीति उपमंडल में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत 2023-24 के लिए कितने प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है?
A) 11
B) 12
C) 13
D) 14
उत्तर:- 14
5. राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के चरण-2 का लाभ उठाने के लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
A) 20 से 45 वर्ष
B) 21 से 28 वर्ष
C) 20 से 45 वर्ष
D) 21 से 45 वर्ष
उत्तर:- 21 से 45 वर्ष