WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel (19k+) Join Now

Himachal Giriraj Current Affairs 1st Week March 2024

Himachal Giriraj Current Affairs 1st Week March 2024
Himachal Giriraj Current Affairs 1st Week March 2024

Himachal Giriraj Current Affairs 1st Week March 2024

डिजिटल इंडिया भाषिनी ?

डिजिटल इंडिया भाषिनी (राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है जो विभिन्न भारतीय भाषाओं और बोलियों के लिए स्पीच-टू-स्पीच मशीन अनुवाद प्रणाली का निर्माण कर रही है और यूनिफाइड लैंग्वेज इंटरफेस (यूएलआई) विकसित कर रही है। यह मिशन एक ‘आवाज आधारित इंटरनेट’ बनाने की दिशा में काम कर रहा है जो स्थानीय भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और अगली पीढ़ी के ‘संवादात्मक’ सरकारी ऐप्स और वेबसाइट विकसित करके बहुभाषावाद का निर्माण भी कर रहा है। इससे नागरिक अपनी भाषा में डिजिटल सेवाओं तक पहुंच प्राप्त कर सकेंगे, जिससे डिजिटल समावेशन तथा पहुंच में और वृद्धि होगी।

इसे भी पढ़ें : AIIMS बिलासपुर में 123 पदों पर निकली भर्ती, 10 मार्च से पहले करें आवेदन, वेतन 67,700/-

Himachal Giriraj Current Affairs 1st Week March 2024

1. शिमला के रिज पर स्थित गिरिजाघर को किसने डिजाइन किया था? 
Ans:-कर्नल जे. टी. बोयलियों

2. गडासरू महादेव झील प्रदेश के किस भाग में स्थित है?
Ans:-चुराह (चम्बा)

3. प्रदेश का प्रथम सुख आश्रय आदर्श ग्राम परिसर कहां स्थापित किया जाएगा?
Ans:-लुथान (कांगड़ा)

4. तत्कालीन महासू जिला का मुख्यालय कहां स्थित था? 
Ans:-कसुम्पटी

5. सिरमौर राज्य की स्थापना किसने की थी? 
Ans:-राजा रसालू

6. बालासुन्दरी मंदिर हिमाचल के किस क्षेत्र में स्थित है?
Ans:-त्रिलोकपुर (सिरमौर)

7. भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ को कब आरम्भ किया गया था? 
Ans:-वर्ष 1954

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel (19k+) Join Now

8. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है? 
Ans:-वाराणसी

9. केंचुआ पालन को अन्य किस नाम से जाना जाता है? 
Ans:-वर्मीकल्चर

10. भू-मध्य सागर का द्वार किसे कहा जाता है? 
Ans:-जिब्राल्टर

11. मिनीमाय बिमारी किस प्रदूषक के कारण होती है?
Ans:-पारा (मरकरी)

12. भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
Ans:-जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

13. विश्व के प्रथम शाकनाशी का नाम क्या था ? 
Ans:-2, 4-डी

14. हरियाणा राज्य का सबसे कम ऊंचाई वाला स्थान ‘अनकाई दलदल’ किस जिले में स्थित है?
Ans:-सिरसा

15. हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार विश्वकर्मा ने किसकी आज्ञा के अनुसार इंद्रप्रस्थ की रचना की थी?
Ans:-श्री कृष्ण

हर रोज HP GK, HP Current Affairs, Latest HP Govt Jobs 2024 की Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel को Join करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top