WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HP Giriraj Current Affairs 2 to 8 July 2025

HP Giriraj Current Affairs 2 to 8 July 2025 : Hello, Friends In this post, we will discuss the HP Giriraj Current Affairs 2 to 8 July 2025 covering important updates from Giriraj News Paper.

HP Giriraj Current Affairs 2 to 8 July 2025 will be highly beneficial for candidates preparing for various HP government exams such as HPPSC, HPSSC, HP Police, HP Patwari, HP Police Constable, HAS, HPAS, Allied Services Exams, HP TET, and more. Staying updated with these current affairs will help candidates enhance their general awareness and exam preparation effectively.

Himachal Giriraj Current Affairs 2025 Overview

Post NameHP Giriraj Current Affairs
DateHP Giriraj Current Affairs 2 to 8 July 2025
Total Questions20+
CategoryHP Giriraj Current Affairs
LanguageHindi
Join Whatsapp ChannelClick Here
Latest HP Govt JobsClick Here
Himachal Giriraj Newspaper

HP Giriraj Current Affairs 2 to 8 July 2025

1. नवीनतम राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2025 (जिसे परख -2025 के रूप में भी जाना जाता है) में हिमाचल प्रदेश की रैंक क्या है?
A) 4th
B) 5th
C) 7th
D) 8th

उत्तर:- 5th

2. प्रदेश सरकार ने राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक नए इको टूरिज्म नीति लागू की है जिसके अंतर्गत राज्य के विभिन्न वन वृतों में कितने इको टूरिज्म स्थलों का विकास किया जा रहा है?
A) 55
B) 66
C) 77
D) 44

उत्तर:- 77

3. हाल ही में शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का शुभारंभ किसने किया?
A) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
B) राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
C) पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

4. विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के अंतर्गत डॉक्टर यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कृषि विज्ञान केंद्र किन्नौर द्वारा ऊंचाई वाले दुर्गम क्षेत्रीय के किस गांव में उच्च तकनीक फलों की खेती पर जागरूक और प्रशिक्षण दिया जा रहा है?
A) नाको
B) मुरंग
C) सांगला
D) कल्पा

उत्तर:- मुरंग गांव

5. हाल ही में एचपी रेरा के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) RD वर्मन
B) RD धीमान
C) DR भारद्वाज
D) अभय धीमान

उत्तर:- RD धीमान

6. हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसी नियुक्त किया गया है?
A) डॉ. सत्यानंद
B) डॉ. राजेश शर्मा
C) डॉ. कृष्ण कुमार
D) डॉ. रमन जीत सिंह

उत्तर:- डॉ. राजेश शर्मा

7. चीन में 2023 पैरा एशियाई खेलों में पैरा एथलेटिक्स में रजत पदक जीतने वाले अजय कुमार किस जिले के हैं?
A) कुल्लू जिले से
B) मंडी जिले से
C) किन्नौर जिले से
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- मंडी जिले से

8. देश का सबसे ऊंचा आइस हॉकी रिंक कहां बनाया जाएगा?
A) शिलाई
B) काजा
C) मशोबरा
D) नालदेहरा

उत्तर:- काजा

9. हिमाचल प्रदेश में कुल कितनी पंचायतें हैं ?
A) 3640
B) 3340
C) 3645
D) 4500

उत्तर:- 3645

1. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन कब और कहां आयोजित किया गया ?
उत्तर:- 30 जून से एक जुलाई तक धर्मशाला के तपोवन में

2. हिमाचल प्रदेश में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना किस उद्देश्य के लिए आरम्भ की गई है ?
उत्तर:- हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए

3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश महिला आयोग का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ?
उत्तर:- विद्या नेगी

4. पर्यटकों की सुविधा के लिए हिमाचल के किस स्थान पर हॉट एयर बैलून राइड शुरू की गई है ?
उत्तर:- बिलासपुर

5. झूरी नृत्य का सम्बन्ध हिमाचल प्रदेश के किस जिले से है?
उत्तर:- सिरमौर

6 हाल ही में सुर्खियों में रहे सलाल एवं बगलिहार बांध किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर:- चिनाब

7. न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) किस समूह के देशों द्वारास्थापित किया गया है ?
उत्तर:- ब्रिक्स

8. नीति आयोग के सीईओ का क्या नाम है ?
उत्तर:- बी.वी.आर सुब्रमण्यम

9. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है?
उत्तर:- गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा

10. हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर:- 14 दिसम्बर

11. ‘कांसा’ किन धातुओं की मिश्रधातु है?
उत्तर:- तांबा और टिन

12. ‘नटंजलि’ उत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?
उत्तर:- तमिलनाडू

13. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन सत्र कब हुआ था ?
उत्तर:- 29 जनवरी, 1950

14. एलोर्डा कप का सम्बन्ध किस खेल से है?
उत्तर:- मुक्केबाजी

15. सुप्रसिद्ध संगीतकार तानसेन को अकबर ने किस उपाधि से नवाजा था ?
उत्तर:- मियां

HP Giriraj General Knowledge Questions

HP GK NotesClick Here
HP Giriraj Current AffairsClick Here
Daily Himachal GK Topic Wise PDFClick Here
HP District Wise GK One Liner QnAClick Here
HP Govt JobsClick Here

Dailyhimachalgk.com provides timely updates on Himachal Pradesh Government Jobs and job opportunities across India. We offer free resources, including HP GK, HP Govt Jobs, HP Exam Previous Year Question Papers, General Knowledge, Current Affairs etc. Join our social media groups for more updates and support in your government job preparation.

error: Content is protected !!