WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel (19k+) Join Now

HP Current Affairs December Month 2023

HP Current Affairs December Month 2023 : Current affairs play an important role in almost all major competitive examinations. Therefore, all serious candidates should prepare the Current Affairs section more carefully to increase their scores. Considering its importance, candidates should go through the Current Affairs regularly. So, here we are providing HP Current Affairs December Month 2023 In Hindi to all the Serious candidates.

हर रोज HP GK, HP Current Affairs, Latest HP Govt Jobs 2024 की Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel को Join करें

Our Current Affairs programs will help you to score more marks in HPAS, HPPSC, HP ALLIED SERVICES and all HIMACHAL PRADESH exams.

HP Current Affairs December Month 2023

HP Current Affairs December Month 2023
HP Current Affairs December Month 2023

1. हिमाचल प्रदेश का पहला ग्रीन कॉरिडोर किसके सहयोग से निर्मित किया जा रहा है?
A) केंद्र सरकार
B) विश्व बैंक
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

2. प्रदेश सरकार बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने तथा बागवानों की आय बढ़ाने के लिए कब से बागवानी उपज विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) के माध्यम से सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण, खाद और कीटनाशक उपलब्ध करवाएगी?
A) 30 जनवरी 2024
B) 20 जनवरी 2024
C) 15 जनवरी 2024
D) 1 जनवरी 2024

3. हाल ही में हिमाचल में स्थापित दवा उद्योगों की सहूलियत के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत प्रदेश की पहली ड्रग टेस्टिंग लैब किस जगह में स्थापित की जा रही है?
A) झाड़माजरी
B) बंगाणा
C) बड़सर
D) इनमें से कोई नहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel (19k+) Join Now

4. हिमाचल प्रदेश की किस कबड्डी खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा ?
A) सीमा नेगी
B) सरिता नेगी
C) रितु नेगी
D) कल्पना नेगी

5. राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के तहत राज्य के युवाओं को 100 किलोवाट से एक मेगावाट 6. क्षमता तक की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए कितने प्रतिशत सबसिडी प्रदान की जाएगी?
A) 30 प्रतिशत
B) 20 प्रतिशत
C) 40 प्रतिशत
D) 35 प्रतिशत

7. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रोप वे बनाया जाएगा ?
A) कुल्लू
B) मंडी
C) ऊना
D) शिमला

8. हाल ही में किसने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुरुवाला में सिरमौरी हाट की आधारशिला रखी?
A) उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
B) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
C) नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
D) इनमें से कोई नहीं

9. मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अंतर्गत स्टार्टअप का पहला प्रोजेक्ट किसका स्वीकृत हुआ है?
A) शिवानी सिंह
B) कनिका सिंह
C) नक्षत्रा सिंह
D) दीपिका सिंह

10. सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रैक) हिमाचल प्रदेश में कहां पर स्थित है?
A) कुल्लू
B) शिमला
C) सोलन
D) मंडी

11. वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत कितने स्थलों को पर्यटक आकर्षण स्थलों के रूप में विकसित कर रही है?
A) 30
B) 25
C) 20
D) 15

12. हिमाचल प्रदेश में कितनी रामसर साइट है?
उत्तर:- तीन
A) पोंग बांध
B) रेणुका झील
C) चंद्रताल
D) ये तीनों

13. एचपीएमसी ने किसानों को सस्ती दरों पर जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उत्पादक कंपनियों से सीधी खरीद करने के लिए कितने समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए हैं?
A) 36
B) 37
C) 38
D) 39

14. बागवनी क्षेत्र के लिए एचपीएमसी ने अपने मुनाफे को 15 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत किया है?
A) 7 प्रतिशत
B) 8 प्रतिशत
C) 9 प्रतिशत
D) 10 प्रतिशत

15. हिमाचल प्रदेश की सहकारी समितियों को लाभांश का कितने प्रतिशत एजुकेशन फंड में देना होगा?
A) 1 प्रतिशत
B) 3 प्रतिशत
C) 5 प्रतिशत
D) 7 प्रतिशत

16. 1 जनवरी 2024 से हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा कौन सी नई सेवाएं शुरू की है?
A) कैशलेस सफर
B) ऑनलाइन बस पास
C) वर्कशॉप इनवेंट्री
D) ये तीनों

17. हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर “पोंग बाँध वन्यजीव अभयारण्य” की सीमाओं से एक किलोमीटर के क्षेत्र को इको-सेंसिटिव ज़ोन घोषित किया है। यह अभयारण्य किस राज्य में अवस्थित है?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

18. सुन्नी बांध परियोजना किस जिला से संबंधित है?
A) मंडी
B) कुल्लू
C) किन्नौर
D) शिमला

19. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 800 मैगावाट क्षमता की पार्वती और 100 मैगावाट की ऊहल तृतीय चरण जलविद्युत परियोजनाओं को कब तक पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं?
A) वर्ष 2024
B) वर्ष 2025
C) वर्ष 2026
D) वर्ष 2027

20. हाल ही में किस राज्य को देशभर में सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

21. अंतर्गत निर्धन परिवारों में जन्मी लड़कियों को विवाह के लिए कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
A) 30 हजार रुपए
B) 40 हजार रुपए
C) 51 हजार रूपए
D) 55 हजार रूपए

22. हिमाचल प्रदेश में किस फसल की पहली बार निर्धारित लक्ष्य से अधिक खरीद हुई है?
A) गेहूं
B) धान
C) बाजरा
D) जौ

23. भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एसजेवीएन के पास बिजली प्रोजेक्ट में लगाने के लिए कितने करोड़ की फाइनांस सुविधा प्राप्त हुई है?
A) 10000 करोड़

B) 20000 करोड़
C) 30000 करोड़
D) 50000 करोड़

24. भौगोलिक दृष्टि से प्रदेश का करीब कितने प्रतिशत हिस्सा भूकंप के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र जोन-5 में आता है?
A) 52 प्रतिशत
B) 32 प्रतिशत
C) 22 प्रतिशत
D) 12 प्रतिशत

25. हिमाचल प्रदेश सरकार ने किन दो परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स -2023 में दो अवॉर्ड्स जीते? HP Current Affairs December Month 2023

26. केंद्र सरकार से भेजी गई रिपोर्ट में कुल 33 अलग- अलग आपदाओं में से हिमाचल प्रदेश कितनी आपदाओं से घिरा हुआ है?
A) 25
B) 26
C) 27
D) 28

27. परिवहन विभाग ने राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के तहत विभागों में हायरिंग आधार पर लगाई जाने वाली ई-टैक्सी के लिए आवेदन करने वाले लाइसेंस धारकों की न्यूनतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
A) 22 वर्ष
B) 23 वर्ष
C) 25 वर्ष
D) 28 वर्ष

28. हाल ही में हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुखू द्वारा शिमला जिले में कहां पर 100.42 करोड़ रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक फल विधायन संयंत्र का लोकार्पण किया ?
A) चंबा के सलूणी में
B) ठियोग के पराला
C) शिमला के मशोबरा में
D) मंडी के निहरी  में

29. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष कौन है?
A) नील कंठ
B) देवेंद्र श्याम
C) शीतल कुमार
D) जतिन पंडित

30. हिमाचल प्रदेश के किस जिला में यात्रा करने पर साडा डिवैल्पमैंट फीस चुकानी होगी?
A) लाहौल स्पीति
B) ऊना
C) मंडी
D) कुल्लू

31. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलैटिक्स चैम्पियनशिप में जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की निकिता शर्मा ने 1500 मीटर दौड़ में देशभर में कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) पांचवा

32. हाल ही में हिमाचल प्रदेश जल विद्युत उत्पादन पर जल उपकर अधिनियम 2023 में संशोधन करके “जल उपकार आयोग” का नाम बदलकर क्या रखा गया है?

33. एसजेवीएन ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के माध्यम से कितने मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करेगा?
A) 200 मेगावाट
B) 100 मेगावाट
C) 95 मेगावाट
D) 40 मेगावाट

34. हाल ही में किसने आउटलुक बिजनेस पत्रिका की प्रतिष्ठित ‘चेंजमेकर ऑफ दि ईयर-2023’ सूची में स्थान अर्जित किया है?
A) उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
B) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
C) नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
D) इनमें से कोई नहीं

HP Current Affairs December Month 2023

35. कांगड़ा जिला में कहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू खोला जा रहा है?
A) करसोग
B) मशोबरा
C) बनखंडी
D) बसंतपुर

36. हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के चांमुडा जदरांगल में किस विश्वविद्यालय का भवन बनेगा?
A) SPU मंडी
B) HPU शिमला
C) केंद्रीय विश्वविद्यालय
D) इनमें से कोई नहीं

37. देश का तीसरा सबसे ऊंचाई पर स्थित आइस स्केटिंग रिंग कहां पर स्थित है?
A) शिमला
B) लाहौल
C) स्पिति
D) चंबा

38. शिमला विंटर कार्निवाल का आयोजन कहां पर किया गया?
A) मनाली
B) शिमला
C) चंबा
D) ऊना

39. वर्तमान राज्य सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र के लिए कितने करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है?
A) 3 हजार करोड़ रुपए
B) 4 हजार करोड़ रुपए
C) 5 हजार करोड़ रुपए
D) 6 हजार करोड़ रुपए

40. गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा के विस्तारीकरण पर कितनी धन राशि खर्च की जाएगी?
A) करीब 7 हजार करोड़ रुपये
B) करीब 11 हजार करोड़ रुपये
C) करीब 17 हजार करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं

41. हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम के बेड़े में कुल कितनी बसे हैं?
A) करीब 4000
B) करीब 3200
C) करीब 2300
D) करीब 1200

42. बरोट घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिला से संबंधित है?
A) कुल्लू
B) सोलन
C) मंडी
D) शिमला

43. प्रदेश राज्य सहकारी बैंक एनपीए कितना प्रतिशत है?
A) 2.18 फीसदी
B) 3.18 फीसदी
C) 4.18 फीसदी
D) 5.18 फीसदी

44. युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में दो दिवसीय 39वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव आयोजन कहां पर हुआ?
A) किन्नौर
B) शिमला
C) बिलासपुर
D) सिरमौर

45. हिमाचल में कितने फीसदी बच्चे लर्निंग डिसेबिलिटी से जूझ रहे हैं?
A) 3 फीसदी
B) 5 फीसदी
C) 10 फीसदी
D) 12 फीसदी

46. इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) परियोजना के कार्यान्वयन में हिमाचल प्रदेश ने देशभर के राज्यों में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

47. हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाई एल्टीटयूट ट्रेनिंग सेंटर कहां पर स्थापित किया जा रहा है?
A) मंडी के बल्दवाड़ा में
B) धर्मशाला के इंद्रुनाग में
C) कुल्लू के मनाली में
D) इनमें से कोई नहीं

48. किसकी सहायता से शिमला के टूटी कंडी में ट्रैफिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा?
A) वर्ल्ड बैंक
B) SBI बैंक
C) PNB बैंक
D) HDFC बैंक

49. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार की पहल ‘पहली शिक्षक-मां’ कार्यक्रम का शुभारंभ किसने किया?
A) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
B) विक्रमादित्य सिंह
C) सीपीएस आशीष बुटेल
D) इनमें से कोई नहीं

50. पराला फ्रूट प्रोसैसिंग प्लांट हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है?
A) कुल्लू
B) मंडी
C) शिमला
D) ऊना

51. हाल ही में आयोजित 14 वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉनक्लेव-2023 में किस राज्य को देशभर में सर्वश्रेष्ठ बागबानी राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमें से कोई नहीं

52. हाल ही में किसने हिमाचल प्रदेश की पहली ऑनलाइन पूजा प्रणाली ‘दिव्य पूजा प्रणाली’ का शुभारंभ किया ?
A) उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
B) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
C) नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
D) इनमें से कोई नहीं

53. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने वर्ष 2023 के लिए अपराध और आपराधिक नेटवर्क ट्रैकिंग और सिस्टम (सीसीटीएनएस) प्रदर्शन में कौन सा स्थान हासिल किया ?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

54. हाल ही में एनआईटी हमीरपुर के शोधार्थियों और विशेषज्ञों ने हिमाचल प्रदेश की किस बोली को एआई की मदद से हिंदी और अंग्रेजी में अनुवाद करने में सफलता हासिल की?
A) मंडयाली बोली
B) कांगड़ा बोली को
C) टांकरी बोली को
D) कहलूरी बोली को

HP Current Affairs December Month 2023

55. हिमाचल प्रदेश सरकार ने लड़कियों के विवाह की उम्र को बढ़ाकर 21 साल करने पर कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के अध्यक्ष किसे बनाया गया है? HP Current Affairs December Month 2023
A) एम सुधा देवी
B) शिल्पा सोनी
C) मधुबाला
D) ज्योति भारद्वाज

56. हिमाचल ने नई दिल्ली में आयोजित “आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स-2023” समारोह में कितने प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते?
A) तीन पुरुस्कार
B) पांच पुरस्कार
C) दो पुरस्कार
D) 1 पुरस्कार

57. हाल ही में किसने डॉ. जशभाई पटेल द्वारा लिखित पुस्तक “सद्भावना की सरिता नरेंद्र मोदी” का विमोचन किया?
A) उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
B) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
C) नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
D) राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

58. जिला बिलासपुर की मीना चंदेल को किस क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?
A) बागवानी में
B) खेल प्रतियोगिता में
C) फ्लोरीकल्चर में
D) इनमें से कोई नहीं

59. हाल ही में हिमाचल की किस महिला को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के गवर्नर की सलाहकार नियुक्त किया गया?
A) डा. किरण
B) डा. आरपी सिंह
C) डा. वसु सिंह।
D) डा. वंदना भारद्वाज

60. हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग की पहली महिला इंजीनियर इन चीफ कौन बनी?
A) प्रिया सिंह
B) कैरोल ठाकुर
C) तराना ठाकुर
D) अंजू शर्मा

61. एनएसओ के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार, साल 2023 के जुलाई-सितंबर तिमाही में हिमाचल प्रदेश में कितने प्रतिशत बेरोजगारी रही?
A) 40 प्रतिशत
B) 33.9 प्रतिशत
C) 22 प्रतिशत
D) 40 प्रतिशत

62. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस शैक्षिक संस्थान को ग्रीन यूनिवर्सिटी अवार्ड प्रदान किया गया?
A) IIT मंडी
B) NIT हमीरपुर
C) HPU शिमला
D) SPU मंडी

63. केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्ट्स के तहत ढली में नवनिर्मित टनल के निर्माण के लिए कितनी धनराशि स्वीकृत की गई थी?
A) 50 करोड़
B) 51 करोड़
C) 52 करोड़
D) 53 करोड़

64. ‘द फेटल अराइवल’, पुस्तक के लेखक कौन है?
A) मीनाक्षी
B) अथर्व वत्स
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

65. ‘द डेडली किटी’ पुस्तक के लेखक कौन है?
A) मीनाक्षी चौधरी
B) सिरिशा चौहान
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

66. हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम की उपाध्यक्ष कौन है?
A) रूबल सिंह खाची
B) तेज सिंह खांची
C) केहर सिंह खाची
D) तेवर सिंह धोनी

67. हिमाचल प्रदेश के किस जिले को पर्यटन राजधानी का दर्जा दिया गया है ?
A) जिला बिलासपुर
B) जिला मंडी
C) जिला कांगड़ा
D) जिला शिमला

68. प्रदेश में सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना किस जिले में स्थापित की जा रही है ?
A) मंडी
B) शिमला
C) ऊना
D) चम्बा

69. पर्यटन स्थल ‘जीभी’ प्रदेश के किस जिले में है ?
A) किन्नौर
B) सोलन
C) कुल्लू
D) मंडी

70. हिमाचल प्रदेश का प्रमुख लोक नृत्य कौन सा है ?
A) भांगड़ा
B) कथक
C) नाटी
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- नाटी

Himachal Pradesh current affairs December 2023 || HP Current Affairs December Month 2023 || Himachal GK December 2023 || HP Current Affairs PDF || Himachal Pradesh Monthly GK & Current Affairs MCQ || HP Current Affairs 2023 | HP Current Affairs December 2023 In Hindi MCQ || HP Current Affairs December 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top