WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Daily Current Affairs 4 March 2024

Daily Current Affairs 4 March 2024 : करंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करंट अफेयर्स 2024 के साथ, HPPSC, Allied Services, HAS, All HP State Exams, UPSC ,IAS , HPPCS, BANKING, SSC और BPSC , RRB, Patwari, Clerk और अन्य परिक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रहे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो 12th पास कर चुके हैं और विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं।

नीचे आप Daily Current Affairs 4 March 2024, में प्राप्त कर सकते हैं। भारत में आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। 

इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Daily Current Affairs 4 March 2024 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के इस लेख के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, स्पोर्ट्स, राजनीतिक, गवर्नमेंट जॉब तथा नई – नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Daily Current Affairs 4 March 2024
Daily Current Affairs 4 March 2024

Daily Current Affairs 4 March 2024

1. सरकारी नौकरियों के लिए किस राज्य सरकार के दो बच्चों के पात्रता मानक को सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में मंजूरी दे दी है?
A. उत्तर प्रदेश
B. मध्य प्रदेश
C. हरियाणा
D. राजस्थान

2. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(NSG), जिसे आमतौर पर “ब्लैक कैट्स” के नाम से जाना जाता है, किसके अंतर्गत भारत की एक आतंकवाद-विरोधी इकाई है?
A. प्रधानमन्त्री कार्यालय
B. गृह मंत्रालय
C. रक्षा मंत्रालय
D. वित्त मंत्रालय

3. हाल ही में किस संगठन ने ‘वेरी शॉर्ट-रेंज एयर डिफेन्स सिस्टम’ (VSHORADS) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
A. DRDO
B. BRO
C. ISRO
D. इनमें से कोई नहीं

4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना’ का अनावरण किया है?
A. असम
B. नागालैंड
C. मणिपुर
D. ओडिशा

5. हाल ही में किस बैंक ने ग्राहकों के लिए ‘स्मार्ट चॉइस गोल्ड लोन’ शुरू करने की घोषणा की है?
A. फिनो बैंक
B. कोटक महिंद्रा बैंक
C. यूनियन बैंक
D. एक्सिस बैंक

6. हाल ही में समाचारों में देखी गई ‘जूस जैकिंग’ क्या है?
A. साइबर हमला
B. ड्रग्स
C. क्षुद्रग्रह
D. आक्रामक खरपतवार

7. हाल ही में किस देश की संघीय संसद ने ‘पारिस्थितिकी संहार’ को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अपराध के रूप में मान्यता प्रदान की है, जिसके कारण यह यूरोपीय महाद्वीप का पहला देश बन गया है?
A. ब्रिटेन
B. फ़्रांस
C.बेल्जियम
D. जर्मनी

8. हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय ने अलायंस फॉर ग्लोबल गुड – जेंडर इक्विटी एंड इक्वलिटी के लिये लोगो और वेबसाइट लॉन्च की?
A. वित्त मंत्रालय
B. गृह मंत्रालय
C महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
D. सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय

9. पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने _ में अंतर्देशीय जहाज़ों के लिये हरित नौका दिशा-निर्देशों का अनावरण किया।
A. जनवरी 2022
B. जनवरी 2023
C. जनवरी 2024
D. इनमे से कोई नहीं

10. भारतीय निर्वाचन आयोग के ‘टर्नआउट कार्यान्वयन योजना’ (TIP) का लक्ष्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर कितना प्रतिशत तक ले जाना है?
A. 60%
B. 70%
C. 80%
D. 100%

11. किस राज्य में, वर्ष 2024 का पहला जल्लीकट्टू 6 जनवरी को पुदुक्कोट्टई जिले के थचानकुरिची गांव में आयोजित किया गया था?
A. केरल
B. कर्नाटक
C.तमिलनाडु
D. तेलंगाना

12. हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार पर चिंता प्रकट की है। कौन-सा अनुच्छेद इस अधिकार की रक्षा करता है?
A. अनुच्छेद 19
B. अनुच्छेद 20
C. अनुच्छेद 21
D. अनुच्छेद 22

13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने राज्य के प्रत्येक तहसील में फायर स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है?
A. उत्तर प्रदेश
B. राजस्थान
C. हरियाणा
D. बिहार

14. भारत में प्रतिवर्ष _ को कार्यस्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ मनाया जाता है।
A. 01 मार्च
B. 02 मार्च
C. 03 मार्च
D. 04 मार्च

15. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया?
A. अबू धाबी
B. नई दिल्ली
C. रियाद
D. तेहरान

Read More : Daily HP Current Affairs 4 March 2024

हर रोज HP GK, HP Current Affairs, Latest HP Govt Jobs 2024 की Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel को Join करें

Dailyhimachalgk.com provides timely updates on Himachal Pradesh Government Jobs and job opportunities across India. We offer free resources, including HP GK, HP Govt Jobs, HP Exam Previous Year Question Papers, General Knowledge, Current Affairs etc. Join our social media groups for more updates and support in your government job preparation.

Leave a Comment

error: Content is protected !!