Daily Himachal GK Ticker
🚀 Welcome to DailyHimachalGK.Com - Himachal's No.1 Educational Portal |HP GK |HP Current Affairs |HP Govt Jobs |HP Giriraj Current Affairs |HP Geography MCQ Quiz |HP GK One Liner |HP GK PDF |HPPSC |HPRCA |HP Patwari |HP TET |JBT Commission |Notifications |All Govt Jobs |
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HP Pre-Primary Aaya/Helper Result 2025 (6202 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू), Interview Schedule Many More..

HP Pre-Primary Aaya/Helper Recruitment 2025 : हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के प्री-प्राइमरी स्कूलों (Nursery और KG Classes) में बच्चों की देखभाल और सुविधा के लिए लंबे समय से लंबित आया (Aaya) के 6202 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्तियां पार्ट टाइम आधार (Part-Time Basis) पर होंगी।

इन पदों की भर्ती अब हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन (HP State Electronics Corporation) के माध्यम से की जाएगी। निगम द्वारा जिला स्तर पर निजी कंपनियों का चयन कर लिया गया है, जो स्थानीय स्तर पर आया की नियुक्ति करेंगी और कर रही है।

HP Pre-Primary Aaya/Helper Result 2025

भर्ती संगठनहिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन
पद का नामआया (Aaya)
कुल पदों की संख्या6202
मानदेय₹4,075/-
नियुक्ति का प्रकारपार्ट टाइम आधार पर
कार्यक्षेत्रसभी प्री-प्राइमरी स्कूल (नर्सरी और केजी कक्षाएं)
केटेगरीRecruitment/Result
Download ListClick Here
इस भर्ती से संबंधित हर एक जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel को follow करें !!यहाँ क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार का 12वीं पास (10+2) होना अनिवार्य है।

केवल महिलाएं कर पाएंगी आवेदन

इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगी। सरकार का कहना है कि इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिलेगा और बच्चों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित होगी।

मानदेय (Salary)

  • चयनित आया को हर माह ₹4,075/- (फिक्स्ड मानदेय) प्रदान किया जाएगा।

कार्य (Job Role)

  • नर्सरी और केजी के छोटे बच्चों की देखभाल करना
  • स्कूल परिसर की साफ-सफाई का ध्यान रखना
  • बच्चों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना
  • प्री-प्राइमरी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुनिश्चित करना

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. जिला स्तर पर निजी कंपनियों द्वारा योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
  2. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कंपनियां स्थानीय महिलाओं को प्राथमिकता देंगी।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • इससे पहले ये भर्ती नाइलेट (NIELIT) के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन को दी गई है।
  • यह कदम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के तहत प्री-प्राइमरी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में अहम साबित होगा।

प्रशिक्षकों की भर्ती से जुड़ी खबर

  • प्री प्राइमरी स्कूलों में 6200 प्रशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए आए सभी आवेदकों के नाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
  • हाल ही में जिला स्तर पर इनका साक्षात्कार (Interview) पूरा हो चुका है।
  • इसी सप्ताह के अंत तक चयनित प्रशिक्षकों की सूची जारी करने का लक्ष्य है।
  • चयन सूची को शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा और सरकार की मंजूरी के बाद प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

Source: AU

More Pages

HP GK NotesClick Here
HP Giriraj Current AffairsClick Here
Daily Himachal GK Topic Wise PDFClick Here
HP District Wise GK One Liner QnAClick Here
HP Govt JobsClick Here

Dailyhimachalgk.com provides timely updates on Himachal Pradesh Government Jobs and job opportunities across India. We offer free resources, including HP GK, HP Govt Jobs, HP Exam Previous Year Question Papers, General Knowledge, Current Affairs etc. Join our social media groups for more updates and support in your government job preparation.

WhatsApp
error: Content is protected !!