WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel (19k+) Join Now

Daily Current Affairs 06 February 2024

Daily Current Affairs 06 February 2024 : करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2024 के साथ, HPPSC, Allied Services, HAS, All HP State Exams, UPSC ,IAS , HPPCS, BANKING, SSC और BPSC , RRB, Patwari, Clerk और अन्य परिक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रहे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो 12th पास कर चुके हैं और विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं।

नीचे आप 06 February Current Affairs Hindi, में प्राप्त कर सकते हैं। भारत में आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। 

इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको 06 February 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, स्पोर्ट्स, राजनीतिक, गवर्नमेंट जॉब तथा नई – नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Daily Current Affairs 06 February 2024

Q.1. हाल ही में किस देश की आर्मी ‘टेक्सटाइल बिजनेस’ शुरू करेगी ?
a) अफगानिस्तान
b) नेपाल
c) पाकिस्तान
d) श्रीलंका

Ans. नेपाल

Q.2. हाल ही में 2024 पेरिस ओलंपिक’ के लिए मशाल वाहक के रूप में किसका चयन किया गया है ?
a) दीपक दहिया
b) पारुल चौधरी
c) अभिनव बिंद्रा
d) आर प्रज्ञानंद

Ans. अभिनव बिंद्रा

Q.3. हाल ही में UPI शुरू करने वाला पहला यूरोपीय देश कौनसा बना है?
a) कनाडा
b) फ्रांस
c) अमेरिका
d) सिंगापुर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel (19k+) Join Now

Ans. फ्रांस

Q.4. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) पंजाब
d) गुजरात

Ans. पंजाब

Q.5. हाल ही में नवारें स्कॉट मोमाडे का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a) अभिनेता
b) कवि
c) भाषा विद
d) गायक

Ans. कवि

Q.6. हाल ही में किसने ‘सीमा पार न्याय चुनौतियों पर CLEA सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है ?
a) नरेंद्र मोदी
b) नितिन गडकरी
c) द्रौपदी मुर्मू
d) राजनाथ सिंह

Ans. नरेंद्र मोदी

Q.7. हाल ही में किस राजनेता को ‘भारत रत्न’ से सम्मनित किया जाएगा ?
a) प्रिताभा सिंह पाटिल
b) कृष्ण कांत
c) लालकृष्ण अडवाणी
d) वेंकैया नायडू

Ans. लालकृष्ण अडवाणी

Q.8. हाल ही में कहाँ ‘क्षेत्रीय किसान मेला’ का आयोजन किया गया है ?
a) दिल्ली
b) वाराणसी
c) लखनऊ
d ) बंगलौर

Ans. वाराणसी

Q.9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘डिजिटल डिटॉक्स’ पहल शुरू की है?
a) आंध्र प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) कर्नाटक
d) गुजरात

Ans. कर्नाटक

Q.10. हाल ही में RBI की घोषणा के अनुसार कितने प्रतिशत 2000 के नोट सफलतापूर्वक प्रचलन से वापस आ गये हैं?
a) 78.40%
b) 97.50%
c) 92.90%
) 87.90%

Ans. 97.50%

Q.11. हाल ही में संपन्न खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है?
a) महाराष्ट्र
b) अरुणाचल प्रदेश
c ) गुजरात
d) आंध्र प्रदेश

Ans. महाराष्ट्र

Q.12. हाल ही में कौन ‘वित्त मंत्रालय’ में मुख्य सलाहकार बने हैं ?
a) सतीश सक्सेना
b) अनिल पाठक
c) पवन कुमार
d) दीपा दास

Ans. पवन कुमार

Q.13. हाल ही में उत्तराखंड यूनीफॉर्म सिविल कोड कमिटी के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
a) करुण नायर
b) रंजना प्रकाश देसाई
c) जसपाल भट्टी
d) अमित राज ठाकरे

Ans. रंजना प्रकाश देसाई

Q.14. हाल ही में कौन boAt के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं?
a) रणवीर सिंह
b) रशमिका मंधना
c) शिल्पा शेट्टी
d) सलमान खान

Ans. रणवीर सिंह

Q.15. हाल ही में ‘थानथई पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य’ किस राज्य का 18वां वन्यजीव अभ्यारण्य बना है ?
a) असम
b) झारखण्ड
c) तमिलनाडु
d) बिहार

Ans. तमिलनाडु

Read More : Daily HP Current Affairs 06 February 2024

हर रोज HP GK, HP Current Affairs, Latest HP Govt Jobs 2024 की Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel को Join करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top