HP Geography MCQ Quiz: Rain, Weather, Climate
HP Geography Practice Mock Test : Click Here
HP Geography MCQ Quiz: Rain, Weather, Climate
HP Geography MCQ Quiz: Rain, Weather, Climate
1. हिमाचल प्रदेश के कौन-से क्षेत्र में विविध प्रकार की फसलें उगाने की दृष्टि से पर्याप्त वर्षा होती है?
(A) पांगी और मंडी
(B) लाहौल और स्पीति
(C) किन्नौर
(D) चम्बा और काँगड़ा
उत्तर:- चम्बा और काँगड़ा
2. हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है :
(A) चेल
(B) नूरपुर
(C) धर्मशाला
(D) रामपुर
उत्तर:- धर्मशाला
3. हिमाचल प्रदेश का (सबसे कम वर्षा वाला) शुष्कतम क्षेत्र है और यह ठंडा मरुस्थल कहलाता है।
(A) पांगी
(B) केलांग
(C) स्पीति
(D) पूह
उत्तर:- स्पीति
4. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में उच्चतम वर्षा होती है?
(A) बिलासपुर
(B) काँगड़ा
(C) मंडी
(D) कुल्लू
उत्तर:- कांगड़ा
5. हिमाचल प्रदेश में कौन-से स्थल पर सबसे कम वर्षा होती है?
(A) स्पीति
(B) किन्नौर
(C) चम्बा
(D) सिरमौर
उत्तर:- स्पीति
6. शिमला में कौन-सा मौसम “दीर्घ राका मौसम” कहलाता है?
(A) पावस
(B) वसन्त
(C) ग्रीष्म
(D) शरद
उत्तर:- शरद
7. हि.प्र. को एग्रोक्लाइमेटिक जोन और फिजियोग्राफिक आधार पर कितने इकोलॉजिकल जोन में बाँटा जा सकता है?
(A) 7
(B) 5
(C) 8
(D) 4
उत्तर:- 7
8. पर्यटन मानचित्र पर हिमाचल प्रदेश को किस नाम से जाना जाता है?
(A) देवभूमि
(B) पुण्यभूमि
(C) तपोभूमि
(D) आर्षभूमि
उत्तर:- देवभूमि
9. काँगड़ा में भूकम्प किस वर्ष में आया था?
(A) 1705
(B) 1805
(C) 1905
(D) 1605
उत्तर:- 1905
10. हिमाचल प्रदेश में वर्षा का औसत क्या है?
(A) 900 मिमी
(B) 1200 मिमी
(C) 1400 मिमी
(D) 1600 मिमी
उत्तर:- 1600 मिमी
11. हिमाचल प्रदेश का सबसे सूखा स्थान (सबसे कम वर्षा वाला) कौन-सा है ?
(A) कुल्लू
(B) स्पीति
(C) ऊना
(D) मण्डी
उत्तर:- स्पीति
12. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?
(A) किन्नौर
(B) ऊना
(C) लाहौल स्पीति
(D) हमीरपुर
उत्तर:- लाहौल स्पीति
13. “धर्मशाला” में औसतन वार्षिक वर्षा कितनी होती है?
(A) 1600 मि.मी.
(B) 2500 मि.मी.
(C) 3400 मि.मी.
(D) 4500 मि.मी.
उत्तर:- 3400 मि.मी.
14. “स्पीति” में औसतन वार्षिक वर्षा कितनी होती है?
(A) 50 मि.मी.
(B) 500 मि.मी.
(C) 1600 मि.मी.
(D) 200 मि.मी.
उत्तर:- 50 मि.मी.
15. किस क्षेत्र में कम वर्षा होती है?
(A) मध्य हिमालय
(B) शिवालिक
(C) भीतरी हिमालय
(D) उच्चतर हिमालय
उत्तर:- उच्चतर हिमालय
16. काँगड़ा में तबाही करने वाला भूचाल कब आया ?
(A) 15 जुलाई, 1904
(B) 10 सितम्बर, 1905
(C) 4 अप्रैल, 1905
(D) 14 दिसम्बर, 1904
उत्तर:- 4 अप्रैल, 1905
17. हि.प्र. के शुष्क मिट्टी क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान नहीं आता है?
(A) शिमला
(B) लाहौल-स्पीति
(C) किनौर
(D) पांगी
उत्तर:- शिमला
18. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला आर्द्र समशीतोष्ण क्षेत्र में पाया जाता है?
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) कांगड़ा
(D) ऊना
उत्तर:- ऊना
19. शुष्क समशीतोष्ण जिले हैं-
(A) मण्डी, कुल्लू
(B) ऊना, बिलासपुर
(C) सोलन, शिमला
(D) किन्नौर, लाहौल स्पीति
उत्तर:- किन्नौर, लाहौल स्पीति
20. शिवालिक क्षेत्र में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) दानेदार मिट्टी
(D) पथरीली चिकनी एवं कीचड़ रूपी मिट्टी
उत्तर:- पथरीली चिकनी एवं कीचड़ रूपी मिट्टी
21. सांगला घाटी में अधिकतर साल में एक ही फसल होती है क्योंकि घाटी का वातावरण-
(A) शुष्क आर्द्र है।
(B) गर्म है।
(C) अति ठण्डा है।
(D) गर्म आर्द्र है।
उत्तर:- अति ठण्डा है।
22. हिमाचल प्रदेश का कौन-सा भू-क्षेत्र अल्पाइन क्षेत्र के नाम से भी चिह्नित है?
(A) कुल्लू घाटी
(B) द ग्रेटर हिमालय
(C) आंतरिक हिमालय
(D) मण्डी और कुल्लू
उत्तर:- द ग्रेटर हिमालय
23. लाहौल-स्पीति एवं किन्नौर का वातावरण किस श्रेणी का है?
(A) सूखा एवं गर्म
(B) अर्ध-ध्रुवीय
(C) अर्ध-मरुस्थलीय
(D) मानसूनी
उत्तर:- अर्ध-मरुस्थलीय
24. भीतरी हिमालय में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) काली मिट्टी
(B) रेतीली चिकनी
(C) लाल दानेदार
(D) गहरी चिकनी एवं काली भूरी
उत्तर:- गहरी चिकनी एवं काली भूरी
More Pages
HP GK Notes | Click Here |
HP Giriraj Current Affairs | Click Here |
Daily Himachal GK Topic Wise PDF | Click Here |
HP District Wise GK One Liner QnA | Click Here |
HP Govt Jobs | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Download HIM IQ Quiz App | Download Now |