WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel (19k+) Join Now

Daily Current Affairs 7 March 2024

Daily Current Affairs 7 March 2024 : करंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करंट अफेयर्स 2024 के साथ, HPPSC, Allied Services, HAS, All HP State Exams, UPSC ,IAS , HPPCS, BANKING, SSC और BPSC , RRB, Patwari, Clerk और अन्य परिक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रहे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो 12th पास कर चुके हैं और विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं।

नीचे आप Daily Current Affairs 7 March 2024, में प्राप्त कर सकते हैं। भारत में आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। 

इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Daily Current Affairs 7 March 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, स्पोर्ट्स, राजनीतिक, गवर्नमेंट जॉब तथा नई – नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Daily Current Affairs 7 March 2024
Daily Current Affairs 7 March 2024

Daily Current Affairs 7 March 2024

1. भारत का पहला ‘राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र’ हाल ही में कहाँ स्थापित किया गया है?
A. पटना
B. कोलकाता
C. लखनऊ
D. वाराणसी

Ans : पटना

2. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यसभा के लिये प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों को उनकी विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुना जाता है?
A. अनुच्छेद 79
B. अनुच्छेद 80
C. अनुच्छेद 81
D. अनुच्छेद 83

Ans : अनुच्छेद 80

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel (19k+) Join Now

3. हाल ही में प्रधानमंत्री ने विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसका लक्ष्य आगामी 5 वर्षों में कितने लाख टन भंडारण क्षमता स्थापित करना है?
A. 500 लाख टन
B. 600 लाख टन
C. 700 लाख टन
D. 800 लाख टन

Ans : 700 लाख टन

4. हाल ही में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) ने देश में भूजल के संदूषण पर चिंता प्रकट की है। NGT की स्थापना कब की गई थी?
A. वर्ष 2010 में
B. वर्ष 2011 में
C. वर्ष 2012 में
D. वर्ष 2013 में

Ans : वर्ष 2010 में

5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के ‘भारत चावल’ के विकल्प के रूप में ‘के-राइस’ पेश करने के अपने प्रस्ताव की घोषणा की है?
A. केरल
B. कर्नाटक
C. आंध्र प्रदेश
D. ओडिशा

Ans : केरल

6. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स हाल ही में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, सेंसेक्स की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
A. वर्ष 1986 में
B. वर्ष 1990 में
C. वर्ष 1995 में
D. वर्ष 2000 में

Ans : वर्ष 1986 में

7. हाल ही में _की पारंपरिक हस्तशिल्प कला, तारकशी यानी “सिल्वर फिलिग्री” को GI Tag प्राप्त हुआ है।
A. ओडिशा
B. छतीसगढ़
C. झारखण्ड
D. सिक्किम

Ans : ओडिशा

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में __ के कलपक्कम में भारत के पहले स्वदेशी फास्ट ब्रीडर रिएक्टर की शुरुआत की।
A. तेलंगाना
B. केरल
C. पंजाब
D. तमिलनाडु

Ans : तमिलनाडु

9. भारत और किस देश के मध्य वित्तीय सहयोग बढ़ावा देने हेतु जल्द ही डिजिटल भुगतान का उद्घाटन किया जाएगा?
A. भूटान
B. श्रीलंका
C. नेपाल
D. बांग्लादेश

Ans : नेपाल

10. हाल ही में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड, हिसार, हरियाणा में स्टेनलेस स्टील क्षेत्र में भारत के ‘पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट’ का उद्घाटन किसने किया है?
A. द्रौपदी मुर्मु
B. नरेंद्र मोदी
C. अमित शाह
D. ज्योतिरादित्य सिंधिया

Ans : ज्योतिरादित्य सिंधिया

11. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2024 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.1 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है?
A. 6.2%
B. 6.5%
C.6.8%
D. 7.5%

Ans : 6.8%

12. रूस ने हाल ही में इमेजिंग उपग्रह ‘पार्स–1′ को अंतरिक्ष में लॉन्च किया है। यह किस देश का उपग्रह है?
A. पकिस्तान
B. ईरान
C. यूएई
D. भारत

Ans : ईरान

13. प्रत्येक वर्ष किस दिन “अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण एवं अप्रसार जागरूकता दिवस” मनाया जाता है?
A. 05 मार्च
B. 06 मार्च
C. 07 मार्च
D. 08 मार्च

Ans : 05 मार्च

14. एशियन रिवर राफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A. अयोध्या
B. शिमला
C. देहरादून
D. दिसपुर

Ans : शिमला

15. हाल ही स्थापित “आईएनएस जटायु” कवरत्ती में भारत का _नेवी बेस होगा।
A. पहला
B. दूसरा
C. तीसरा
D. चौथा

Ans : दूसरा

Read More : Daily HP Current Affairs 7 March 2024

हर रोज HP GK, HP Current Affairs, Latest HP Govt Jobs 2024 की Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel को Join करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top