HP GK MCQ Quiz: Rivers In Himachal Pradesh (Part-1); नमस्कार साथियों! यदि आप HPPSC, HPRCA या हिमाचल प्रदेश की अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं हिमाचल प्रदेश की नदियों, उनके स्रोतों और उनके जलाशयों पर आधारित एक महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट। इस सेट में शामिल सभी प्रश्न राज्य की भौगोलिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से विशेष रूप से चुने गए हैं, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं। यदि आप हिमाचल प्रदेश की नदियों और जल स्रोतों से जुड़े तथ्यों की गहन तैयारी करना चाहते हैं, तो यह MCQ क्विज़ आपके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
हम प्रतिदिन आप सभी के लिए ऐसे सामान्य ज्ञान आधारित क्विज़ और टेस्ट सेट लाते हैं, जो पूरी तरह से आगामी परीक्षाओं के पैटर्न को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते हैं। इस प्रैक्टिस सेट को हल करने से न केवल आपकी विषय पर पकड़ मजबूत होगी, बल्कि टाइम मैनेजमेंट, कमजोर क्षेत्रों की पहचान और परीक्षा पैटर्न की बेहतर समझ भी विकसित होगी।
परीक्षा में सफलता के लिए निरंतर अभ्यास आवश्यक है, इसलिए इस क्विज़ को अंत तक अवश्य हल करें। टेस्ट समाप्त होते ही आपको आपका परिणाम (Result) और सभी प्रश्नों के सही उत्तरों की विस्तृत व्याख्या (Explanation) तुरंत प्राप्त होगी, जिससे आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और जहां आवश्यकता हो, वहां सुधार भी कर सकते हैं।
HP Geography Practice Mock Test : Click Here
HP GK MCQ Quiz: Rivers In Himachal Pradesh (Part-1)
HP GK MCQ Quiz: Rivers In Himachal Pradesh (Part-1)
1. हिमाचल प्रदेश की कौन-सी प्रमुख नदी से काँगड़ा और कुल्लू घाटियाँ निर्मित हुई हैं?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) चिनाब
उत्तर:- ब्यास
2. इनमें से कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश में प्रवाहित नहीं होती हैं?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) झेलम
उत्तर:- झेलम
3. चिनाब नदी का उद्गम स्थल है :
(A) चम्बा घाटी
(B) धौलाधार
(C) रोहतांग दर्रा
(D) बारालाचा दर्रा
उत्तर:- बारालाचा दर्रा
4. एक लोकप्रिय हिमाचली मिथक के अनुसार वह स्थान जहाँ रुद्र अपनी आयुधशाला से विद्युत पृथ्वी पर प्रसारित करने के लिये प्रकट हुए थे, वह स्थान दो नदियों के संगम पर अवस्थित है। वे नदियाँ हैं :
(A) पार्वती और व्यास
(B) चन्द्रा और भागा
(C) स्पीति और भागा
(D) पार्वती और तांदी
उत्तर:- पार्वती और ब्यास
5. जनविश्वास के अनुसार शतुद्र नदी को मानसरोवर झील से हिमाचल प्रदेश में लाने का श्रेय किसे है?
(A) परशुराम
(B) बाणासुर
(C) जमदग्नि
(D) सहस्रबाहु
उत्तर:- बाणासुर
6. रावी नदी का वैदिक नाम क्या है?
(A) पुरुशनी
(B) चन्द्रभागा
(C) अर्जीकिया
(D) सतद्रू
उत्तर:- पुरुषनि
7. ‘बुद्धिल’ धारा का उद्गम होता है-
(A) बड़ा भंगाल से
(B) चंद्रताल से
(C) मणिमहेश से
(D) रेणुका से
उत्तर:- मणिमहेश से
8. चम्बा पत्तन पुल जो बिना स्तम्भों के होने के कारण हिमाचल प्रदेश में अपनी किस्म का पहला पुल है, किस नदी पर बना है?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) यमुना
(D) ब्यास
उत्तर:- ब्यास
9. निम्न में से कौन-सी ब्यास की सहायक नदी नहीं है?
(A) सुकेती
(B) बाणगंगा
(C) अली
(D) उहल
उत्तर:- अली
10. गिरी नदी किस चोटी से निकलती है?
(A) कुपर चोटी
(B) सोलांग चोटी
(C) हनुमान टिब्बा
(D) शिल्ला चोटी
उत्तर:- कूपर चोटी
11. सतलुज हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर प्रवेश करती है?
(A) शिपकी (किन्नौर)
(B) शिल्ला (किन्नौर)
(C) पूह (किन्नौर)
(D) टापरी (किन्नौर)
उत्तर:- शिपकी (किन्नौर)
12. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) सतलुज मानसरोवर झील (तिब्बत) से निकलती है।
(B) ब्यास रोहतांग दर्रा के पास ब्यास कुण्ड से निकलती है।
(C) रावी काँगड़ा में बड़ा-भंगाल से निकलती है।
(D) यमुना पूह (किन्नौर) से निकलती है।
उत्तर:- यमुना पूह (किन्नौर) से निकलती है।
13. किस नदी का संस्कृत नाम ‘विपाशा’ है?
(A) सतलुज
(B) रावी
(C) व्यास
(D) यमुना
उत्तर:- व्यास
14. ब्यास नदी का वैदिक नाम क्या था?
(A) पुरूष्णी
(B) शतुद्री
(C) अर्जिकीया
(D) कालिंदी
उत्तर:- अर्जिकीया
15. चम्बा किस नदी के दायें किनारे अवस्थित है-
(A) ब्यास
(B) रावी
(C) सतलुज
(D) चन्द्रभागा
उत्तर:- रावी
16. यमुना नदी का वैदिक नाम क्या है?
(A) अर्जिकीया
(B) अस्किनी
(C) कालिंदी
(D) परुष्णी
उत्तर:- कालिंदी
17. पौंटा साहिब गुरुद्वारा किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) यमुना
(B) सतलुज
(C) व्यास
(D) रावी
उत्तर:- यमुना
18. रावी नदी कहाँ से निकलती है?
(A) बारालाचा
(B) बड़ा बंगाल
(C) मणिकर्ण
(D) शिवालिक
उत्तर:- बड़ा बंगाल
19. हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) चिनाब
(D) रावी
उत्तर:- सतलुज
20. कौन-सा खड्ड काँगड़ा किले से होकर बहता है?
(A) पार्वती
(B) चन्द्रा
(C) गिरि गंगा
(D) बाण गंगा
उत्तर:- बाण गंगा
More Pages
HP GK Notes | Click Here |
HP Giriraj Current Affairs | Click Here |
Daily Himachal GK Topic Wise PDF | Click Here |
HP District Wise GK One Liner QnA | Click Here |
HP Govt Jobs | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Download HIM IQ Quiz App | Download Now |