WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HP Giriraj Current Affairs 4 to 10 June 2025

HP Giriraj Current Affairs 4 to 10 June 2025 : Hello, Friends In this post, we will discuss the HP Giriraj Current Affairs 4 to 10 June 2025 covering important updates from Giriraj News Paper.

HP Giriraj Current Affairs 4 to 10 June 2025 will be highly beneficial for candidates preparing for various HP government exams such as HPPSC, HPSSC, HP Police, HP Patwari, HP Police Constable, HAS, HPAS, Allied Services Exams, HP TET, and more. Staying updated with these current affairs will help candidates enhance their general awareness and exam preparation effectively.

Himachal Giriraj Current Affairs 2025 Overview

Post NameHP Giriraj Current Affairs
Date4 to 10 June 2025
Total Questions24
CategoryHP Giriraj Current Affairs
LanguageHindi
Join Whatsapp ChannelClick Here
Latest HP Govt JobsClick Here
Himachal Giriraj Newspaper

HP Giriraj Current Affairs 4 to 10 June 2025

1. हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र को कितने करोड़ रुपए की 19 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए?
A) 77 करोड़
B) 78 करोड़
C) 78.47 करोड़
D) 80 करोड़

उतर:- 78.47 करोड़

2.  हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) जतिन ठाकुर
B) महेश भट्ट
C) राजीव कुमार
D) महावीर सिंह

उतर:- महावीर सिंह

3. हिमाचल प्रदेश ने राज्य में ______ क्षमता तक की पीईटी ( पॉलीथिन टेरेफेथलेट) पानी की बोतलों के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
A) 400ml
B) 500ml
C) 1000ml
D) 2000ml

उतर:- 500ml

4. माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली हिमाचल की पहली दृष्टिबाधित महिला कौन है?
A) रमित नेगी
B) छोंजिन अंगमो
C) शबनम
D) इनमें से कोई नहीं

उतर:- छोंजिन अंगमो

5. श्रीखंड महादेव यात्रा आमतौर पर किस महीने में शुरू होती है?
A) जून
B) जुलाई
C) अगस्त
D) जनवरी

उतर:- जुलाई

6. वर्ष 2025 में हिमाचल प्रदेश से भारतीय सेवा के किस जवान को मरणोपरांत कीर्ति चक्कर मिला?
A) लायक राम सिंह
B) नायक दिलवर खान
C) शेर सिंह धीमान
D) इनमें से कोई नहीं

उतर:- नायक दिलवर खान

7. हिमाचल से डब्ल्यूएफएफ सार्क अंतरराष्ट्रीय प्रो- एमएम चैंपियनशिप 2025 की एशिया आकर्षण मॉडल श्रेणी में प्रथम स्थान किसने प्राप्त किया?
A) स्मृति
B) ज्योति
C) दीक्षा
D) नेहा

उतर:- दीक्षा

8. 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल के किस धावक ने 5000 और 10000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते?
A) सावन बरवाल
B) रजत धीमान
C) साहिल कटोच
D) अर्णव वर्मा

उतर:- सावन बरवाल

9. आगामी कबड्डी विश्व कप के राष्ट्रीय शिविर में किस हिमाचली खिलाड़ी का चयन हुआ?
A) शिल्पा
B) मधुबाला
C) मनीषा
D) चंपा ठाकुर

उतर:- चंपा ठाकुर

10. नायक दिलबर खान को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है वह हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित है?
A) शिमला
B) ऊना
C) चंबा
D) कुल्लू

उतर:- ऊना

11. वर्ष 1962,1965, 1971, कारगिल तथा ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस, वीरता तथा बलिदान प्रदर्शित करने के लिए वीरता सामान से अलंकृत वीर सैनिकों तथा शहीदों के परिजनों के सम्मान में “जय हिंद सभा” कार्यक्रम का आयोजन हाल ही में कहां किया गया था?
A) कुल्लू
B) शिमला
C) ऊना
D) कांगड़ा

उत्तर:- शिमला

12. हाल ही में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू “सरकार गांव के द्वारा” कार्यक्रम के तहत कुल्लू जिला के किस गांव में आयोजित किया गया?
A) मलाणा गांव
B) शरची गांव
C) पीनी गांव
D) पारली गांव

उत्तर:- शरची गांव

13. हिमाचल प्रदेश में “खूंभ विकास योजना” के तहत कितने प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है?
A) 25 %
B) 30%
C) 40%
D) 50%

उत्तर:- 30 %

14. हाल ही में किसने अंतराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2025 का शुभारंभ किया ?
A) राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल
B) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
C) उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

HP Giriraj General Knowledge Questions

1. वर्ष 2025 में हिमाचल प्रदेश से भारतीय सेना के किस जवान को मरणोपरांत कीर्ति चक्र मिला ?
उत्तर:- नायक दिलवर खान

2. माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली हिमाचल की पहली दृष्टिबाधित महिला कौन है ?
उत्तर:- छोंजिन अंगमो

3. हिमाचल से डब्ल्यूएफएफ सार्क अंतरराष्ट्रीय प्रो-एएम चैम्पियनशिप 2025 की एशिया आकर्षण मॉडल श्रेणी में प्रथम स्थान किसने प्राप्त किया ?
उत्तर:- दीक्षा

4. 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल के किस धावक ने 5000 और 10000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक किसने जीते ?
उत्तर:- सावन बरवाल

5. आगामी कबड्डी विश्व कप के राष्ट्रीय शिविर में किस हिमाचली खिलाड़ी का चयन हुआ ?
उत्तर:- चंपा ठाकुर

6. मोनाको ग्रां पी की फॉर्मूला 2 स्प्रिंट रेस किसने जीती ?
उत्तर:- कुश मैनी

7. किस भारतीय लेखिका ने अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 हासिल किया ?
उत्तर:- बानू मुश्ताक

8. 78 वें कान फिल्मोत्सव में ‘पाल्मा डोर’ पुरस्कार किस फिल्म को प्राप्त हुआ ?
उत्तर:- इट वॉज जस्ट ऐन एक्सीडेंट

9. विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया ?
उत्तर:- मुम्बई

10. टेनिस में जिनेवा ओपन 2025 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता ?
उत्तर:- नोवाक जोकोविच

11. कौन सा देश आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 54वां देश बना ?
उत्तर:- बांग्लादेश

12. अमेरिका द्वारा घोषित ‘गोल्ड कार्ड वीजा’ के लिए कितना भुगतान निर्धारित है ?
उत्तर:- पांच मिलियन अमेरिकी डॉलर

13. जी.एस.टी. किस प्रकार का कर है?
उत्तर:- गंतव्य-आधारित उपभोग कर

14. किस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन सुरक्षा बल गठित किया गया ?
उत्तर:- महाराष्ट्र

15. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर:- पांच जून

Dailyhimachalgk.com provides timely updates on Himachal Pradesh Government Jobs and job opportunities across India. We offer free resources, including HP GK, HP Govt Jobs, HP Exam Previous Year Question Papers, General Knowledge, Current Affairs etc. Join our social media groups for more updates and support in your government job preparation.

error: Content is protected !!