WhatsApp Group (30k+) Join Now
Telegram Channel (17k+) Join Now

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वत श्रृंखलाएँ

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वत श्रृंखलाएँ Famous Mountain Ranges of Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश को “देवताओं की भूमि” के रूप में जाना जाता है। यह अपने मनोरम दृश्यों और रोमांचक पर्वतारोहण के अवसरों के लिए प्रसिद्ध है। हिमाचल प्रदेश में तीन प्रमुख पर्वत श्रृंखलाएँ हैं:

  • शिवालिक पर्वत श्रृंखला
  • धौलाधार पर्वत श्रृंखला
  • बृहद हिमालय पर्वत श्रृंखला
हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वत श्रृंखलाएँ Famous Mountain Ranges of Himachal Pradesh

शिवालिक पर्वत श्रृंखला

इस क्षेत्र में शामिल हैं, जिला कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर तथा मण्डी जिले के निचले क्षेत्र, सोलन तथा सिरमौर । इस क्षेत्र को शिवालिक क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है। इस क्षेत्र में औसतन वर्षा लगभग 1500 मि.मी. से 1800 मि.मी. के बीच है। यहां की समुद्रतल से ऊंचाई 350 मीटर या 1050 फुट से 1500 मीटर या 4500 फुट तक पायी जाती है। कृषि उत्पादन की दृष्टि से यहां मक्की, गेहूं, अदरक, गन्ना, धान, आलू तथा खट्टी किस्म के फल आदि उगाये जाते हैं। प्राचीन काल में इस क्षेत्र को ‘मानक पर्वत’ के नाम से भी जाना जाता था।

धौलाधार पर्वत श्रृंखला

इस क्षेत्र में प्रदेश के ऊपरी भाग तथा सिरमौर जिले की पछाड़ व रेणुका तहसील, मण्डी जिले की चचियोट तथा करसोग तहसील, कांगड़ा जिले के ऊपरी भाग तथा पालमपुर तहसील तथा चम्बा जिले की चुराह तहसील के ऊपरी भाग शामिल हैं। • इस क्षेत्र की समुद्रतल से न्यूनतम ऊंचाई 1500 मीटर या 4500 फुट से 4500 मीटर या 13,500 फुट है। यहां की गई जलवायु तथा मिट्टी, आलू बीज, समशीतोष्ण कटिबन्धीय फल तथा अन्य सामान्य फल प्रजातियों के लिए काफी उपयोगी है। मध्य हिमालय की दो प्रमुख चोटियां इसी क्षेत्र में पड़ती हैं : पीर पंजाल (चम्बा जिले में) तथा धौलाधार (कांगड़ा जिले में) ।

बृहद हिमालय पर्वत श्रृंखला

इस क्षेत्र में जिला किन्नौर, चम्बा जिले की पांगी तहसील तथा लाहौल स्पिति जिले के कुछ भू-भाग सम्मिलित हैं। इस क्षेत्र की समुद्रतल से ऊँचाई 4,500 मीटर तथा इससे अधिक पाई जाती है। वर्षा यहां पर बहुत कम होती है। इस क्षेत्र का अधिकतर भाग बर्फ से ढका रहता है। यहाँ का वातावरण गर्मियों में समशीतोष्ण तथा शरद ऋतु में ध्रुवीय (अति ठंडक वाला) प्रकृति का होता है। यहां की मिट्टी समुद्रतल से ऊँचाई तथा वातावरण शुष्क फलों (मेवे) के उत्पादन के लिए अति उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वत चोटियाँ/श्रृंखलाएँ

प्रमुख चोटियांस्थानसमुद्र तल से ऊँचाई (मीटर)
शिल्लाकिन्नौर 7,025 मीटर
लियो पारजील किन्नौर6,791 मीटर
शिप्की किन्नौर6,608 मीटर
मनिरैंग लाहौल स्पीति6,597 मीटर
मुलकिला लाहौल स्पीति6,520 मीटर
किन्नर कैलाश किन्नौर6,500 मीटर
डिबीबोकरीकुल्लू6,400 मीटर
गेफांग लाहौल स्पीति6,400 मीटर
शिगरिला लाहौल स्पीति6,230 मीटर
इंद्रासन कुल्लू (मनाली)6,220 मीटर
शिकर बेहूलाहौल स्पीति6,200 मीटर
मुकर बेहुलाहौल स्पीति6,070 मीटर
गेफांग गो लाहौल स्पीति6,050 मीटर
दियो टिब्बा कुल्लू6,001 मीटर
सोलांगकुल्लू5,975 मीटर
मेवा कान्दिनू कुल्लू5,944 मीटर
पीर पंजालकुल्लू5,972 मीटर
हनुमान टिब्बा कुल्लू – कांगड़ा5,860 मीटर
बड़ा खड़ाचंबा (भरमौर)6,860 मीटर
कैलाश चंबा (भरमौर)5,660 मीटर
शालतु दा पारलाहौल स्पीति 5,650 मीटर
परागला कुल्लू5,579 मीटर
उमाशिला कुल्लू5,294 मीटर
शीतिधार कुल्लू5,290 मीटर
श्रीखंडकुल्लू5,182 मीटर
तामसर चंबा5,080 मीटर
लच्छालंगला लाहौल स्पीति5,060 मीटर
मुरांगलालाहौल स्पीति5,060 मीटर
श्रृंगलालाहौल स्पीति4,999 मीटर
इंद्रकीला कुल्लू4,940 मीटर
पिन पार्वती कुल्लू4,800 मीटर
घोरातांतनु कुल्लू – कांगड़ा4,760 मीटर
पतासलूकुल्लू4,470 मीटर
गौरी देवी का टिब्बाचंबा4,030 मीटर
हरगारणलाहौल स्पीति3,850 मीटर
नरसिंह टिब्बा चंबा3,730 मीटर
साचा कुल्लू3,540 मीटर
चोलांगकांगड़ा3,270 मीटर

WhatsApp Group (30k+) Join Now
Telegram Channel (17k+) Join Now

जिले की सबसे ऊंची चोटी

जिले का नामजिले की सबसे ऊंची चोटीऊँचाई (मीटर)
किन्नौर शिल्ला7,025 मीटर
लाहौल स्पीतिमनिरैंग 6,597 मीटर
कुल्लूडिबीबोकरी6,400 मीटर
चंबापीर पंजाल5,972 मीटर
कांगड़ाहनुमान टिब्बा 5,860 मीटर
शिमला चांसल चोटी4520 मीटर
मंडीनागरू4,400 मीटर
सिरमौरचूड़धार3,647 मीटर
सोलनमाउंट करोल 2,280 मीटर
बिलासपुरबहादुरपुर 1,980 मीटर
ऊना भारवैन1,200 मीटर
हमीरपुर अवाहदेवी 1,100 मीटर

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: